उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

आज पता चल जाएगा कौन होगा देश का 15वां राष्ट्रपति. पिथौरागढ़ में भूस्खलन से थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग बंद. हेमकुंड साहिब की यात्रा फिर हुई सुचारू, बारिश के अलर्ट के बाद लगी थी रोक. पढ़िए सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 11am
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 21, 2022, 10:59 AM IST

1- Presidential Election Result 2022 : आज पता चल जाएगा कौन होगा देश का 15वां राष्ट्रपति
भारत के 15वें राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आज सामने आएगा. सुबह 11 बजे से यहां संसद भवन में मतों की गणना शुरू होगी. सत्तारूढ़ राजग से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं. बता दें कि नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान हुआ था.

2- बारिश का कहर ! पिथौरागढ़ में भूस्खलन से थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग बंद
पिथौरागढ़ में थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के कारण थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग बंद हो गया है.

3- हेमकुंड साहिब की यात्रा फिर हुई सुचारू, बारिश के अलर्ट के बाद लगी थी रोक
सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की पवित्र तपोस्थली हेमकुंड साहिब की यात्रा बारिश के अलर्ट के चलते अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई थी, लेकिन आज सुबह मौसम साफ होते ही यात्रा सुचारू कर दी गई है. फिलहाल, घांघरिया से 450 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुए हैं.

4- उत्तराखंड में सत्यापन प्रक्रिया हुई और सख्त, अब मूल दस्तावेजों के साथ शपथ पत्र देना अनिवार्य
उत्तराखंड में बाहरी राज्यों के निवासरत लोगों के सत्यापन में और सख्ती बढ़ा दी गई है. अब सत्यापन के लिए मूल दस्तावेजों के साथ शपथ पत्र देना भी अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी जनपदों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं.

5- वो कहती रही 'मैं अपने गोपी के साथ ही रहूंगी', लेकिन प्रेमी जोड़े को उठा ले गई हरियाणा पुलिस
लालकुआं क्षेत्र में रह रहे एक प्रेमी जोड़े को हरियाणा की पुलिस अपने साथ ले गई. इस दौरान प्रेमी जोड़ा पुलिस से गुहार लगाता रहा कि वो अपनी मर्जी से रह रहे हैं. वहीं, किशोरी भी पुलिस से गुहार लगाती रही कि 'मैं अपने गोपी के साथ ही रहूंगी'.

6- हरिद्वार में दुकान की खरीद-फरोख्त को लेकर BJP नेता पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार में दुकान की खरीद-फरोख्त को लेकर बीजेपी नेता के साथ मारपीट और धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है. पुलिस ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

7- गदरपुर के दो गांवों में फैला डायरिया, 40 लोग बीमार, पानी के 6 सैंपल फेल
गदरपुर क्षेत्र के पिपलिया और संजय नगर में गंदे पानी के सेवन से ग्रामीणों को डायरिया (उल्टी और दस्त) की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 6 नलों से पानी के सैंपल लिए थे. सभी पानी के सैंपल फेल पाए गए हैं. अब विभाग ने 16 टीमों का गठन कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच शुरू कर दी है.

8- लक्सर: सहकारी बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से हड़पे 10 लाख रुपए
उत्तराखंड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जगह-जगह फैले हुए हैं. नया मामला लक्सर से सामने आया है. यहां एक युवक ने पुलिस से शिकायत की है कि एक शख्स ने सहकारी बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 10 लाख रुपए हड़प लिए हैं.

9- खटीमा में मरीज की मौत के बाद नशा मुक्ति केंद्र सील, 30 मरीज परिजनों को सौंपे गए
खटीमा में मरीज की मौत के बाद नींव नशा मुक्ति केंद्र को सील कर दिया गया है. एसडीएम खटीमा ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र बिना क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में रजिस्ट्रेशन और बिना सक्षम डॉक्टर के अनाधिकृत रूप से संचालित किया जा रहा था.

10- हरिद्वार में गिरफ्तार हुआ कुख्यात स्मैक तस्कर 'दिल्ली 6', कांवड़ियों को कर रहा था सप्लाई
इन दिनों हरिद्वार में कांवड़ यात्रा चल रही है. कांवड़ियों को नशा सप्लाई करने वाले गैंग भी सक्रिय हैं. पुलिस ने 'दिल्ली 6' नाम के एक कुख्यात स्मैक स्मगलर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से साढ़े 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details