उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - उत्तराखंड मुख्य समाचार

गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर घमासान शुरू, कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार,महाकुंभ 2021: शाही स्नान के दिन VIP भक्तों की नो एंट्री, नहीं लगा पाएंगे खास बनकर आस्था की डुबकी,राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गंगोत्री विधायक के स्वास्थ्य का जाना हाल.उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 21, 2021, 11:07 AM IST

1-गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर घमासान शुरू, कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार

गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस एक तरफ सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी कांग्रेस को अपना घर बचाने की सलाह दे रही है.

2-महाकुंभ 2021: शाही स्नान के दिन VIP भक्तों की नो एंट्री, नहीं लगा पाएंगे खास बनकर आस्था की डुबकी

इस बार हरिद्वार कुंभ के शाही स्नान के दिन वीआईपी भक्तों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षा कारणों से ये फैसला लिया है. साथ ही ये भी कहा गया है कि कोई भी वीआईपी अगर साधारण भक्त की तरह महाकुंभ में पहुंचता है तो उसका स्वागत है.

3-राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गंगोत्री विधायक के स्वास्थ्य का जाना हाल

गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत से महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुलाकात कर उनका हाल जाना. बता दें कि, गंगोत्री विधायक गोपाल रावत बीते दो सप्ताह से अपनी नसों से संबंधित बीमारी का इलाज करवाने के लिए मुंबई प्रवास पर हैं.

4-उत्तराखंड के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर आवाजाही शुरू, जाम से लोगों को मिलेगी निजात

प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर में आवाजाही को शुरू कर दी गई है. यह फ्लाईओवर हरिपुरकलां के गेट से शुरू होकर वन विभाग की तीन मोरी पुलिया तक दो किलोमीटर का बनाया गया है.

5-वजूद की लड़ाई लड़ रहा ऐतिहासिक गोरखा इंटर कॉलेज, 1925 में डाली गई थी नींव

देहरादून के गढ़ी कैंट में स्थित ऐतिहासिक गोरखा इंटर कॉलेज अपनी वजूद की लड़ाई लड़ रहा है. पढ़िए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट.

6-खेतों में बाघ के पंजे के निशान मिलने से मचा हड़कंप, गश्त तेज

सीमांत क्षेत्र खटीमा में यूपी सीमा से सटे पुन्नापुर गांव में बीते देर शाम खेतों में बाघ के पंजे के निशान मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

7-कोरोना वैक्सीन पर उत्तराखंड में सियासत तेज, कांग्रेस बोली- नहीं लगवाएंगे वैक्सीन

उत्तराखंड कांग्रेस ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनके नेता वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. पार्टी प्रवक्ता ने इसके मद्देनजर स्पष्ट बयान देते हुए कहा कि वैक्सीन की प्रमाणिकता होने तक कांग्रेस इससे दूरी बनाएगी.

8-आगामी विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेंगी खानपुर विधायक की पत्नी, चैंपियन ने किया ऐलान

उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी ताल ठोकेंगी. नैनीताल पहुंचे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने इसका ऐलान किया.

9-उत्तराखंडः भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड में भ्रष्टाचार का मामला, जांच के दायरे में सचिव मीनाक्षी सुंदरम

उत्तराखंड में भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड को लेकर उठे सवाल अब जांच के दायरे में हैं. इसके लिए शासन स्तर पर उच्च स्तरीय कमेटी ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है.

10-विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी रेंज के जंगलों में लगी आग, काबू पाने में जुटा वन विभाग

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी रेंज के जंगलों में बुधवार सुबह आग लग गई है. जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details