उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें - देहरादून के लालतप्पड़ में तीन शव मिलने से हड़कंप

देहरादून के लालतप्पड़ में तीन शव मिलने से हड़कंप. असम के डीजीपी ने कहा अलकायदा के लिए हो रहा मदरसों का इस्तेमाल. SDM और NSUI नेता की झड़प में नया ट्विस्ट. डोईवाला चौक पर लगेगी शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की प्रतिमा. घास लेने जंगल गई दो महिलाओं पर गुलदार ने किया हमला. नकली सोने की घड़ी देकर ले उड़े लाखों की नकदी और सोने के जेवरात. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 26, 2022, 10:59 AM IST

1-देहरादून के लालतप्पड़ में तीन शव मिलने से हड़कंप, पशुलोग बैराज में भी दिखी एक डेड बॉडी

लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र में नदी के पास तीन शव मिलने से हड़कंप मचा है. पशुलोक बैराज पर भी एक शव दिखाई दिया है. सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार वाहिनी मुख्यालय, जौलीग्रांट से अलर्ट टीम, हेडकॉन्स्टेबल त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में लालतप्पड़ व पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम, घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.

2-असम के डीजीपी ने कहा, अलकायदा के लिए हो रहा मदरसों का इस्तेमाल

असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने गुरुवार को कहा कि राज्य पुलिस राज्य में कट्टरवाद विरोधी उपायों को लागू कर रही है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई राज्य में आतंकवादी समूहों के बढ़ते प्रसार को ध्यान में रख कर की जा रही है. डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि हाल ही में अलकायदा और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से जुड़े 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. असम के गोलपारा जिले में गुरुवार को अलकायदा और अंसारुल्लाह बांग्ला जैसे आतंकी संगठन से जुड़े एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

3-SDM और NSUI नेता की झड़प में नया ट्विस्ट, तहसील कर्मियों ने दिया कार्य बहिष्कार का अल्टीमेटम

एसडीएम पौड़ी आकाश जोशी (Pauri SDM Akash Joshi) व यूथ कांग्रेस नेता नितिन बिष्ट (Pauri Youth Congress leader Nitin Bisht) के बीच हुआ विवाद पर अब तहसील कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को कार्य बहिष्कार का अल्टीमेटम दिया है. कर्मचारियों ने डीएम विजय कुमार जोगदंडे (Pauri DM Vijay Kumar Jogdande) से मुलाकात कर इस मामले के आरोपी नितिन बिष्ट की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई है. तहसील कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को 2 दिन का समय दिया है. कहा कि यूथ कांग्रेस नेता व उसके साथियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो तहसील के सभी अधिकारी व कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे.

4-डोईवाला चौक पर लगेगी शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की प्रतिमा, INA के थे पहले गोरखा सैनिक

देहरादून के डोईवाला चौक (Dehradun Doiwala Chowk) की तस्वीर बदलने जा रही है. चौक पर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की घोड़े पर सवार प्रतिमा (Statue of Martyr Major Durga Malla) लगाई जाएगी. साथ ही 100 फीट ऊंचा तिरंगा भी लहराता (Tricolor will be hoisted at Doiwala Chowk) नजर आएगा. गुरुवार को डोईवाला चौक के सौंदर्यीकरण के लिए शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने भूमि पूजन व शिलान्यास किया. मंत्री अग्रवाल ने कहा कि शहीद मेजर दुर्गा मल्ल आजाद हिंद फौज (Indian National Army) के प्रथम गोरखा सैनिक थे. उन्होंने लड़ाई लड़ते देश के लिए बलिदान दे दिया था.

5-पीएम मोदी ने कहा, इस दशक के अंत तक 6जी लॉन्च करने की तैयारी

देश में 5 जी सेवाओं की शुरुआत से कुछ हफ्ते पहले, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि सरकार इस दशक के अंत तक 6 जी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 के ग्रैंड फिनाले में अपने संबोधन के दौरान यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि युवा कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्र में ड्रोन तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नए समाधानों पर काम कर सकते हैं. हम इस दशक के अंत तक 6G लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. सरकार गेमिंग और मनोरंजन में भारतीय प्रयासों को प्रोत्साहित कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से सरकार निवेश कर रही है सभी युवाओं को लाभ उठाना चाहिए.

6-घास लेने जंगल गई दो महिलाओं पर गुलदार ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल

जिले के प्रतापनगर विधानसभा के कुड़ी गांव (Tehri Pratapnagar Kudi Village) में जंगल घास लेने गई दो महिलाओं पर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर घायल कर दिया. वहीं घास लेने गई अन्य महिलाओं के शोर करने पर गुलदार झाड़ियों की ओर भाग गया. ग्रामीणों ने दोनों घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव (Tehri Community Health Center Lambgaon) में भर्ती किया है, जहां दोनों का उपचार चल रहा है.

7-नकली सोने की घड़ी देकर ले उड़े लाखों की नगदी और सोने के जेवरात, तलाश में जुटी पुलिस

ज्वालापुर कोतवाली (Haridwar Jwalapur Kotwali) क्षेत्र में जहां पुलिस आए दिन वारदातों का खुलासा कर रही है, वहीं अपराधी एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में ही टप्पेबाजी का सामने आया है. जहां टप्पेबाजों ने सोने की घड़ी बताकर नकली घड़ी दो लोगों को दे दी (fraud in selling fake gold watch) और इसके बदले में लाखों रुपए की नकदी और सोने के जेवरात ले उड़े. अब पीड़ितों ने इस मामले में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को तहरीर दी है.

8-उत्तराखंड में आज फिर बरस सकते हैं बदरा, रहिए अलर्ट

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से जमकर बरस रहे बदरा की रफ्तार 48 घंटे थमने के बाद फिर तेज हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक (Uttarakhand Meteorological Department) आज पर्वतीय और मैदानी इलाकों के कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है. इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार के भी आसार हैं. बीते कुछ दिनों में उत्तराखंड में आसमानी कहर (Disaster rain in Uttarakhand) देखने को मिला है. इस कारण गढ़वाल मंडल के देहरादून, चमोली, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल जिला (Disaster in Garhwal division due to rain) प्रभावित हुआ है.

9-रुड़की पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3 फरार

हरिद्वार के रुड़की विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर थाना पुलिस ने चानचक गांव में छापेमारी (Raids in Chanchak village) कर खेत में गोकशी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार (Two accused arrested with banned meat) किया है. जबकि, पुलिस को देख तीन आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस टीम ने मौके से 110 किलो प्रतिबंधित मांस और कुछ औजार बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

10-साइबर ठग ने दमकल कर्मी की उड़ाई गाढ़ी कमाई, लगाया 1 लाख 70 हजार की चपत

नैनीताल के रामनगर में साइबर ठग ने अग्निशमन विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी के खाते से उसकी गाढ़ी कमाई (cyber fraud from fire brigade EMPLOYEE) पर हाथ साफ कर दिया. साइबर ठग ने अग्निशमन कर्मचारी के खाते से एक लाख सत्तर हजार की रकम साफ कर दी. कर्मचारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details