उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - उत्तराखंड में मॉनसून

26 डॉक्टरों कर्मचारियों ने पहाड़ चढ़ने से किया मना, आयुष विभाग ने रोका वेतन. NHM निदेशक सरोज नैथानी ने किया वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण. ऋषिकेश में आज प्रदर्शित होगी गढ़वाली फिल्म 'खैरी का दिन'. दहेज लोभी ससुरालियों ने दो बार कराया बहू का गर्भपात, कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज. पढ़िए सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 1, 2022, 10:59 AM IST

1. 26 डॉक्टरों कर्मचारियों ने पहाड़ चढ़ने से किया मना, आयुष विभाग ने रोका वेतन

उत्तराखंड आयुष विभाग ने अपने 26 डॉक्टरों और कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है. विभाग ने डॉक्टरों को मूल तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद ही डॉक्टरों का वेतन जारी किया जाएगा. अटैचमेंट पर आए इन 26 डॉक्टर-कर्मचारियों की 30 मई को संबद्धता समाप्त हो चुकी है.

2. NHM निदेशक सरोज नैथानी ने किया वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर लगाई फटकार

रुद्रपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉक्टर सरोज नैथानी के निरीक्षण में वेलनेस सेंटर में काफी कई खामियां मिलीं. ये देख उनका पारा चढ़ गया और कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाएं सुधारने को कहा.

3. ऋषिकेश में आज प्रदर्शित होगी गढ़वाली फिल्म 'खैरी का दिन', रमोला ने चलाई फ्री बस

ऋषिकेश के लोग आज से गढ़वाली फिल्म 'खैरी का दिन' का लुत्फ उठा सकेंगे. ये फिल्म आज से शहर के एकमात्र सिनेमाघर रामा पैलेस में प्रदर्शित होने जा रही है. फिल्म 'खैरी का दिन' को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.

4. दहेज लोभी ससुरालियों ने दो बार कराया बहू का गर्भपात, कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज

हरिद्वारमें पुलिस के दर पर सुनवाई न होने से परेशान एक विवाहिता के पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने विवाहिता के पति समेत कई लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और जबरन गर्भपात कराने का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है.

5. मसूरी में नालों की सफाई करना भूले जिम्मेदार विभाग! सड़कों पर मलबे से लोग परेशान

पहाड़ों की रानी मसूरी में भी झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन ये बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. मसूरी के ज्यादातर नाले बंद पड़े हुए हैं. इसकी वजह से मलबा बहकर सड़कों पर आ रहा है. इतना ही नहीं मलबा और गंदा पानी लोगों के घरों के साथ दुकानों में भी घुस रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

6. Dehradun Mandi Price: देहरादून में आज ये हैं फल, सब्जी और राशन के दाम

देहरादून में रोजाना राशन समेत फल और सब्जियों के दामों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज की बात करें तो देहरादून की निरंजनपुर मंडी व फुटकर में सब्जियों के दाम घटे और बढ़े हैं. जिनमें शिमला मिर्च और नींबू महंगा हुआ है. जबकि, टमाटर, मटर, कद्दू और करेला के दाम गिरे हैं.

7. हरिद्वार के मशहूर जैन चाट भंडार की दीवानी कई राजनीतिक हस्तियां, 7 दशक से कायम है 'स्वाद'

हरिद्वार मां गंगा के साथ-साथ अपने खान पान के लिए भी प्रसिद्ध है. पर्यटक, श्रद्धालु और मशहूर हस्तियां भी यहां के जायकेदार और लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. इन्हीं में से एक है चाट गली स्थित जैन साहब चाट भंडार, जहां पिछले 71 सालों से पर्यटक, श्रद्धालु और राजनेता चाट खाने के लिए आते हैं.

8. चार्ट बनवाने गई थी नाबालिग, दादा और ताऊ ने किया दुष्कर्म, सोमेश्वर पुलिस ने भेजा जेल

अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता के दादा और ताऊ को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

9. Small Saving Schemes: PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वालों को झटका

छोटी बचत योजनाओं पर कितना ब्याज मिलेगा, इसके लिए गोपीनाथ समिति ने सरकारी बॉन्ड से जुड़ा एक फॉर्मूला दिया था. अगर इस फॉर्मूले पर अमल किया जाता तो इन योजनाओं के इन्वेस्टर्स को तुरंत बड़ा फायदा मिलता. हालांकि सरकार ने इस बार भी ऐसा नहीं किया.

10. उत्तराखंड में मॉनसून ने मचाया कहर, पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर 3 की मौत

उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश आफत लेकर आई है. सूबे में कई जगहों पर नुकसान की खबरें हैं. बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं और कई सड़कें भी बंद हो गई. पहाड़ियों से पत्थर गिरने से तीन लोगों की जान चली गई है. आज भी लोगों को विशेष सावधान रहने की जरूरत है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी भारी बारिश हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details