उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - उत्तराखंड की खबर

महाशिवरात्रि के मौके मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज हरिद्वार पहुंचेंगे. राजा-महाराजाओं के समय में राज्य का शासक संत-महात्माओं का स्वागत बड़ी शान-ओ-शौकत के साथ किया करते थे. कुंभ के दौरान राजा महाराजा साधु-संतों को बड़ी राजशाही ठाट-बाट के साथ स्नान के लिए ले जाया करते थे. तभी से यह प्रथा चली आ रही है. आगे पढ़ें उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM की...

top ten
top ten

By

Published : Mar 11, 2021, 11:07 AM IST

1-महाकुंभ पर शिवरात्रि के दिन हो रहा पहला शाही स्नान, संतों की जुबानी जाने इसकी महता

राजा-महाराजाओं के समय में राज्य का शासक संत-महात्माओं का स्वागत बड़ी शान-ओ-शौकत के साथ किया करते थे. कुंभ के दौरान राजा महाराजा साधु-संतों को बड़ी राजशाही ठाट-बाट के साथ स्नान के लिए ले जाया करते थे. तभी से यह प्रथा चली आ रही है. इन चार प्रमुख स्नानों को शाही स्नान कहा जाता है.

2-मेन फॉर वुमन: राज्य महिला आयोग ने पुरुषों को किया सम्मानित, वजह है खास

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 'मेन फॉर वुमन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आयोग ने महिलाओं को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग देने वाले की प्रदेश के ऐसे चार पुरुषों को 3,000 रुपये की धनराशि से सम्मानित किया गया.

3-मेरठ के दामाद हैं उत्तराखंड के नए CM, सास ने बांटे लड्डू, दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत का मेरठ से खास रिश्ता है. सीएम तीरथ सिंह रावत की ससुराल मेरठ में है. उनके सीएम बनने की सूचना जैसे ही सास सुषमा त्यागी को मिली. सास ने लड्डू बांटे और सीेएम दामाद को शुभकामनाएं दी हैं.

4-महाशिवरात्रि के शाही स्नान पर हरिद्वार पहुंचेंगे CM तीरथ सिंह रावत, लगाएंगे आस्था की डुबकी

महाशिवरात्रि के मौके मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज हरिद्वार पहुंचेंगे. कल ही उन्होंने मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली थी.

5-कांग्रेस नेताओं के समर्थन में अशोक लीलैंड के श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

रुद्रपुर में स्थायी रोजगार की मांग को लेकर अशोक लीलैंड के सैकड़ों कर्मचारियों प्रदर्शन कर रहे है. इनके समर्थन में आए कांग्रेस नेताओं पर पंतनगर थाना एसओ की रिपोर्ट के आधार पर शांतिभग करने की कार्रवाई से नाराज श्रमिकों ने अशोका लीलैंड फैक्ट्री के गेट पर प्रदर्शन किया.

6-खटीमा: गुलदार के पकड़ने के लिए दो और पिंजरे लगाए गए

खटीमा के चंदेली और पुन्नापुर सहित कई गांव में काफी समय से गुलदार का आतंक छाया हुआ है. गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने दो पिंजरे और लगाए हैं.

7-हरिद्वार में अबतक 22 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

आज महाशिवरात्रि है. महाशिवरात्रि के अवसर पर आज हरिद्वार में पहला शाही स्नान हो रहा है. हरकी पैड़ी पर आधी रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुआ है. इस दौरान कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

8-नैनीताल पुलिस बच्चों को भिक्षावृत्ति से कराएगी मुक्त, चलाएगी अभियान

नैनीताल पुलिस जल्द ही बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त दिलाने के लिए अभियान चलाने जा रही है. इसके लिए भिक्षा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस सामाजिक संस्थाएं के साथ मिलकर बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराएगी.

9-महाशिवरात्रि: हर-हर महादेव के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी

आज शिवरात्रि के मौके पर सभी सात संन्यासी अखाड़े शाही स्नान करेंगे. इससे पहले आधी रात से ही श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगानी शुरू कर दी थी.

10-तीरथ के CM बनते ही मंत्रिमंडल और नौकरशाही में बदलाव की संभावना

तीरथ सिंह के मुख्यमंत्री बनने के बाद सरकार में नए समीकरण संभव हैं. मंत्रिमंडल से लेकर नौकरशाही में बदलाव की प्रबल संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details