उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - Earthquake tremors in Kapkot

कपकोट में महसूस हुए भूकंप के झटके. पर्यटकों से भरी कार ढेला नदी में बही, 9 लोगों की मौत. देहरादून में ED अफसर की पत्नी ने किया सुसाइड. हल्द्वानी में CM धामी ने ली समीक्षा बैठक. मसूरी में चला प्रशासन का बुलडोजर. पढ़िए 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 8, 2022, 11:27 AM IST

1. रामनगर: पर्यटकों से भरी कार ढेला नदी में बही, 9 लोगों की मौत, सभी शव बरामद

नैनीताल के रामनगर में एक दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, एक युवती को सकुशल बचा लिया गया है.

2. कपकोट में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्‍टर स्‍केल पर 3.3 मापी गई तीव्रता

बागेश्वर के कपकोट में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है. सुबह 6.31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

3. देहरादून में ED अफसर की पत्नी ने किया सुसाइड, ITBP कर्मचारी की बेटी भी फांसी पर झूली

देहरादून में दो आत्महत्या के मामले सामने आए हैं. पहले मामले में ईडी अधिकारी की पत्नी ने सुसाइड कर लिया. जबकि, दूसरे मामले में एक युवती ने भी फांसी लगाकर जान दे दी. इसके अलावा त्यूणी क्षेत्र की छात्रा ने देहरादून के एक युवक पर रेप का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस मामले में तफ्तीश में जुट गई है.

4. हल्द्वानी में CM धामी ने ली समीक्षा बैठक, पेयजल निगम के गायब अभियंता से जवाब मांगा

काठगोदाम सर्किट हाउस में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं मंडल के विकास कार्यों और आपदा से निपटने की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में पिथौरागढ़ से पेयजल निगम के सक्षम अधिकारी के नदारद रहने पर स्पष्टीकरण तलब किया.

5. मसूरी में चला प्रशासन का बुलडोजर, एक ही दिन में 126 जगहों से हटाया अतिक्रमण

मसूरी प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाते हुए एक ही दिन में शतक जमा लिया. गुरुवार को कुल 126 स्थानों पर बुलडोजर चलाकर सड़कों को साफ किया गया.

6. खटीमा: चोरों ने काटे यूकेलिप्टस के पेड़, तीन ट्रॉलियों से भरी लकड़ी जब्त

यूपी से सटे उत्तराखंड में सिंचाई विभाग की जमीन पर लगे लाखों रुपए के यूकेलिप्टस के पेड़ तस्करों ने काट कर चोरी करने का प्रयास किया. तहसीलदार ने मौके पर छापा मारा तो चोरों की यूकेलिप्टस से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बरामद हुई.

7. हरिद्वार में चोर-जेबकतरों का आतंक, चार पुलिस के हत्थे चढ़े

हरिद्वार और कनखल क्षेत्र में चोरों का आतंक छाया हुआ है. इसी क्रम में हरिद्वार पुलिस ने जहां तीन जेबकतरों को पकड़ा है वहीं, कनखल पुलिस ने एक चोर को दबोचा है.

8. आज का राशिफलः इन राशि के लोगों के लिए दिन रहेगा खास, इन्हें बरतनी होगी सावधानी

आज 8 जुलाई है. कई लोग उत्सुक होंगे कि आज का दिन उनके लिए कैसा रहने वाला है. ऐसे में आचार्य पंकज पैन्यूली से जानते हैं कि आज 8 जुलाई को आपके सितारे क्या कहते हैं? आपके लिए आज क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी होंगी?

9. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 12 लाख के साइबर फ्रॉड के दो आरोपी अफसर गिरफ्तार

राष्ट्रीयकृत बैंक (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया) में बारह लाख के साइबर फ्रॉड में दो गिरफ्तारी हुई हैं. दिल्ली से सहायक शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही देहरादून से एक शाखा प्रबंधक भी अरेस्ट किया गया है. इन लोगों ने देहरादून निवासी शख्स के बैंक खाते से एक्सेस करके बारह लाख की रकम निकाली थी.

10. केंद्र भी जल्द ला सकता है कानून, आठवले ने उत्तराखंड में UCC का किया समर्थन

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाए जा रहे समान नागरिक संहिता कानून का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार भी इसे जल्द ला सकती है. आठवले ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू होने के बाद से लोगों की मांग है कि समान नागरिक संहिता होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details