उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - नए साल का जश्न

कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय को खाली करने का नोटिस. सायरा बानो ने काशीपुर में खोला कैंप कार्यालय. मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई. रुद्रप्रयाग में बनेगा प्रदेश का पहला नेचर कैनोपी वॉकवे. 3 जनवरी से बीजेपी की शक्ति केंद्र बैठक. पढ़िए 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

top 10
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

By

Published : Jan 1, 2021, 11:01 AM IST

Updated : Jan 1, 2021, 11:32 AM IST

  1. कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय को खाली करने का नोटिस, लाखों रुपए का किराया बकाया
    कांग्रेस नेता लक्ष्मी राणा ने जब ईएसआई और कर्मकार कल्याण बोर्ड को अपना भवन किराए पर दिया है, जो उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है. क्योंकि दोनों विभागों ने कई महीनों से किराए का भुगतान नहीं किया.
  2. सायरा बानो ने काशीपुर में खोला कैंप कार्यालय, महिलाओं मिलेगी मदद
    राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने काशीपुर में भी एक कैंप कार्यालय खोल दिया है. इसकी मदद से पीड़ित महिलाओं को मदद मिल सकेगा.
  3. मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई, 2020 की उपलब्धियां भी गिनाईं
    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों नए साल 2021 की बधाई दी. नए साल के आगमन के साथ ही उन्होंने उत्तराखंड सरकार कुछ उपलब्धियों को भी बंया किया. मुख्यमंत्री ने सरकार की तरफ से किए गए अब तक के कामों की जानकारी दी है.
  4. न्यू ईयर के जश्न को लेकर प्रदेश के होटल और कैंप पर्यटकों से पैक, महाराज ने जताई खुशी
    नए साल के जश्न के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. वहीं, यहां आने वाले पर्यटकों का स्वागत करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी है.
  5. रुद्रप्रयाग में बनेगा प्रदेश का पहला नेचर कैनोपी वॉकवे, दीवारों पर हो रही पेंटिग
    बनियाकुंड से लगे जंगल में नेचर कैनोपी वॉक का निर्माण की योजना जा रही है. वहीं, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वन प्रभागीय कार्यालय के भवन व मुख्य गेट की दीवारों को सेंचुरी का रूप दिया जा रहा है.
  6. नैनीताल में दिखी नए साल की रौनक, पर्यटकों से गुलजार हुई सरोवर नगरी
    सरोवर नगरी नैनीताल में नए साल का जश्न बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने 2021 का स्वागत पूरे जोश के साथ किया. नैनीताल के होटलों कारोबारियों ने पर्यटकों के लिए विशेष तैयारियां की हुई थी.
  7. 3 जनवरी से बीजेपी की शक्ति केंद्र बैठक, पार्टी ने तैयार की रणनीति
    बीजेपी ने 3 जनवरी से होने वाले शक्ति केंद्र बैठक को लेकर पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में शक्ति केंद्रों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में रणनीति तैयार की गई.
  8. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट की समीक्षा, रुद्रप्रयाग-चमोली में प्रतिबंधित हुआ प्रोजेक्ट एरिया
    मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के संबंध में रेल विकास निगम लिमिटेड और शासन के मध्य बैठक आयोजित की गई.
  9. नए साल पर कॉर्बेट में पर्यटकों की उमड़ी भीड़, हुड़दंगियों पर पुलिस ने की कार्रवाई
    नए साल का जश्न मनाने के लिए रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क में उमड़ी पर्यटकों की भीड़. पर्यटकों ने केक काटकर नए साल का स्वागत किया. वहीं, हरियाणा से आए 8 लोगों को हुड़दंग मचाने पर पुलिस ने की कार्रवाई.
  10. जस्टिस राघवेंद्र सिंह बने उत्तराखंड हाईकोर्ट के CJ, जारी हुई अधिसूचना
    तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. विधि एवं न्याय मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
Last Updated : Jan 1, 2021, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details