उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - उत्तराखंड चारधाम यात्रा

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार उत्तराखंड के सबसे दुरस्थ मतदान केंद्र दुमक और कलगोथ गांव पहुंचे. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि चंपावत उपचुनाव के बाद साफ हो गया है कि उत्तराखंड में कांग्रेस समापन की ओर है. उत्तराखंड सरकार अब कौशल विकास रथ के माध्यम से पहाड़ के युवाओं को प्रशिक्षण के लिए जागरूक करने जा रही है. पढ़िए सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन

By

Published : Jun 5, 2022, 11:00 AM IST

1- 18 किमी पैदल चलकर उत्तराखंड के दुरस्थ मतदान केंद्र पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त, ग्रामीणों ने किया स्वागत

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार उत्तराखंड के सबसे दुरस्थ मतदान केंद्र दुमक और कलगोथ गांव पहुंचे. उत्तराखंड के ये दोनों मतदान केंद्र चमोली जिले में स्थित हैं. इन केंद्रों में पहुंचने पर 18 किमी पैदल चलना पड़ता है.

2- ऐतिहासिक विजय के बाद सीएम धामी का देहरादून में भव्य स्वागत, जनता का जताया आभार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. परेड ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से उतरते ही मुख्यमंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

3- Champawat by-election: कैलाश शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-उपचुनाव के लिए पार्टी नहीं थी गंभीर

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि चंपावत उपचुनाव के बाद साफ हो गया है कि उत्तराखंड में कांग्रेस समापन की ओर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव को लेकर कतई भी गंभीर नहीं थी. अगर वह गंभीर होती तो उसे अपने पूर्व के प्रत्याशी को ही मैदान में उतारना था, न कि नए प्रत्याशी को.

4- चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए एक्सपर्ट कमेटी गठित, सीएम ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.उन्होंने यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए इस सम्बन्ध में प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. चारधाम यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

5- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से लगेंगे रोजगार को पंख, कुमाऊं कमिश्नर ने रथ को दिखाई हरी झंडी

स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार अब कौशल विकास रथ के माध्यम से पहाड़ के युवाओं को प्रशिक्षण के लिए जागरूक करने जा रही है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कुमाऊं मंडल से कौशल विकास रथ को रवाना किया है. रथ के माध्यम से पहाड़ के युवाओं को जागरूक किया जाएगा.

6- श्रीनगर पहुंची पेंशन प्रकाश यात्रा, कर्मचारी बोले- पुरानी पेंशन बहाल करें सरकार

'राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा' की पेंशन प्रकाश यात्रा श्रीनगर पहुंची. जहां कर्मचारी नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने श्रीकोट में जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की.

7- ऋषिकेश में गंगा की तेज धारा में बही 5 साल की मासूम, सर्च ऑपरेशन जारी

दिल्ली का एक परिवार गंगा स्थान के लिए ऋषिकेश के वेदांत घाट पहुंचा था. परिवार के साथ 5 साल की बच्ची भी थी. बच्ची का पैर फिसलने के कारण वह गंगा की तेज धारा में बह गई. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम का सर्च अभियान जारी है. बच्ची का अभी तक कुछ पता नहीं चला है.

8- ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस ने किया 8 लोगों को गिरफ्तार, छलका रहे थे जाम और हुक्के के छल्ले

धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के गंगा घाटों पर शराब व हुक्का पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते 8 यात्रियों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने सभी 8 यात्रियों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है.

9- नशे के लिए करता था मोबाइल स्नैचिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी जेल जा चुका है. साथ ही नशे के लिए मोबाइल फोन लूटने की घटना को अंजाम देता था.

10- उत्तराखंड मौसमः गढ़वाल में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान, तेज हवाएं बढ़ा सकती है परेशानियां

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के जिलों में कहीं-कहीं ऊष्ण लहर की स्थिति रहने की संभावना है. राज्य के जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने के साथ 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details