उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - बड़ी खबर

शिक्षा मंत्री पर चूड़ी फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल, आमने-सामने हुई बीजेपी और कांग्रेस. कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर 12 करोड़ का चूना, दो आरोपी तमिलनाडु से गिरफ्तार. नजूल भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को HC से बड़ी राहत. एंबुलेंस की राह होगी आसान, रास्ता न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई. मुख्य सचिव और डीजीपी की पत्नी ने गरीबों को बांटे कंबल. पढ़िए 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

By

Published : Dec 22, 2020, 11:01 AM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

  1. शिक्षा मंत्री पर चूड़ी फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल, आमने-सामने हुई बीजेपी और कांग्रेस
    कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पर कांग्रेसियों द्वारा चूड़ियां फेंकने पर मंत्री के गनर द्वारा मुकदमा दर्ज कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जहां कांग्रेस जगह-जगह कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन कर रही है, वहीं अब भाजपा ने भी कांग्रेसियों पर पलटवार करना शुरू कर दिया है.
  2. कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर 12 करोड़ का चूना, दो आरोपी तमिलनाडु से गिरफ्तार
    स्पेशल टास्क फोर्स ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर लॉटरी जीतने का लालच देकर ठगी करने वाले दो ठगों को तमिलनाडु के तिरुवेनवेली से गिरफ्तार किया है. आरोपी पांच सालों में 10 से 12 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं.\
  3. नजूल भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को HC से बड़ी राहत
    नैनीताल हाईकोर्ट ने कोटद्वार में नजूल भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने अग्रिम आदेशों तक अतिक्रमण को ध्वस्त करने पर रोक लगा दी है.
  4. एंबुलेंस की राह होगी आसान, रास्ता न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई
    देहरादून में एंबुलेंस की राह आसान होती नजर आ रही है. नए यातायात नियमों के अनुसार अब एंबुलेंस का रास्ता रोकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
  5. रुद्रपुर: दो पक्षों में हुए विवाद में चौकी पर पथराव, पुलिस ने किया बल प्रयोग
    दो पक्षों के विवाद के बाद एक पक्ष के अराजक तत्वों द्वारा चौकी पर पथराव किया गया. घटना की सूचना पर चौकी को छावनी में तब्दील कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही पत्थरबाजों को चिह्नित किया जा रहा है.
  6. त्रिवेंद्र सरकार गिनाए 5 काम, मैं खुली बहस को तैयार- मनीष सिसोदिया
    उत्तराखंड दौरे पर आए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार 4 साल में कोई 5 काम गिनाकर दिखा दे. मैं खुली बहस करने के लिए तैयार हूं.
  7. मुख्य सचिव और डीजीपी की पत्नी ने गरीबों को बांटे कंबल, कई संगठन भी मदद को आगे आए
    प्रदेश में पहाड़ी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी का दौर जारी हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. ऐसे में गरीब, असहाय लोगों को उत्तराखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी की पत्नी ने कंबल वितरण किया.
  8. स्मार्ट सिटी के काम का किया मेयर ने निरीक्षण, जारी किए दिशा-निर्देश
    पलटन बाजार में काफी समय से स्मार्ट सिटी के काम के चलते लोगों को परेशानी हो रही थी. जिसे देखते हुए मेयर सुनील उनियाल गामा और राजपुर विधायक खजान दास ने पलटन बाजार का निरीक्षण किया.
  9. चमोली में कड़ाके की ठंड, पेड़-पौधों पर पाला जमने से बनीं मनमोहक आकृतियां
    चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात भी शुरू हो चुका है. वहीं, यहां पर रात का तापमान -2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क रहा है. राह चलते राहगीर भी पाले से बनी खूबसूरत आकृतियों देख खुद को इनके पास जाने से अपने आप को नहीं रोक पा रहे हैं.
  10. उत्तराखंड रोडवेज का 'कोरोना काल', 80% तक घटी आय
    हर साल घाटे से जुझता परिवहन निगम इस बार भी कोरोना काल में बड़ी भयंकर वित्तीय संकट से जुझ रहा है. इस साल में नवंबर माह तक उत्तराखंड परिवहन निगम सिर्फ 74 करोड़ की कमाई कर पाया है. ऐसे में निगम के सामने कर्मचारियों को वेतन देने तक के रुपए नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details