1- पंतनगर कृषि विवि के वैज्ञानिकों ने खोजा पॉलीथिन का विकल्प, धान की भूसी से बनाई बायोडिग्रेडेबल शीट
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के वैज्ञानिकों ने धान की भूसी से हूबहू पॉलीथिन जैसे फिल्म तैयार की है. इसकी खास बात यह है कि यह मिट्टी के संपर्क में आते हुए 3 से 6 माह में नष्ट हो जाएगी, जिससे खेती को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा. टीम को इस शोध कार्य में तीन साल का समय लगा है.
2- पर्यावरणविद राजेंद्र सिंह ने ऑल वेदर रोड पर उठाए सवाल, कहा- एक और डिजास्टर नहीं चाहिए
पर्यावरणविद राजेंद्र सिंह ने ऑल वेदर रोड पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार चौड़ीकरण के नाम पर देवदार के हरे भरे वृक्षों को काट रही है. साथ ही मलबे को नदी में डंप कर रही है, जो भविष्य के लिए सही नहीं है. सरकार को चाहिए कि चौड़ीकरण के नाम पर जितनी धनराशि खर्च कर रही है, उससे कम खर्चे में एक सेफ और इको फ्रेंडली रोड तैयार हो सकती है.
3- यति नरसिंहानंद ने शुरू की संत जागृति यात्रा, कहा- जीवित रहने के लिए सनातन धर्म की ओर लौटें हिंदू
जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज ने सर्वानंद घाट से हिंदुओं को जगाने के लिए संत जागृति यात्रा शुरू की है. यह यात्रा करीब 100 दिन की होगी. इस दौरान सभी धर्माचार्यों को बताया जाएगा कि सनातन धर्म पर अभूतपूर्व संकट है. हिंदुओं को जीवित रहने के लिए सनातन धर्म की ओर लौटना जरूरी है.
4- NIT के चेयरमैन ने श्रीनगर अस्थाई परिसर के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
एनआईटी उत्तराखंड के चेयरमैन डॉ आरके त्यागी ने अस्थायी परिसर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस संस्थान का परिसर पूरे देश का सबसे सुंदर परिसर होगा.
5- देहरादून में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, SDRF ने निकाले शव
देहरादून के हर्रावाला क्षेत्र के दो बच्चे नदी में नहाते समय डूब गए. देर रात एसडीआरएफ ने दोनों के शव नदी से निकाले. शुक्रवार दिन में चार बच्चे नदी में नहाने गए थे. दो बच्चों ने घर आकर बताया कि उनके दो साथी नदी में डूब गए हैं. इसके बाद एसडीआरएफ ने देर रात तक रेक्स्यू ऑपरेशन चलाया.