उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @10AM - uttarakhand top news

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 92 पहुंच गई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के नासिक से ट्रक में छुप कर आए 62 प्रवासियों को पकड़ा है. पढ़िए सुबह 10 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand-top-ten-news-at-10am
uttarakhand-top-ten-news-at-10am

By

Published : May 17, 2020, 10:00 AM IST

  • उत्तराखंड में कोरोना के 92 मरीज, अब तक 51 ठीक

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 92 पहुंच गया है. बीजे रोज कोरोना के सबसे ज्यादा 9 केस सामने आये थे. वहीं, देर रात ऋषिकेश में कोरोना का एक और मरीज मिला था. प्रदेश में 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या 40 पहुंच गई है.

  • ट्रक में चोरी-छिपे ऋषिकेश पहुंचे प्रवासी, चालक पर मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश में महाराष्ट्र के नासिक से एक ट्रक में छिपकर आने वाले 62 लोगों को ऋषिकेश पुलिस ने पकड़ा है. मुनि की रेती स्थित कैलाश गेट बैरियर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पाया कि 68 लोग ट्रक में भरे हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रवासियों को उनके घर भेज दिया.

  • क्या क्वारंटाइन शख्स की पत्नी होना गुनाह?

टिहरी जिला अस्पताल बौराड़ी में अस्पताल कर्मचारियों की संवेदनहीनता सामने आई है. प्रेग्नेंट महिला घंटों अस्पताल परिसर में तड़पती रही, लेकिन अस्पताल कर्मचारी नियमों का हवाला देते हुए उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया.

  • प्रवासियों पर राज्य सरकार का फोकस, अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में राज्य सरकार के सामने लोगों को सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती है. इसके लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय में कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए अधिकारियों की बैठक ली और उनको जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

  • कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

उत्तराखंड में प्रवासियों के कारण बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पर राजनीति गरमायी हुई है. कांग्रेस ने मौजूदा हालातों के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, भाजपा ने भी कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

  • मजदूरों की मौत पर स्पीकर ने जताया दुःख, कहा- जो जहां है, वहीं रहे

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने मजदूरों के साथ हुए हादसों पर दुख जताते हुए देश के सभी मुख्यमंत्रियों से मजदूरों के लिए व्यवस्था करने की अपील की है.

  • अब सोमवार को परीक्षा की नई तारीखों का एलान करेगा सीबीएसई

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की शेष परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा को तकनीकी कारणों से शनिवार को टाल दिया.

  • देहरादून में नाबालिग ने किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म

देहरादून में नाबलिग लड़की के साथ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी नाबालिग युवक को थाना प्रेमनगर पुलिस ने सुद्दोवाला पुल के पास से पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया.

  • उत्तराखंडी सेब को मिलेगी पहचान, राज्य सरकार ने 3 लाख पेटियां बनाने का दिया ऑर्डर

उत्तराखंड के सेब को नई पहचान देने के लिए राज्य सरकार ने कदम बढ़ाया है. अब राज्य सरकार की ओर से उत्तराखंड के सेब किसानों को पर्याप्त मात्रा में पेटियां उपलब्ध कराई जाएंगी.

  • आज ये हैं देहरादून में राशन, फल ​​और सब्जियों के दाम

लॉकडाउन के बीच देहरादून की मंडियों में फल, सब्जियों और राशन के दाम में बदलाव कभी-कभार ही देखा जा रहा है. आज सब्जियों, राशन और फलों के दाम स्थिर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details