1- उत्तराखंड STF के हत्थे चढ़ा 10 हजार का इनामी बदमाश मोनू खान, यूपी के बदायूं से किया अरेस्टओ
10 हजार रुपए के इनामी बदमाश मोनू खान को उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने यूपी के बदायूं जिले से गिरफ्तार किया (Uttarakhand STF arrested Criminal) है. बदमाश मोनू खान पर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में हत्या समेत कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. मोनू खान काफी समय से फरार चल रहा था. हालांकि मंगवलार देर रात को उत्तराखंड एसटीएफ ने बदायूं पुलिस की मदद से आरोपी को धर दबोचा.
2- रामनगर में कालागढ़ रेंज के आबादी क्षेत्र में दिखा बाघ, ग्रामीणों में डर का माहौल
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज में बाघ दिखाई देने से क्षेत्रवासियों में डर का माहौल बना हुआ है. वन विभाग इसको लेकर अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. बता दें कि कालागढ़ में रामगंगा नदी के पास श्मशान घाट के करीब एक बाघ दिखाई देने से लोग दहशत में हैं.
3- यूपी के लग्जरी होटल भागीरथी पर्यटन आवास का योगी करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या है खास
धर्मनगरी हरिद्वार की धरती पर उत्तर प्रदेश का आलीशान भागीरथी पर्यटन आवास बनकर क्या हो चुका है. आपको बता दें कि 5 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भागीरथी पर्यटन आवास का उद्घाटन करेंगे. आखिर इस होटल की खासियत क्या कुछ अलग है और होटलों से हम बताते हैं.
4- मिसाल: पिता की इच्छा का दो हिन्दू बेटियों ने किया सम्मान, 4 बीघा जमीन ईदगाह को दी दान
देश में इन दिनों आपने हिन्दू-मुस्लिम टकराव (Hindu Muslim conflict) की खबरें जरूर सुनी होंगी. जिससे समाज में अलगाव पैदा होता है. लेकिन काशीपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रही है. यहां हिन्दू परिवार की दो बहनों ने अपनी 4 बीघा जमीन ईदगाह को दान में दे दी.
5- असम के बाद उत्तराखंड में होगा मूंगा रेशम का उत्पादन, वृक्ष पुरुष किशन सिंह की मेहनत होगी सफल
वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलड़ा की मेहनत सफल होती नजर आ रही है. 2012 से मूंगा रतन के पौधे लगाने के बाद लगातार प्रशासन से रेशम उत्पादन को लेकर प्रयासरत रहे, लेकिन उनको सफलता नहीं मिल पाई. अब प्रशासन के द्वारा विभाग को निर्देश दिए गए और उनके पौधों के लिए कीट और अंडे उपलब्ध करा दिए हैं. अभी इसकी शुरुआत प्रयोग के तौर पर की जाएगी. इसमें सफलता मिलती है तो उसका बृहद रूप से उत्पादन किया जाएगा.