1- उत्तरकाशी के पुरोला में भारी बारिश का कहर, 24 लाख कैश से भरा ATM सहित आठ दुकानें बही
उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में कुमोला नदी के उफान पर आने से आठ दुकानें बह गई. जिसमें दो ज्वैलरी की दुकान भी शामिल हैं. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी बह गया. इस एटीएम में 24 लाख रुपए डाले गए थे.
2- जिम कॉर्बेट में किसकी घुसपैठ, घने जंगल में किसने बनाए मजार, जानें सब कुछ
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जहां इंसानों के पैदल चलने पर पाबंदी है, वहां मजारें बना दी गईं और कॉर्बेट प्रशासन गहरी नींद में सोता रहा. खबरें सामने आने के बाद कॉर्बेट प्रशासन हरकत में आ गया है. मजारों की जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है.
3- ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, उत्तराखंड सरकार ने बनाया स्टेट ब्रांड एंबेसडर
ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने अपना स्टेट ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. ऋषभ पंत को एशिया कप 2022 के लिए भी 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया है. ऋषभ पंत का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है.
4- हल्द्वानी में भूख हड़ताल पर बैठे नर्सिंग स्टाफ की तबीयत बिगड़ी, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे नर्सिंग स्टाफ की तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने बेस अस्पताल में चार लोगों को भर्ती कराया है. तो वहीं, नर्सिंग स्टाफ को कांग्रेस का भी साथ मिल गया है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बात की.
5- बैगुल डैम में आदमखोर मगरमच्छ, मछली पकड़ने गए युवक को पानी में खींचा, तलाश जारी
रुद्रपुर बैगुल डैम में आदमखोर मगरमच्छ ने मछली पकड़ने गए युवक को गहरे पानी में खींच लिया है. घटना की सूचना पर पुलिस और मत्स्य विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान के जरिए लापता शख्स की तलाश में जुटी है.