उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - उत्तराखंड में नामांकन भरने का आज आखिरी दिन

उत्तराखंड में 31 जनवरी से खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल. नामांकन भरने का आज आखिरी दिन. अमित शाह आज रुद्रप्रयाग में करेंगे डोर टू डोर कैंपेन. नामांकन स्थलों पर उड़ाई जा रही कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां. हरिद्वार में स्वास्थ्य विभाग ने मृतक को लगा दी कोविड वैक्सीन. पढ़िए उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Uttarakhand Top Ten News
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 28, 2022, 10:59 AM IST

1. उत्तराखंड में 31 जनवरी से खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल, 9वीं कक्षा तक ऑनलाइन पढ़ाई

उत्तराखंड के शिक्षा विभाग ने 10वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. 31 जनवरी से 12वीं तक के स्कूल खुल जाएंगे. 9वीं तक के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.

2. उत्तराखंड में नामांकन भरने का आज आखिरी दिन, इस दिन से अधिकतम 500 लोगों के साथ कर सकेंगे रैली

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी तक की जाएगी और नाम वापसी 31 जनवरी तक हो सकेगी. उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान है.

3. अमित शाह आज रुद्रप्रयाग में करेंगे डोर टू डोर कैंपेन, भगवान रुद्रनाथ के करेंगे दर्शन

आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रुद्रप्रयाग दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो बीजेपी प्रत्याशियों के लिए डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे. इसके अलावा पूर्व सैनिकों, महिला स्वयं सहायता समूहों और अनुसूचित जाति समाज के लोगों को भी वर्चुअली संबोधित करेंगे.

4. त्रिवेंद्र रावत की डोईवाला सीट पर दीप्ति रावत को टिकट मिलने की चर्चा, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

उत्तराखंड की डोईवाला सीट को लेकर बीजेपी में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां से दीप्ति रावत को चुनाव लड़ाया जा रहा है ऐसी चर्चा है. इसका बीजेपी के डोईवाला के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है. कार्यकर्ताओं ने साफ चेतावनी दी है कि पैराशूट प्रत्याशी थोपा गया तो वो बीजेपी से सामूहिक इस्तीफा दे देंगे.

5. Uttarakhand Election 2022: लगातार बढ़ रही राजनेताओं की संपत्ति, 'जनसेवा' करते बने करोड़पति

उत्तराखंड में विकास की रफ्तार भले ही सुस्त हो, लेकिन यहां के नेताओं की सपंत्ति दिन दूनी-रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ रही है. इसका खुलासा नेताओं द्वारा निर्वाचन आयोग को दिए गए शपथ पत्र में हो रहा है. महज 5 सालों में कई नेताओं की संपत्ति में करोड़ों की बढ़ोत्तरी हुई है.

6. विधानसभा चुनाव नामांकन: UJP प्रत्याशी कनक धनाई और कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने भरा पर्चा

उत्तराखंड जन एकता पार्टी प्रत्याशी कनक धनई ने ऋषिकेश विधानसभा सीट से नामांकन किया. इसके अलावा रायपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.

7. नामांकन स्थलों पर उड़ाई जा रही कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां, न मास्क और न सोशल डिस्टेंसिंग

उत्तराखंड विधानसभा 2022 के तहत देहरादून के कलेक्टर परिसर में चुनाव नामांकन के लिए पहुंच रहे प्रत्याशियों द्वारा कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. भारी भीड़ और शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंच रहे प्रत्याशियों व समर्थकों के चेहरे पर न तो मास्क नजर आ रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.

8. Petrol Diesel Price: आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ या महंगा, जानिए यहां

उत्तराखंड में आज 28 जनवरी को पेट्रोल डीजल के दामों में मामूली बदलाव हुआ है. प्रदेश की राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम में 3 पैसे और डीजल के दाम में 4 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले 5 दिन के बाद देहरादून में पेट्रोल डीजल के दाम में बदलाव देखा गया है.

9. Uttarakhand Weather Report: मैदान में कोहरा और पहाड़ में बर्फबारी का सितम

उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.

10. फर्जीवाड़ा: हरिद्वार में स्वास्थ्य विभाग ने मृतक को लगा दी कोविड वैक्सीन, सर्टिफिकेट भी भेजा

हरिद्वार के स्वास्थ्य विभाग ने एक मृतक को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का इतिहास रच दिया. पहली डोज तब लगी दिखाई गई है जब संबंधित व्यक्ति का देहांत हुए एक महीना हो गया था. दिवंगत व्यक्ति के मोबाइल पर दोनों डोज लगाने का सर्टिफिकेट भी भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details