उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - uttarakhand top ten news

आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन उन्हीं की नाक के नीचे जीरो टॉलरेंस की आड़ में करोड़ों के घोटाले किए जा रहे हैं.

top ten
top ten

By

Published : Jan 13, 2021, 11:00 AM IST

1-AAP ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन उन्हीं की नाक के नीचे जीरो टॉलरेंस की आड़ में करोड़ों के घोटाले किए जा रहे हैं.

2-कोटद्वार: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, एक घायल

कोटद्वार के मोटाढांक के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

3-देहरादून और हरिद्वार के 40 सरकारी भवन बने ग्रीन बिल्डिंग, बचेगी बिजली

केंद्र की इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम उत्तराखंड में जलवा दिखाने वाली है. देहरादून और हरिद्वार के 40 सरकारी भवन ग्रीन बिल्डिंग बन गए हैं. कुछ पैनल ने बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है तो कुछ सोलर पैनल जल्द ही रोशनी फैलाना शुरू कर देंगे.

4-योग नगरी रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू, सिर्फ रिजर्वेशन करने वाले यात्री ही कर सकेंगे सफर

योग नगरी रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है, लेकिन कोरोना की वजह से ट्रेनों में सफर करना आसान नहीं होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करते हुए रेलवे विभाग ने फिलहाल किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे नहीं लगाए हैं.

5-खटीमा: सिलेंडर में आग लगने से दंपति सहित चार झुलसे, रेफर

चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से पति-पत्नी झुलस गए. साथ ही चीख-पुकार सुनकर दो पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे, आग बुझाने समय वे भी झुलस गए.

6-दबंगों की फायरिंग से लोगों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी में चर्च कंपाउंड में रविवार की रात अपराधियों ने खुलेआम फायरिंग की. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

7-किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, 15 जनवरी को राजभवन पर हल्लाबोल

15 जनवरी को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में देहरादून स्थित राजभवन कूच करेंगे. जिसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में रणनीति बनाई गई.

8-उत्तराखंड का शाहनवाज गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की कर रहा फ्री शेविंग

गाजीपुर बॉर्डर पर उत्तराखंड का शाहनवाज प्रदर्शनकारी किसानों की फ्री शेविंग कर रहा है. युवक ने बताया कि वह रोजाना करीब 60 लोगों की शेविंग कर रहा है और उसके गांव से 17-18 लोगों की टीम आई है.

9-धरने पर बैठे शिफन कोर्ट के बेघर परिवारों को पुलिस जबरन हटाया, हुई नोकझोंक

मसूरी रोपवे के अपर टर्मिनल प्वॉइंट शिफन कोर्ट में रोपवे निर्माण कंपनी के गेट लगाने पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पुलिस और लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई. इसके बाद लोग धरने पर बैठ गए.

10-हरिद्वार में मकर संक्रांति स्नान को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त, जानिए स्नान का महत्व

14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व है. मकर संक्रान्ति के पर्व के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. मकर संक्रांति पर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. गंगा स्नान करने के उपरांत तिल और खिचड़ी के साथ वस्त्रों का दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details