उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

Uttarakhand Assembly Election: वर्चुअल प्रचार-प्रसार में विरोधियों से एक कदम आगे बीजेपी. आचार संहिता लगने के बाद प्रदेशभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई, कैश और शराब बरामद, 29 मुकदमे दर्ज. देहव्यापार में तीन महिलाओं समेत 6 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने होटल किया सील. 92 साल बाद शुरू हुई चंडिका की दिवारा यात्रा, बीना में दिया भक्तों को आशीष. उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू का समय एक घंटा बढ़ा, होटल, रेस्टोरेंट और जिम भी 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खुलेंगे. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Jan 12, 2022, 10:59 AM IST

1-Uttarakhand Assembly Election: वर्चुअल प्रचार-प्रसार में विरोधियों से एक कदम आगे बीजेपी

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर अपने दो बड़े वर्चुअल संवाद के लिए प्लेटफार्म तैयार कर रही है. जिसके माध्यम से प्रदेश कार्यालय से पार्टी के बड़े नेता अपने जिले और मंडल की इकाइयों में संवाद स्थापित करेंगे और वहां पर बूथ स्तर और फिर पन्ना प्रमुख तक बीजेपी अपने चुनावी प्रचार-प्रसार को अंजाम देगी.

2-आचार संहिता लगने के बाद प्रदेशभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई, कैश और शराब बरामद, 29 मुकदमे दर्ज

आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग की सख्ती का असर दिखने लगा है. जिसके चलते प्रदेश में पिछले 2 दिन में दो लाख 69 हजार की नकदी को बरामद किया. वहीं, करीब 3000 लीटर शराब और कानून के उल्लंघन के मामले में प्रदेश भर में दो दिन में 29 मुकदमे दर्ज हुए हैं.

3-देहव्यापार में तीन महिलाओं समेत 6 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने होटल किया सील

सुल्तानपुर के मोहम्मदपुर कुन्हारी स्थित होटल प्रिंस में देह व्यापार की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को काफी दिनों से मिल रही थी. ऐसे में पुलिस सूचना पर छापेमारी कर होटल प्रिंस से तीन महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

4-92 साल बाद शुरू हुई चंडिका की दिवारा यात्रा, बीना में दिया भक्तों को आशीष

गत 15 अक्टूबर से दशज्यूला क्षेत्र के महड़ गांव स्थित चंडिका मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ मां चंडिका की दिवारा यात्रा शुरू हुई थी. दिवारा यात्रा दशज्यूला कांडई एवं चमोली जिले के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर बीना (लदोली) पहुंची.

5-बागेश्वर के कई इलाकों में हुई बर्फबारी, जनजीवन प्रभावित, यातायात ठप

बागेश्वर जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बीते दो दिनों से लगातार बर्फबारी (snowfall in Bageshwar) हो रही है. पिंडर घाटी और बिचला दानपुर के गांव बर्फ से लकदक हो गए हैं. भारी बर्फबारी के कारण कई मार्ग बाधित हो गए है. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.

6-रायपुर थाना पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, वसूला 7.70 लाख रुपये का जुर्माना

थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत मयूर विहार, ऋषि नगर, वाणी विहार और जैन प्लॉट में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों के सत्यापन के लिए पुलिस ने अभियान चलाया.

7-उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू का समय एक घंटा बढ़ा, होटल, रेस्टोरेंट और जिम भी 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खुलेंगे

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामले के देखते हुए नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया गया है. समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान (बाजार) सुबह 06:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ही खुल सकेंगे.

8-पौड़ी में बारिश से किसान का घर टूटा, सरकार से मदद की गुहार

पौड़ी जिले में बारिश ने एक गरीब का आशियाना उजाड़ दिया है. चामी गांव के हरि प्रसाद किसान हैं. मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं. बारिश के चलते घर टूटने से परिवार बेघर हो गया है. हरि प्रसाद ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

9-Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड, मैदानों में कोहरे ने बढ़ाई टेंशन, येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग में इन दो जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है.

10-Uttarakhand Fuel Price: इन शहरों में जानें क्या हैं आज डीजल-पेट्रोल के दाम

आज देहरादून में पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली गिरावट देखी गई है. देहरादून में आज पेट्रोल (Uttarakhand Petrol Diesel) 93.73 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details