उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 11AM

अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे तहसील से बच्चों के सिर में लीसा गिराने का मामला सामने आया. कांवड़ मेले से लौटे पुलिसकर्मियों की नॉन ज्वाइनिंग ड्यूटी पर विभागीय कार्रवाई के आदेश. लैंसडाउन के गोदी गांव की महिला को निवाला बनाने वाला गुलदार कैद कर लिया गया. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन

By

Published : Jul 28, 2022, 11:00 AM IST

1- अल्मोड़ा में मासूमों के साथ क्रूरता, मामूली शरारत पर बच्चों के सिर पर डाला लीसा, आंखें सूजी

अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे तहसील से बच्चों के सिर में लीसा गिराने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ बच्चों ने जंगल से कुछ लीसे के कीप को गिरा दिया था. जिसके बाद ठेकेदार के कर्मचारियों ने सजा के तौर पर इन मासूम बच्चों के सिर में लीसा गिरवाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

2- कांवड़ मेले से लौटे 51 पुलिसकर्मियों ने नहीं ली मूल तैनाती, SSP ने दिए कार्रवाई के आदेश

देहरादून एसएसपी ने कांवड़ मेले से लौटे पुलिसकर्मियों की नॉन ज्वाइनिंग ड्यूटी पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं. एससपी ने 26 जुलाई को कांवड़ मेला खत्म होने के बाद 27 जुलाई दोपहर 1 बजे तक अपनी तैनाती में ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया था.

3- लैंसडाउन में महिला को निवाला बनाने वाला गुलदार पिंजरे में हुआ कैद

कोटद्वार में लैंसडाउन के गोदी गांव की महिला को निवाला बनाने वाला गुलदार कैद कर लिया गया है. रीमा देवी नाम की महिला को मारने वाले गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था. देर रात गुलदार पिंजरे में कैद हो गया.

4- टनकपुर में निर्माणाधीन भवन की शटरिंग गिरी, दो मजदूर घायल, 5 घंटे चला रेस्क्यू

चंपावत के टनकपुर में रात को हादसा हो गया. निर्माणाधीन भवन की शटरिंग गिरने से दो मजदूर घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक मजदूर जो मलबे में दब गया था, उसे बचाने के लिए पांच घंटे तक रेस्क्यू चला.

5- 'पहले पुलिस बुलाओ तब करेंगे घायल को भर्ती', निर्दयी एम्स कर्मियों से सवा घंटे तक लड़ता रहा 108 कर्मी

देर रात एम्स ऋषिकेश ने सड़क हादसे में घायल युवक को यह कहकर भर्ती करने से इनकार कर दिया कि बेड फुल हैं. इस दौरान 108 कर्मी एम्स प्रशासन से करीब सवा घंटे तक लड़ता रहा. इसके बाद जाकर एम्स ने घायल को भर्ती किया.

6- वकील के चैंबर में तमंचा लेकर घुसा शख्स, फायरिंग का किया प्रयास

लक्सर तहसील में एक वकील के चैंबर में एक युवक ने घुसकर गोली चलाने का प्रयास किया. तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. यह व्यक्ति अपने भाई द्वारा बेची जा रही जमीन का विरोध कर रहा था.

7- कुमाऊं के तीन जिलों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने कुमाऊं के तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. शेष राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है.

8- विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नैनीताल के अस्तित्व पर खतरा, भूस्खलन ले लेगा शहर की जान !

181 साल पुराने विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नैनीताल का अस्तित्व खतरे में है. मनमाने और अवैध निर्माण ने इस खूबसूरत पहाड़ी पर्यटन स्थल की सूरत पहले ही बिगाड़ दी थी. अब भूस्खलन इसकी जान लेने पर उतारू है.

9- काशीपुर में कमिश्नर दीपक रावत ने किया ताबड़तोड़ निरीक्षण, खामियां मिलने पर जताई नाराजगी

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने काशीपुर में एसडीएम कार्यालय व तहसील समेत द्रोणासागर और गिरीताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई खामियां उन्हें मिली, जिसपर उन्होंने तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा. वहीं, एएसआई के संग्रहालय में कीड़े मकौड़े मिलने पर नाराजगी जताई.

10- 8 महीने, 3 दिनों की धार्मिक यात्रा ने बदली ओम द्विवेदी की जिंदगी, जानिए कैसा रहा अनुभव

ओम द्विवेदी पैदल चलते हुए ऋषिकेश, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ तक की यात्रा कर चुके हैं. इसी बीच उन्होंने पांच केदार, सप्त बदरी और पंच प्रयाग के दर्शन भी किये. जिससे ज्यादातार तीर्थ यात्री अछूते रहते हैं. इससे पहले उन्होंने 5 महीने की कठिन 3600 किलोमीटर की नर्मदा परिक्रमा भी पूरी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details