1. हर शुक्रवार-शनिवार को जिलों का दौरा करेंगे CM, आम जन से मिलेंगे धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी अब जनता के बीच जाकर जनता की समस्याएं सुनेंगे. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी अब हफ्ते में दो दिन प्रदेश के प्रत्येक जिले का दौरा कर विकास कार्यों पर नजर रखेंगे और आम जनता से मुलाकात करेंगे. इसके लिए शुक्रवार और शनिवार के दिन निर्धारित किए गए हैं.
2. देहरादून में बिल्डर, बिचौलिए और बैंक कर्मियों का जाल, फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगे 90 लाख
देहरादून में फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में बिल्डर, जमीन मालिक, बैंक प्रबंधक, बिचौलिया समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मामला ऑर्टिगो रेजीडेंसी नाम से हाउसिंग प्रोजेक्ट में दो लोगों से ठगी से जुड़ा है. इन लोगों के रैकेट ने फ्लैट दिलाने के नाम पर 90 लाख रुपए ठग लिए.
3. गणेश जोशी की अधिकारियों को दो टूक, विभाग में पोस्टिंग के लिए सिफारिशें खत्म करने का ऐलान
उत्तराखंड में राज्य सरकार ने तबादलों में सख्ती दिखाई तो विभागीय मंत्रियों ने भी इस पर अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया. खासकर कृषि, उद्यान और ग्रामीण विकास विभाग में तो अब तक कई कर्मचारियों के अटैचमेंट खत्म किए जा चुके हैं.
4. बेरीनाग में 12 साल की बच्ची की दो बार शादी कराने में महिला गिरफ्तार, अब तक 3 अरेस्ट
पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में 12 साल की बच्ची की दो बार शादी कराने के मामले में तीसरी गिरफ्तारी हुई है. बच्ची की शादी में सहयोग करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. बच्ची की मां और दूसरा पति पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
5. उत्तराखंड में अनाथ बच्चों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, उच्चाधिकारी करेंगे मरीजों से स्वास्थ्य संवाद
उत्तराखंड के विभिन्न अनाथालयों में रह रहे हजारों बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा. इसके लिए जल्द ही बाल विकास विभाग एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ सचिव स्तरीय बैठक करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए विभागीय उच्चाधिकारी मरीजों से स्वास्थ्य संवाद करेंगे.