उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - देहरादून हिंदी समाचार

देश में कोरोना की स्थिति तय करने में अगले तीन महीने निर्णायक, पीएम करेंगे किसान, पर्यटन व स्वास्थ्य से जुड़ी तीन परियोजनाओं का उद्घाटन, खेती की बारीकियां सीखने के लिए विदेश जाएंगे किसान, सहकारिता मंत्री लिया फैसला, BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कई कार्यकर्ता, उपेक्षा का लगाया आरोप. पढ़िए ऐसी ही सुबह 11 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV-भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में.

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 24, 2020, 11:00 AM IST

Updated : Oct 24, 2020, 11:08 AM IST

1- पीएम करेंगे किसान, पर्यटन व स्वास्थ्य से जुड़ी तीन परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात में तीन प्रमुख परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. पीएम गुजरात के किसानों के लिए 'किसान सूर्योदय योजना' का भी शुभारंभ करेंगे.

2- LIVE : 24 घंटों में 53,370 नए मामले, 650 लोगों की मौत

कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार सुधार आ रहा है. देश में 6,80,680लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 70,16,046 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

3- देश में कोरोना की स्थिति तय करने में अगले तीन महीने निर्णायक : हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति को निर्धारित करने में अगले तीन महीने निर्णायक होने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से आगामी त्योहारों के दौरान और सर्दियों के मौसम में पूरा एहतियात बरतने का अनुरोध किया.

4- IPL2020 : प्ले ऑफ की उम्मीदें बनाए रखने के लिए पंजाब और हैदराबाद होंगी आमने-सामने

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के 43वें मैच में आज यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. पंजाब ने पिछले तीन मैचों में लगातार तीन मैच जीते हैं

5- IPL2020 : कोलकाता के सामने होगी दिल्ली की चुनौती

कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में अपने अगले मैच में आज यहां शेख जाएद स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी.

6- खेती की बारीकियां सीखने के लिए विदेश जाएंगे किसान, सहकारिता मंत्री लिया फैसला

किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखने वाली केंद्र सरकार फिलहाल तमाम योजनाओं से किसानों को लाभांवित करने का करने का दावा कर रही है. उधर उत्तराखंड सरकार के मंत्री अब किसानों को विदेश ले जाने का प्लान बना रहे हैं.

7- BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कई कार्यकर्ता, उपेक्षा का लगाया आरोप

पूर्व कनिष्ठ प्रमुख पवन कुमार सहित कई लोगों ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली. पूर्व दर्जा राज्य मंत्री कांग्रेसी नेता खजान गुड्डू ने लोगों को सदस्यता दिलाई.

8- पुष्पांजलि प्रोजेक्ट घोटाला: दुबई फरार बिल्डर पर एक और मुकदमा दर्ज, प्रॉपर्टी से होगी वसूली

पुष्पांजलि रियलम्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड फ्लैट प्रोजेक्ट के बिल्डर दीपक मित्तल के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

9- अनियमितता मिलने पर स्वास्थ्य महकमे ने इकोकार्डियोग्राफी मशीन को किया सील

शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अविनाश खन्ना ने टीम के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान बाजपुर रोड स्थित हार्ट केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया.

10- नौकरशाहों की जिद से परेशान मंत्री रेखा आर्य, महिला एवं बाल विकास का काम पड़ा ठप

उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के मनमाने रवैये से इन दिनों महिला एवं बाल विकास विभाग पूरी तरह ठप हो गया है. दरअसल विभाग में इन दिनों न तो जिम्मेदार निदेशक है और न ही कोई सचिव के पद पर मौजूद है.

Last Updated : Oct 24, 2020, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details