उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

अपर सचिव लापता मामले में पुलिस ने मंत्री रेखा आर्य को पत्र लिखकर दिया जवाब. ट्रैक्टर-ट्रॉली घोटाले की जांच को टीम गठित, एक हफ्ते में सौंपेगी रिपोर्ट. मेहलचौरी के दर्शन बिष्ट IPL से हुए धनवान, जीता 1 करोड़ का इनाम. प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश की आशंका, येलो अलर्ट जारी. पढ़िए 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

By

Published : Sep 25, 2020, 10:59 AM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11M

1- अपर सचिव लापता मामला: पुलिस ने रेखा आर्य को पत्र लिखकर दिया ये जवाब
अपर सचिव वी. षणमुगम के कथित तौर पर लापता होने के मामले में देहरादून पुलिस ने मंत्री रेखा आर्य को पत्र लिखकर जवाब भेजा है. पुलिस ने पत्र में लिखा है कि जांच में पता चला है कि संबंधित अधिकारी अपने आवास पर होम क्वारंटाइन हैं.

2- ट्रैक्टर-ट्रॉली घोटाले की जांच को टीम गठित, एक हफ्ते में सौंपेगी रिपोर्ट
पिछले दिनों हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में सालावाला वार्ड पार्षद भूपेंद्र कठैत ने ट्रैक्टर-ट्रॉली घोटाले का मामला उठाया था. इसको लेकर कार्यकारिणी ने जांच के आदेश दिए हैं. मामले में नगर आयुक्त ने कहा है कि जांच टीम द्वारा रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

3- सर्राफा लूटकांड मामले में खुलासे के करीब पहुंची दून पुलिस !
राजधानी देहरादून में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट मामले में दून पुलिस जल्द ही अपराधियों पर शिकंजा कसने जा रही है. पुलिस ने हर एंगल से मामले की छानबीन की है. बताया जा रहा है कि दून पुलिस मामले के खुलासे के करीब पहुंच चुकी है.

4- मेहलचौरी के दर्शन बिष्ट IPL से हुए धनवान, जीता 1 करोड़ का इनाम
चमोली जिले के दूरस्थ इलाके मेहलचौरी के युवक ने माय 11 सर्किल टीम बनाकर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को हरा दिया और 1 करोड़ का इनाम जीत लिया.

5- आज नहीं चुकाया बिल तो यूपी सिंचाई विभाग की बत्ती होगी गुल
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग पर उत्तराखंड का करोड़ों रुपए के बिजली का बिल बकाया है. इसका भुगतान विभाग ने अभी तक नहीं किया है. UPCL की ओर से यूपी के सिंचाई विभाग को 25 सितंबर यानी आज बिल का भुगतान करने का आखिरी नोटिस दिया गया है.

6- पिथौरागढ़ और नैनीताल के लोग रहें सावधान ! होगी जोरदार बारिश
उत्तराखंड में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों के लिए भारी बारिश की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

7- उमा भारती ने किए बदरीविशाल के दर्शन
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती गुरुवार को बदरीनाथ धाम पहुंचीं. उन्होंने भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की साथ ही भगवान से देश को कोरोना से मुक्त करने की प्रार्थना की.

8- यूपी और राजस्थान के लिए जल्द शुरू हो सकता है रोडवेज बसों का संचालन
कोरोनाकाल में अनलॉक के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए अब प्रदेश सरकार जल्द ही अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने पर सहमति जता सकती है. इसके तहत पहले चरण में यूपी और राजस्थान के बीच 100-100 बसों का संचालन शुरू किया जाएगा.

9- हरिद्वार में स्कूटी में घुस गया सांप
हरिद्वार के कनखल स्थित गुलाब बाग में एक स्कूटी में सांप मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.

10- सीमा विवाद : भारत-चीन के बीच जल्द हो सकती है सैन्य वार्ता
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच गतिरोध बना हुआ है. दोनों देशों की सेनाएं अब भी कुछ स्थानों पर आमने-सामने हैं. हालांकि, दोनों पक्ष वार्ता के जरिए गतिरोध खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में जल्द दोनों देशों के बीच सीनियर कमांडर स्तर की वार्ता होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details