उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें - Uttarakhand top ten news at 11am

गाजियाबाद से घूमने आए पर्यटक की कोटाबाग में हार्ट अटैक से मौत. कहर बरपाने के बाद भी उत्तराखंड में थमी नहीं बारिश. तिरपाल से हो रही है गर्जिया माता मंदिर की सुरक्षा. शराब की दुकान पर रिवॉल्वर के साथ टशन में किया फोटो शूट. रुद्रप्रयाग में ट्रिपल राइडिंग कर रहे दो सवार हादसे में घायल. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की सुबह की खबरें.

By

Published : Aug 22, 2022, 10:59 AM IST

1-गाजियाबाद से घूमने आए पर्यटक की कोटाबाग में हार्ट अटैक से मौत

कोटाबाग के एक निजी रिसॉर्ट में एक सैलानी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ऋषभ जोशी ने बताया कि विपिन शर्मा के अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उनकी हृदय गति रुकने से मौत हो गयी.

2-कहर बरपाने के बाद भी उत्तराखंड में थमी नहीं बारिश, आज भी रहें सतर्क

उत्तराखंड में बारिश ने जमकर कहर (heavy rain in uttarakhand) बरपाया है. बारिश, भूस्खलन और बादल फटने के कारण प्रदेश में 7 लोगों की मौत हुई है. 12 लोग घायल हुए हैं. इन घटनाओं में 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक (Uttarakhand Meteorological Department) आज भी पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. लेकिन आज मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

3-तिरपाल से हो रही है गर्जिया माता मंदिर की सुरक्षा, 2021 में टीले में आई थी दरार

कुमाऊं मंडल के रामनगर स्थित आस्था का केंद्र गर्जिया माता मंदिर खतरे की जद में है. गर्जिया मंदिर के टीले में दरार आई है. मंदिर के अस्तित्व को बचाने के लिए पिछले डेढ़ साल से कवायद चल रही है. लेकिन मंदिर की सुरक्षा के लिए अभी तक कोई काम नहीं हो पाया है. इस बार फिर से हो रही बरसात में मंदिर को खतरा बना हुआ है. ऐसे में सिंचाई विभाग ने अब मंदिर की सुरक्षा के लिए तिरपाल का सहारा लेते हुए मंदिर के टीले को ढकने का काम किया है. जिससे मंदिर के टीले को बरसात से बचाया जा सके.

4-आज का राशिफल एक क्लिक में जानिए, मिथुन राशि वालों के लिए शुभ ही शुभ

आज 22 अगस्त है. कई लोग उत्सुक होंगे कि आज का दिन उनके लिए कैसा रहने वाला है. ऐसे में आचार्य पंकज पैन्यूली से जानते हैं कि आज 22 अगस्त को आपके सितारे क्या कहते हैं. आपके लिए आज क्या क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन कौन सी सावधानियां बरतनी होंगी.

5-भोपाल पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, आज मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक (Central Zonal Council meeting in Bhopal) होगी. इसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भोपाल पहुंच (Chief Minister Pushkar Singh Dhami reached Bhopal) गए हैं. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुख्यमंत्री का स्वागत(Shivraj Singh Chouhan welcomes CM Dhami) किया.

6-शराब और सट्टा माफिया जगपाल के घर हरिद्वार पुलिस की रेड, 21 लोग गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर फरार

हरिद्वार कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीते देर शाम मोहल्ला कैतवाड़ा में शराब व सट्टे के एक बड़े कारोबारी के घर पर दबिश दी. कार्रवाई के दौरान मौके से बड़ी मात्रा में शराब और सट्टा खेलते 21 लोग पुलिस टीम के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस का कहना है कि उनका ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

7-रुद्रप्रयाग में ट्रिपल राइडिंग कर रहे दो सवार हादसे में घायल, तीसरा युवक साथियों को छोड़कर भागा

जिले में सड़क हादसे थमने (rudraprayag road accident) का नाम नहीं ले रहे हैं. रुद्रप्रयाग की ओर आ रही एक बाइक अगस्त्यमुनि के विजयनगर बाजार में रपट (rudraprayag bike accident) गई. जिसमें सवार तीन युवकों में दो को गंभीर चोटें आ गईं. इनमें तीसरा युवक घटना के बाद अपने साथियों को छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि (Community Health Center Agastyamuni) पहुंचाया गया, जहां एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय को रेफर किया गया.

8-शराब की दुकान पर रिवॉल्वर के साथ टशन में किया फोटो शूट, अब पुलिस ढूंढ रही

कोतवाली क्षेत्र (Laksar Kotwali area) में एक युवक की सोशल मीडिया पर हाथ में रिवॉल्वर लिए फोटो वायरल (youth Photo viral with revolver) हो रही है. वायरल फोटो के आधार पर लक्सर कोतवाली पुलिस (Laksar Kotwali Police) मामले की जांच में जुट गई है. फोटो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि कैसे पीले रंग की टी शर्ट पहने एक युवक फिल्मी स्टाइल में हाथ में रिवॉल्वर लिए शराब की दुकान पर बैठा है और फोटो शूट करा रहा है.

9-भागवत बोले, भारत को दुनिया के लिये आदर्श समाज बनाने की दिशा में काम कर रहा है आरएसएस

सरसंघचालक मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) समाज को जागृत एवं एकीकृत करने का काम कर रहा है ताकि भारत सम्पूर्ण विश्व के लिये एक 'आदर्श समाज' के रूप में उभर सके. भागवत ने कहा कि लोगों को समाज की सेवा के लिये सामुदायिक भाव के साथ आगे आना चाहिए, व्यक्तिगत रूप से नहीं.

10-देश के विभाजन के अध्ययन के लिए केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा है जेएनयू

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) 1947 में हुए देश के विभाजन का गहराई से अध्ययन करने और इससे संबंधित ऐतिहासिक जानकारियों की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से एक केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा है. जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित ने रविवार को यह जानकारी दी. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और शिक्षा मंत्रालय (MOE) को एक प्रस्ताव भेजेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details