उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - उत्तराखंड अपडेट समाचार
महामंडलेश्वर गोल्डन पुरी महाराज उर्फ गोल्डन बाबा का आज देहांत हो गया. उत्तराखंड में 2,881 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा. आज है देवशयनी एकादशी, आज से 4 महीने के लिए योग निद्रा में जाएंगे भगवान विष्णु. लंबे असमंजस और काफी जद्दोजहद के बाद उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. काफी समय से बंद चल रहे उत्तराखंड के धार्मिक स्थल, होटल और मॉल को आज से खोल दिया गया है. पढ़िए सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- महामंडलेश्वर गोल्डन पुरी महाराज उर्फ गोल्डन बाबा का देहांत
महामंडलेश्वर गोल्डन पुरी महाराज उर्फ गोल्डन बाबा का लंबी बीमारी के चलते आज देहांत हो गया है. वो लगभग 3 महीने से वेंटिलेटर पर थे. गोल्डन बाबा जूना अखाड़े से निष्कासित भी थे. - उत्तराखंड में 2,881 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 2,258 मरीज हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में मंगलवार को 51 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,881 पहुंच गया है. जबकि, 2,231 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. - आज है देवशयनी एकादशी, आज से 4 महीने के लिए योग निद्रा में जाएंगे भगवान विष्णु
आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी कहते हैं. पुराणों के अनुसार इस दिन से 4 माह के लिए भगवान विष्णु पाताल में राजा बलि के द्वार पर निवास करते हैं. - उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू, यात्रा पर जाने से पहले जानिए नियम
लंबे असमंजस और काफी जद्दोजहद के बाद उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. अगर आप चारधाम यात्रा पर जाने वाले हैं, तो इस रिपोर्ट के जरिए यात्रा संबंधित नियमों को जान लीजिए. - खुल गए धार्मिक स्थल, होटल और मॉल, जानिए नियम और शर्त
कोरोना लॉकडाउन के चलते पिछले काफी समय से बंद चल रहे उत्तराखंड के धार्मिक स्थल, होटल और मॉल को आज से खोल दिया गया है. लेकिन संक्रमण नहीं फैले इसे लेकर सरकार द्वारा तमाम गाइडलाइंस जारी की गई हैं. इनका पालन करना बेहद जरूरी है. - देहरादून: लॉकडाउन के प्रति लापरवाह हो रहे लोग ! एक दिन में ही 572 गिरफ्तार
उत्तराखंड में है. जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, लोग लापरवाह होते जा रहे हैं. लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर मंगलवार को राज्य में 572 लोगों को गिरफ्तार किया गया. - नैनीताल में सर्वधर्म सभा में लिया गया फैसला, आज से खुलेंगे सभी मंदिर
अनलॉक-2 के तहत नैनीताल जिले के मंदिर बुधवार से दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे. नैनीताल में मां नैना देवी मंदिर, शनिदेव मंदिर, पाषाण देवी मंदिर, हनुमानगढ़ी समेत बाबा नीम करोली धाम मंदिर प्रबंधन ने मंदिर खोलने का निर्णय लिया है. - जसपुर में पुलिस चौकी के पास बुजुर्ग की चाकू घोंपकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
जसपुर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बुजुर्ग पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. - बाबा रामदेव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 'कोरोनिल' लॉन्चिंग पर हाईकोर्ट में जनहित याचिक दायर
पंतजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव की कोरोना दवा की लॉन्चिंग को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिक दायर की गई है. मामले में नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने केंद्र सरकार के अधिवक्ता असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं. - हरदा पर बीजेपी की दो टूक, प्रदेश में 'न खाता न बही' का दौर नहीं, अब होती है कार्रवाई
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन को लोगों के जीवन से खिलवाड़ बताया है. साथ ही कहा कि यह राजनीतिक नौटंकी है. अब उत्तराखंड में 'न खाता न बही' का दौर न होकर कानून व्यवस्था का दौर है. जब कोई कानून का उल्लंघन और जनजीवन से खिलवाड़ करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.