उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

सल्ट उपचुनाव मतगणना जारी, पहले राउंड की मतगणना में महेश जीना आगे. उत्तराखंड में कर्फ्यू को लेकर सख्ती बढ़ी, डीजीपी ने दिए निर्देश. रेमडेसिविर और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर सख्ती, अमित सिन्हा को सौंपी जिम्मेदारी. पढ़िए 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

By

Published : May 2, 2021, 10:59 AM IST

  1. सल्ट उपचुनाव मतगणना जारी, पहले राउंड की मतगणना में महेश जीना आगे
    सल्ट उपचुनाव को लेकर मतगणना जारी है. वहीं,पहले राउंड की मतगणना में महेश जीना आगेहै.
  2. उत्तराखंड में कर्फ्यू को लेकर सख्ती बढ़ी, डीजीपी ने दिए निर्देश
    डीजीपी अशोक कुमार ने कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन और कर्फ्यू में अनावश्यक रूप से घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
  3. रेमडेसिविर और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर सख्ती, अमित सिन्हा को सौंपी जिम्मेदारी
    उत्तराखंड में ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार ने आईपीएस अधिकारी अमित कुमार सिन्हा को नोडल अधिकारी बनाया है.
  4. 50 बेड का हॉस्पिटल पर श्रेय लेने की मची होड़, निशंक और मदन आमने-सामने
    हरिद्वार के अस्पताल में व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक श्रेय लेने में जुटे हैं.
  5. कोरोना बरपा रहा कहर, बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा
    प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को प्रदेश में जहां 5439 नए केस मिले हैं, तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 107 मरीजों की मौत हुई है.
  6. बढ़ते कोरोना संक्रमण पर हरदा ने जाहिर की चिंता, तीरथ सरकार को दिए ये सुझाव
    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य सचिव को हर दिन लोगों से बात कर उन्हें भरोसा दिलाना चाहिए, साथ ही उन्होंने प्रदेश को दिल्ली जैसी स्थिति से बचाने के लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं.
  7. कौन जीतेगा सल्ट की चुनौती? तेजतर्रार नेता रहे हैं पहली पसंद
    सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद इस सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव हुए और आज नतीजे आने हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने यहां राजनीतिक पैंतरेबाजी से मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन राह आसान नहीं हैं.
  8. मंत्री आर्य ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- अपनी कार्यशैली में परिवर्तन करें
    शनिवार को रुद्रपुर में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
  9. सब्जी मंडियों में कोरोना को दावत दे रहे लोग, सोशल डिस्टेंस तो छोड़िए मास्क से भी तौबा
    हरिद्वार और देहरादून की सब्जी मंडियां कोरोना बढ़ने का बड़ा कारण बन सकती हैं. यहां लोग गाइडलाइन की रत्ती भर भी परवाह नहीं कर रहे हैं.
  10. जरूरतमंदों की मदद करेंगे ग्राम प्रहरी, गंगोड़ा गांव में मिले 22 कोरोना पॉजिटिव
    रानीखेत के ताड़ीखेत विकास खंड के गंगोड़ा गांव में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. गांव में बाहरी लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details