6-घास लेने जंगल गई दो महिलाओं पर गुलदार ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल
जिले के प्रतापनगर विधानसभा के कुड़ी गांव (Tehri Pratapnagar Kudi Village) में जंगल घास लेने गई दो महिलाओं पर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर घायल कर दिया. वहीं घास लेने गई अन्य महिलाओं के शोर करने पर गुलदार झाड़ियों की ओर भाग गया. ग्रामीणों ने दोनों घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव (Tehri Community Health Center Lambgaon) में भर्ती किया है, जहां दोनों का उपचार चल रहा है.
7-नकली सोने की घड़ी देकर ले उड़े लाखों की नगदी और सोने के जेवरात, तलाश में जुटी पुलिस
ज्वालापुर कोतवाली (Haridwar Jwalapur Kotwali) क्षेत्र में जहां पुलिस आए दिन वारदातों का खुलासा कर रही है, वहीं अपराधी एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में ही टप्पेबाजी का सामने आया है. जहां टप्पेबाजों ने सोने की घड़ी बताकर नकली घड़ी दो लोगों को दे दी (fraud in selling fake gold watch) और इसके बदले में लाखों रुपए की नकदी और सोने के जेवरात ले उड़े. अब पीड़ितों ने इस मामले में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को तहरीर दी है.
8-उत्तराखंड में आज फिर बरस सकते हैं बदरा, रहिए अलर्ट
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से जमकर बरस रहे बदरा की रफ्तार 48 घंटे थमने के बाद फिर तेज हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक (Uttarakhand Meteorological Department) आज पर्वतीय और मैदानी इलाकों के कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है. इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार के भी आसार हैं. बीते कुछ दिनों में उत्तराखंड में आसमानी कहर (Disaster rain in Uttarakhand) देखने को मिला है. इस कारण गढ़वाल मंडल के देहरादून, चमोली, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल जिला (Disaster in Garhwal division due to rain) प्रभावित हुआ है.
9-रुड़की पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3 फरार
हरिद्वार के रुड़की विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर थाना पुलिस ने चानचक गांव में छापेमारी (Raids in Chanchak village) कर खेत में गोकशी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार (Two accused arrested with banned meat) किया है. जबकि, पुलिस को देख तीन आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस टीम ने मौके से 110 किलो प्रतिबंधित मांस और कुछ औजार बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
10-साइबर ठग ने दमकल कर्मी की उड़ाई गाढ़ी कमाई, लगाया 1 लाख 70 हजार की चपत
नैनीताल के रामनगर में साइबर ठग ने अग्निशमन विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी के खाते से उसकी गाढ़ी कमाई (cyber fraud from fire brigade EMPLOYEE) पर हाथ साफ कर दिया. साइबर ठग ने अग्निशमन कर्मचारी के खाते से एक लाख सत्तर हजार की रकम साफ कर दी. कर्मचारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.