उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - उत्तराखंड ताजा खबर

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं, प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास, लेकिन धुंधली तस्वीर दिखा रही आइना.उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
uttarakhand top ten news

By

Published : Jan 25, 2021, 11:02 AM IST

1-सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पर्यटन राज्य की तरक्की और रोजगार दोनों का आधार है.

2-प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास, लेकिन धुंधली तस्वीर दिखा रही आइना

प्रदेश में हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी घूमने पहुंचते है. लेकिन सरकार नए पर्यटक स्थलों को विकसित करना तो दूर, पुराने स्थलों को व्यवस्थित तक नहीं कर पा रही है. वहीं कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन से प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हुआ है.

3-राजपथ पर दिखेगा उत्तराखंड का हुनर, डोईवाला में तैयार यूनिफॉर्म पहन मार्च करेंगे NSG कमांडो

26 जनवरी को राजपथ पर डोईवाला में तैयार हुई यूनिफॉर्म पहनकर मार्च करते एनएसजी कमांडो दिखाई देंगे.

4-रामनगर की हसीन वादियों में चल रही 'गदेरा' फिल्म की शूटिंग

फिल्म हिंदुस्तान में ब्रिटिश राज के पैर पसारने के दौर से शुरू होती है. गोरखाओं के राज से अंग्रेजों के दौर में पहाड़ के जल, जंगल और जमीन पर कब्जे की शुरूआत और इसके खिलाफ पहाड़ की जनता के विद्रोह की कहानी है.

5-हल्द्वानी में कोहरे ने थामी वाहनों की रफ्तार, बढ़ी ठंड

हल्द्वानी में सुबह के समय कोहरे की धुंध है. जिससे विसिबिलिटी बहुत कम हो गई है. आसपास के क्षेत्रों में सुबह के वक्त कोहरे की चादर देखने को मिल रही है.

6-16 साल बाद मिली लापता किशोरी, परिजनों के साथ जाने से किया इनकार

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि किशोरी इन 16 सालों में युवक के साथ कई प्रदेशों में रह चुकी है. पिछले कुछ सालों से मंगलौर स्थित युवक के गांव में रह रही थी.

7-महाकुंभ को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की SOP, संशोधन के बाद प्रदेश में होगी लागू

हरिद्वार महाकुंभ को लेकर केंद्र सरकार ने एसओपी जारी कर दी है.

8-नई आशा वर्करों की नियुक्ति को सीएम ने दी हरी झंडी, प्रोत्साहन राशि के लिए जारी किए 2.71 करोड़

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में कार्यरत 565 नई आशा कार्यकत्रियों को साल 19-20 और 20-12 की प्रोत्साहन राशि 2.71 करोड़ जारी करने को हरी झंडी दे दी है.
9-देहरादून: सैन्य परिवारों के बीच पहुंचे प्रीतम सिंह, पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित

कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों के सम्मान में धन्यवाद जवान अभियान अभियान शुरू किया है. इसी कड़ी में प्रीतम सिंह ने कैंट विधानसभा के कौलागढ़ क्षेत्र सैनिक परिवारों के बीच पहुंचकर पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया.

10-प्रदेश में 4 फरवरी से खुलेंगे डिग्री कॉलेज, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

उत्तराखंड में अब डिग्री कॉलेजों को खोलने की दिशा में भी तैयारी की जाने लगी है. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश में डिग्री कॉलेजों को 4 फरवरी से खोलने की बात कही है. हालांकि, इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details