प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 508 पहुंच गया है. बाजार खुलने के समय में फिर हुआ बदलाव किया गया है. पढ़िए सुबह 10 बजे की 10 बड़ी खबरें...देहरादून में आठ और कोरोना संक्रमित मिले, 508 पहुंचा आंकड़ा देहरादून में देर रात आठ और कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद देहरादून जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 100 पहुंच गई है. वहीं, प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 508 पहुंच गया है. अब तक कुल 79 स्वस्थ हो चुके हैं.बाजार खुलने के समय में फिर हुआ बदलाव, अब ये होगी टाइमिंगमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और विभागीय अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें बाजार खुलने के समय में बदलाव किया गया है. अब बाजार सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुल सकेंगे.बागेश्वर जिला अस्पताल को बनाया गया कोविड-19 हॉस्पिटलउत्तराखंड में जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना की रोकथाम और मरीजों के बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार ने गुरुवार को कुछ निर्णय लिए हैं, जिसमें से एक है कि बागेश्वर के जिला चिकित्सालय को कोविड हेल्थ केयर अस्पताल के रूप में कन्वर्ट करना. यह निर्णय सरकार ने बागेश्वर में आ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों को देखने के बाद लिया है.काशीपुरः बॉर्डर पर कोरोना संदिग्ध प्रवासियों की रैपिड टेस्टिंग किट से जांच शुरूलॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी लोगों का वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. इसे लेकर प्रशासन विशेष सतर्कता दिखा रहा है. काशीपुर में सूर्या चौकी बॉर्डर पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग विभिन्न प्रांतों से राज्य में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना संदिग्ध प्रवासियों की जांच रैपिड टेस्टिंग किट से की जा रही है, जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके.चंबा हाईटेक टनल के ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ETV BHARAT, लिया तैयारियों का जायजाऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर उत्तराखंड की सबसे हाईटेक टनल बन रही है. इस टनल की लंबाई 440 मीटर है. चंबा शहर के नीचे से गुजरने वाली इस सुरंग के बन जाने से टिहरी जिले के चंबा और उसके आस-पास के इलाकों को जाम से निजात मिलेगी. ऑल वेदर निर्माण के तहत बनाई जा रही इस टनल से चारधाम यात्रा में भी आसानी होगी.लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक पहुंची 'मित्र पुलिस', आंकड़े कर रहे तस्दीककोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अभी तक लॉकडाउन सबसे बेहतर तरीका है. लॉकडाउन में मजदूरों, गरीबों और असहायों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इस बीच इन लोगों के लिए उत्तराखंड पुलिस ने संकटमोचक का काम किया है. लॉकडाउन के चौथे चरण में भी पुलिस संकटमोचक बनकर खाद्य सामग्री व मेडिकल सुविधा से लेकर हर तरह की मदद जारी रखे हुए है. लॉकडाउन का चौथा चरण अब अंतिम पड़ाव पर है, ऐसे में अब लोग काफी हद तक आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हैं.देहरादून में घायल हाथी की तलाश में जुटा वन महकमाउत्तराखंड वन विभाग इन दिनों राजाजी नेशनल पार्क में ऐसे हाथी की तलाश में है जो घायल बताया जा रहा है. हालांकि वन विभाग इससे पहले एक हाथी को बचाने में नाकाम रहा है. ट्रैंक्यूलाइज करने के बाद हाथी की राजाजी नेशनल पार्क में मौत हो चुकी है.टिहरी की एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी में बनेंगे 220 आइसोलेशन बेडकोटी कॉलोनी में स्थित एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी को भी क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाएगा. इस क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा और उनका इलाज किया जाएगा. डीएम मंगेश घिल्डियाल ने अकादमी का निरीक्षण कर 220 आइसोलेशन बेड तैयार करने के निर्देश दिए.उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका, Orange Alert जारीउत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने Orange Alert जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पहाड़ी जिलों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है.उत्तराखंड में आज के पेट्रोल-डीजल के दामउत्तराखंड में लॉकडाउन का असर तेल की कीमतों पर साफ देखा जा रहा है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. वहीं, राजधानी देहरादून की बात करें तो बीते दिन पेट्रोल 74.56 और डीजल 64.18 रुपये प्रति लीटर था. आज पेट्रोल के दाम में 1 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. जबकि, डीजल के दाम स्थिर हैं. आइए प्रदेश के अन्य शहरों के दाम भी जानते हैं.