उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़िए, दोपहर 1 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

आपदा में जिंदा दफन हुए लोगों की तलाश में NDRF का सर्च ऑपरेशन जारी. दलीप ट्रॉफी में उत्तराखंड से पहली बार चयन. अपहरण मामले में पुलिस दर्ज नहीं कर रही मुकदमा. एसपी क्राइम ने किया खटीमा कोतवाली का निरीक्षण. अब निकलेगी युवक की दबंगई. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

UTTARAKHAND TOP TEN NEWS
UTTARAKHAND TOP TEN NEWS

By

Published : Aug 25, 2022, 1:02 PM IST

1- आपदा में जिंदा दफन हुए लोगों की तलाश में NDRF का सर्च ऑपरेशन जारी, अभीतक 11 शव मिले
20 अगस्त को टिहरी गढ़वाल और देहरादून जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मालदेवता के समीप सरखेत में बादल फटने से 5 लोग लापता हो गए थे. इनमें से एनडीआरएफ अब तक 3 शव बरामद कर चुकी है. जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं. देहरादून जिले में अभी तक 5 शव बरामद हो चुके हैं. जबकि 4 अभी भी लापता हैं.

2- दलीप ट्रॉफी में उत्तराखंड से पहली बार चयन, बागेश्वर के दीपक धपोला गेंदबाजी से उड़ाएंगे गिल्ली
दलीप ट्रॉफी जोनल क्रिकेट चैंपियनशिप (Duleep Trophy Zonal Cricket Championship) में खेलने वाली सेंट्रल जोन की 2022-23 टीम (Central Zone Team 2022-23) की घोषणा बुधवार को दिल्ली में की गई. टीम में उत्तराखंड के तेज गेंदबाद दीपक धपोला (Uttarakhand fast bowler Deepak Dhapola) को जगह दी गई है. इसके अलावा हल्द्वानी के स्पिनर मयंक मिश्रा और देहरादून के बल्लेबाज कुनाल चंदेला को बतौर स्टेंड बाय खिलाड़ी के रूप में जगह दी गई है. जबकि, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन आशीष जैदी को हेड कोच और पीयूष रघुवंशी को बतौर वीडियो एनेलिस्ट टीम के साथ जोड़ा है.

3-मां काट रही थानों के चक्कर, बेटे के अपहरण मामले में पुलिस दर्ज नहीं कर रही मुकदमा
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक मां अपने बटे के अपहरणकर्ताओं को पकड़वाने के लिए दर-दर की टोकरे खा रही है (kidnapping of youth in Roorkee), लेकिन पुलिस उस मां-बेटे का मुकदमा दर्ज करने के बचाए, उन्हें थानों के चक्कर कटवा रही है. मां इंसाफ के लिए पुलिस अधिकारियों के पास तक जा चुकी है, लेकिन कई भी सही से सुनवाई नहीं हो रही है. पुलिस ने अभीतक मुकदमा भी दर्ज नहीं किया (Police did not register case) है, जबकि दो आरोपियों को ग्रामीण खुद पकड़कर पुलिस के हवाले कर चुके है.

4- एसपी क्राइम ने किया खटीमा कोतवाली का निरीक्षण, मिले एक्सपायरी डेट के आंसू गैस के गोले
उत्तराखंड पुलिस को हाईटेक बनाने की कोशिशों पर कोई और नहीं, बल्कि विभागीय अधिकारी की पलीता लगाने में लगे हुए है. इसका खुलासा एसपी क्राइम मनोज कत्याल (SP Crime Manoj Katyal) के अर्धवार्षिक निरीक्षण में हुआ. एसपी क्राइम मनोज कत्याल बुधवार को जब अर्धवार्षिक निरीक्षण पर उधमसिंह नगर जिले की खटीमा कोतवाली में (inspection Khatima Kotwali) पहुंचे तो वहां पर आंसू गैस के गोले समेत कई हथियार और कारतूस एक्सपायरी डेट के (Expiry date tear gas shells) मिले.

5- अब निकलेगी युवक की दबंगई, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, साल भर से युवती का कर रहा था यौन शोषण
हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली में युवती ने युवक पर शारीरिक व मानसिक रूप से शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि युवक इलाके का दबंग है. उसने पीड़िता के परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी है. ऐसे हालत में पीड़िता ने पुलिस से मदद मांगी है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

6- गढ़वाल विवि ने विभिन्न विषयों में घटाई 1500 सीटें, छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी
हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि ने विभिन्न विषयों में पूर्व की अपेक्षा इस साल सीटे घटा दी है, जिसको देखते हुए छात्रों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. गुस्साएं छात्रों ने गढ़वाल केंद्रीय विवि के प्रति कुलपति से इस सम्बंध में शिकायत दर्ज करवाई है. साथ मे विवि के प्रति कुलपति को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सीटों को पूर्व की तरह नहीं किया गया तो छात्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

7- पहाड़ों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना, मैदानी क्षेत्रों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से जमकर बरस रहे बदरा से आज कुछ राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक (Uttarakhand Meteorological Department) आज पर्वतीय और मैदानी इलाकों के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है. इसके अलावा किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. बीते कुछ दिनों में उत्तराखंड में आसमानी कहर (Disaster rain in Uttarakhand) देखने को मिला है. इस कारण गढ़वाल मंडल के देहरादून, चमोली, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल जिला (Disaster in Garhwal division due to rain) गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है. वहीं, बारिश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश नैनीताल जिले में 52.1 MM रिकॉर्ड की गई है.

8- जानिए आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल डीजल के नए दाम
उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के नए रेट (Diesel Petrol price) जारी कर दिए गए हैं. आज राजधानी देहरादून में पेट्रोल में 15 पैसे और डीजल के दामों में 1 पैसे की कमी देखी गई है. जिसके बाद देहरादून में आज पेट्रोल ₹94.95 प्रति लीटर और डीजल ₹89.99 प्रति लीटर बिक रहा है.

9- युवकी की आत्महत्या मामले में पिथौरागढ़ की महिला पर मुकदमा दर्ज, गलत काम के लिए दबाव देती थी
कोतवाली क्षेत्र के मंगल पड़ाव के एक होटल में 18 अगस्त को रुद्रपुर निवासी युवती के आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आया (Haldwani girl suicide case)है. पुलिस ने पिथौरागढ़ निवासी एक महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया (police registered case) है. बताया जा रहा है कि महिला द्वारा युवती को गलत कामों के लिए दबाव बनाया जा रहा था, जिसके बाद युवती ने फंदे से लटककर जान दे दी.

10- सरखेत में चार दिनों से सर्च ऑपरेशन जारी, तीन और शव बरामद, दो अभी भी लापता
सरखेत क्षेत्र में आई आपदा के बाद लापता लोगों की तलाश में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी के तहत आज सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन और शव बरामद हुए हैं. वही, मौके पर पहुंच कर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा पीड़ितों को ढांढस बंधाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details