6-रोशनी का पर्व दीपावली आज, दीयों से जगमगाएगा पूरा देश, ये है शुभ मुहूर्त
दीपावली पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. शास्त्रों के अनुसार, दिवाली मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बेहद शुभ मानी जाती है.
7-देवभूमि में हल्की ठंड के बीच मनेगी दीपावली, ऐसा रहेगा तापमान
प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. प्रदेश में सुबह और शाम ठंड पड़नी शुरू हो गई है. वहीं ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े भी निकाल लिए हैं. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है, जिससे लोगों को जरूर राहत मिलेगी.
8-दिवाली से पहले सिविल सेवा के अधिकारियों को मिला तोहफा, ये रही प्रमोशन की लिस्ट
उत्तराखंड में सिविल सर्विस के अधिकारियों को दीपावली का तोहफा मिला है. दरअसल कार्मिक विभाग की तरफ से सिविल सेवा के अधिकारियों की प्रमोशन की सूची जारी की गई है. आपको बता दें कि लंबे समय से उत्तराखंड सिविल सेवा के अधिकारी प्रमोशन और ग्रेड पे की मांग कर रहे थे.
9-लक्सर में खाद्य विभाग ने लिए मिठाइयों के सैंपल, गंदगी पर लगाई फटकार
लक्सर में खाद्य विभाग और प्रशासन की टीम ने मिठाइयों की दुकान से सैंपल लिए. साथ ही गंदगी मिलने पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई.
10- उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
दीपावली त्योहार पर केंद्र और उत्तराखंड सरकार ने आम जनता को राहत दी है. केंद्र ने पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी में 5 और 7 घटाएं, जबकि उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल के दाम में 2 रुपये की अतिरिक्त छूट दी है.