उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - देहरादून हिंदी समाचार

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के छात्र डिजी लॉकर से निकाल सकेंगे डिग्री, सतपाल महाराज ने पत्नी संग लगवाई कोरोना वैक्सीन, थराली में कुलसारी समन्वय समिति का गठन, उचित मुआवजा दिए जाने की मांग, संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, गाजीपुर बॉर्डर पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा. एक क्लिक में पढ़िए सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Mar 21, 2021, 11:00 AM IST

1- सतपाल महाराज ने पत्नी संग लगवाई कोरोना वैक्सीन

प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत ने शनिवार को सीएमआई अस्पताल में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई है.

2- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की अब बदल गई दिनचर्या, जानिए आजकल क्या कर रहे हैं टीएसआर

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों संगठन में सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. कार्यकर्ताओं से मुलाकात, उनकी समस्याओं को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत काफी सक्रिय हो गए हैं.

3- डोईवाला: बहुउद्देशीय शिविर में नहीं पहुंचे अधिकारी और ग्रामीण

दुधली ग्राम पंचायत के पंचायत घर में लगे बहुउद्देशीय शिविर में कई विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे. वहीं, शिविर में क्षेत्र के ग्रामीण भी बेहद कम संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे.

4- उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के छात्र डिजी लॉकर से निकाल सकेंगे डिग्री

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र डिजी लॉकर से अपनी डिग्री और मार्कशीट निकाल सकते हैं. विवि ने डिजी लॉकर में छात्रों को दस्तावेज जारी करने की मंजूरी मिलते ही इस व्यवस्था को लागू कर दिया है.

5- थराली में कुलसारी समन्वय समिति का गठन, उचित मुआवजा दिए जाने की मांग

शनिवार को कुलसारी में सड़क चौड़ीकरण में प्रभावित होने वाले भवन स्वामी और व्यापारियों के बीच एक बैठक आहूत की गई, जिसमें सभी लोगों ने एक स्वर में स्वर मिलाकर विकास में आड़े ना आने की बात कही.

6- हेमंत खंडूरी के घर CBI की छापेमारी, एक लाख की घूस लेने पर हुई गिरफ्तारी

चंडीगढ़ से एक लाख रुपए की रिश्वत के साथ पकड़े गए एसएसआई हेमंत खंडूरी की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद देहरादून सीबीआई ने हेमंत खंडूरी के घर छापा मारा.

7- संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, गाजीपुर बॉर्डर पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में बाजपुर में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल हुए.

8- कोटद्वार: एसएसपी ने जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं लोगों की समस्याएं

एसएसपी पी रेणुका देवी ने नगर निगम के प्रेक्षाग्रह में जनसंवाद कार्यक्रम किया. कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने जनता की समस्या सुनी और क्षेत्र में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लोगों से सुझाव भी लिए गए.

9- अनियंत्रित होकर ट्रक अलकनंदा नदी में गिरा, चालक और परिचालक ने कूद कर बचाई जान

बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से कुछ दूरी पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा. जिसमें सवार दो लोगों ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई.

10- खटीमा: वन चौकियों के पास लगाया गया सोलर पावर फेंसिंग

वन विभाग ने जंगलों में पोचिंग (अवैध तरीकों से हो रहे शिकार) रोकने के लिए वन चौकियां बनाई है. जिसमें वन कर्मी रहते है. इन वन कर्मियों को हाथी व अन्य जंगली जानवरों के खतरे से बचाने के लिए विभाग अब एंटी पोचिंग वन चौकियों को सोलर पावर फेंसिंग से लैस करने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details