उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @10AM

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 113 पहुंच गई है. उत्तराखंड के बदलते हालातों पर ईटीवी भारत ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से खास बातचीत की. देहरादून जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के बीच नई गाइडलाइन जारी की है. पढ़िए सुबह 10 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : May 20, 2020, 10:01 AM IST

  • प्रदेश में कोरोना के 2 नए केस, 113 हुई संक्रमितों की संख्या

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उत्तरकाशी में कोरोना का एक और मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही रुड़की में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की आंकड़ा 113 पहुंच गया है. अबतक कुल 52 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राजधानी देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा 47 मरीज हैं.

  • देहरादून के बाशिंदों के लिए जारी हुई गाइडलाइन

लॉकडाउन में राजधानी के बाशिंदों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने आज गाइडलाइन जारी कर दी है. देहरादून ऑरेंज जोन में शामिल है. फिर भी यहां लोगों को काफी राहत दी गई है. पिछले 2 महीने से बंद नाई की दुकान, सैलून, स्पा और ब्यूटी पार्लर बुधवार से खुल सकेंगे. लेकिन एक व्यक्ति के सुविधा प्रयोग के बाद दुकान के सभी उपकरण सैनेटाइज करने होंगे. साथ ही दुकानों के अंदर एक समय में अधिकतम 5 व्यक्ति ही मौजूद रह सकेंगे.

  • एक जून से रोजाना चलेंगी 200 नॉन-एसी ट्रेनें : रेल मंत्री

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को ऐलान किया कि रेलवे विभाग एक जून से 200 गैर वातानुकूलित विशेष रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करने जा रहा है.

  • उत्तराखंड के बदलते हालातों पर क्या बोले मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, जानिए

उत्तराखंड में कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते हरदम परिस्थितियां बदल रही हैं. हर बीतते दिन के साथ बड़ी संख्या में प्रवासी वापस लौट रहे हैं. जिसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में प्रदेश में उपजे हालातों से निपटने के लिए सरकार क्या व्यवस्थाएं कर रही है, इस बारे में खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाला समय प्रदेश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

  • मसूरी में 13 साल की लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मसूरी में चांडाल गढ़ी-2 के न्यू कॉटेज में एक 13 साल की लड़की ने फांसी लगा ली. परिजन जब घर लौटे तो नाबालिग चुन्नी के सहारे लटकी हुई मिली. परिजनों ने आनन-फानन में उसे नीचे उताकर कम्युनिटी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है.

  • थराली के जंगलों में लगी आग

सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. थराली विकासखंड के जंगलों में आग लग गई है. आग से पूरे इलाके में धुएं का गुबार उठा हुआ है. जंगलों में लगी इस आग से जीव जंतुओं के साथ वन संपदा को भी भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है.

  • बुजुर्ग की हत्या का मामला, मसूरी पुलिस तफ्तीश में जुटी

मसूरी में बीते दिन जीरो प्वाइंट के पास शिव कॉलोनी में हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में मसूरी पुलिस ने अपनी तफ्तीश तेज कर दी है. आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाने के लिए मंगलवार को पुलिस घटना स्थल पहुंची. कुछ साक्ष्य जुटाए ताकि इस मामले में आरोपी किसी भी कीमत पर न बच सकें.

  • उत्तराखंड में आज के पेट्रोल-डीजल के दाम

उत्तराखंड में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया है. राजधानी देहरादून की बात करें तो बीते दिन पेट्रोल 74.36 और डीजल 63.98 रुपये प्रति लीटर था. आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. आइए प्रदेश के अन्य शहरों के दाम भी जानते हैं.

  • देहरादून में राशन, फल ​​और सब्जियों के दाम

लॉकडाउन के बीच देहरादून की मंडियों में फल, सब्जियों और राशन के दाम में बदलाव कभी-कभार ही देखा जा रहा है. देहरादून में आज सब्जियों और फलों के दाम में मामूली बदलाव देखा गया है.

  • उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तराखंड में आज आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. हालांकि, आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details