उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - देहरादून हिंदी समाचार

सीएम के दिल्ली एम्स में एडमिट होने के बाद हमलावर हुआ विपक्ष, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल, ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, वाहन स्वामी ने मृतक के परिजनों पर की फायरिंग, रुद्रपुर: वन स्टॉप सेंटर में सबसे अधिक दर्ज हुए घरेलू हिंसा और यौन शोषण के मामले, छात्रा से छेड़खानी मामले में बाल आयोग के समक्ष पेश हुए अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक. एक क्लिक में पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand-top-ten-news-at-11am
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

By

Published : Dec 29, 2020, 11:01 AM IST

1- सीएम के दिल्ली एम्स में एडमिट होने के बाद हमलावर हुआ विपक्ष, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वास्थ्य जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. लेकिन, मुख्यमंत्री जिस तरह से दिल्ली गए हैं, उससे यही संदेश जा रहा है कि हल्के संक्रमण में भी उत्तराखंड के बड़े अस्पताल इलाज करने में सक्षम नहीं हैं.

2- ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, वाहन स्वामी ने मृतक के परिजनों पर की फायरिंग

रामनगर के अंतर्गत पड़ने वाला ग्राम वीरपुर लच्छि में बीते देर रात एक उप खनिज से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

3- रुद्रपुर: वन स्टॉप सेंटर में सबसे अधिक दर्ज हुए घरेलू हिंसा और यौन शोषण के मामले

सख्त कानून के बीच भी महिला अपराधों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. वन स्टॉप सेंटर में भी घरेलू हिंसा, महिला यौन शोषण और बाल यौन शोषण के मामले बढ़ रहे हैं.

4-छात्रा से छेड़खानी मामले में बाल आयोग के समक्ष पेश हुए अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक

सोमवार को अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण थपलियाल आयोग में पेश हुए. इस दौरान उनकी ओर से आयोग को अवगत कराया गया कि इस पूरे प्रकरण में संबंधित प्रधानाचार्य की जमानत होने के बाद 11 जुलाई 2019 को उन्हें राजकीय इंटर कॉलेज खुड़बुड़ा में तैनाती दे दी गई थी.

5- दिव्यांग छात्रों के लिए होगी विशेष शिक्षकों की नियुक्ति, बाल आयोग ने शिक्षा निदेशक को लिखा पत्र

दिव्यांग छात्रों के लिए अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत सभी विद्यालयों में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए, जिससे दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह पढ़ाई कर सकें. लेकिन साल 2009 से लेकर अब तक प्रदेश के विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है.

6- लुटेरी दुल्हन नकदी और जेवर लेकर फरार, दो राज्यों की पुलिस छान रही खाक

लुटेरी दुल्हन और ऋषिकेश की रहने वाली महिला ने किसी भी तरह का कोई ऐसा सबूत नहीं छोड़ा है, जिसके सहारे पुलिस उन तक पहुंच सकें. पुलिस सर्विलांस के जरिए एक-एक कर सभी नंबरों को ट्रेस कर रही है, लेकिन सभी नंबर एक के बाद एक फर्जी निकल रहे हैं.

7- हरिद्वार: भगवा रक्षा दल चलाएगा नशा मुक्ति अभियान

शहर में नशा मुक्ति को लेकर भगवा रक्षा दल की ओर से उत्तराखंड में नशा मुक्ती अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए संगठन की ओर से पहले सरकार को ज्ञापन देने की तैयारी की जा रही है. जिसके बाद जरूरत पड़ने पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

8- इस तारीख से उत्तराखंड के कॉलेजों में रहेगा शीतकालीन अवकाश

प्रदेश के सभी 105 डिग्री कॉलेजों में इस साल शीतकालीन अवकाश एक साथ 11 जनवरी से शुरू होंगे. यह अवकाश 20 दिनों तक जारी रहेगा. उच्च शिक्षा निदेशक डॉक्टर कुमकुम रौतेला ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 के चलते पहले ही काफी छुट्टियां पड़ चुकी हैं.

9- चमोली: बारिश और बर्फबारी में भी जगमगाएंगे चीन सीमा से सटे गांव

उरेडा (उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण) विभाग ने नीति घाटी के जुम्मा गांव में 1200 किलोवाट की जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. जिसके बाद बारिश और बर्फबारी के बाद भी नीति घाटी में बिजली की समस्या नहीं होगी.

10- नए साल पर 9 जिलों के पुलिसकर्मियों को तोहफा, DGP ने दिया साप्ताहिक अवकाश

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने 9 जिलों के पुलिस कर्मियों को नए साल पर तोहफा दिया है. दरअसल, पुलिस महानिदेशालय स्तर पर यह तय किया गया है कि राज्य के 9 जिलों में पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक विश्राम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details