1- धामी सरकार 2.0 में अटैकिंग मूड में CM, सहकारिता और वन विभाग के भ्रष्टाचार पर एक्शन का ये है मतलब
धामी सरकार 2.0 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अटैकिंग मूड में नजर आ रहे हैं. तीन दिन के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने जिस तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है, उससे अफसरशाही के साथ ही मंत्रियों और नेताओं में खलबली मची हुई है.
2- CM धामी ने मोटर होम का किया निरीक्षण, कहा-पर्यटन को पंख लगाना चाहती है सरकार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में कारवां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए मोटर होम का निरीक्षण किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि हम यहां हर तरह के पर्यटन को बढ़ावा देना चाहते हैं. दो ऐसे वाहन बनाए गए हैं, जो हर प्रकार की सुविधाओं से लैस हैं.
3- एम्स में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे 25 लाख, आरोपी मुरादाबाद से गिरफ्तार
मोहम्मद यूसुफ ने सोनल, संध्या व कविता को एम्स में नर्सिंग अफसर के पद पर तैनाती का झांसा दिया. आरोप है कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर युसूफ ने 25 लाख रुपए ठग लिए. वहीं ठगी का अहसास होने पर एक महिला ने पति के जरिए पुलिस से शिकायत की, जिसपर पुलिस ने आरोपी को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है.
4- उत्तरकाशी के वरुणावत जंगल में लगी भीषण आग, लाचार दिखा वन महकमा
फायर सीजन में उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के नजदीक बाड़ाहाट व मुखेम रेंज के जंगल बीती देर शाम से आग लगने से धधक रहे हैं. जंगलों में लगी आग से लाखों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है. वहीं वन महकमे की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है.
5- काशीपुर में आग लगने से दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख, ग्रामीणों ने SDO को बनाया बंधक
काशीपुर में बिजली की लाइन से उठी चिंगारी के कारण गेहूं की फसल में आग लग गई. देखते ही देखते करीब दो एकड़ में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इस दौरान ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष देखने को मिला. वहीं, मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया.