उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

फैक्ट्रियों से निकलने वाली राख से बनेगी टाइल्स, वैज्ञानिकों और पीएचडी छात्रा को मिली सफलता. लाभांश का भुगतान न होने से नाराज कुमाऊं मंडल के सस्ता गल्ला विक्रेता, सरकार को दी चेतावनी. उत्तराखंड की अफसरशाही में बड़ा फेरबदल, राधा रतूड़ी बनीं अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री. मसूरी में लॉयंस क्लब की कॉन्फ्रेंस, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की शिरकत, आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

By

Published : Apr 20, 2022, 12:58 PM IST

1-फैक्ट्रियों से निकलने वाली राख से बनेगी टाइल्स, वैज्ञानिकों और पीएचडी छात्रा को मिली सफलता

फैक्ट्रियों से निकलने वाली राख (ash from factories) का अब उपयोग हो सकेगा. पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय (Pantnagar Agricultural University) के प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय स्थित विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के रसायन विभाग के वैज्ञानिक टीम ने खास तकनीक हासिल की है. एक पीएचडी की छात्रा ने फैक्ट्रियों से निकलने वाली राख में रासायनिक पदार्थों मिलाकर टाइल्स बनाई है. ऐसे में अब वैज्ञानिकों की टीम इसे पेटेंट कराने की तैयारी में जुटी हुई है.

2-लाभांश का भुगतान न होने से नाराज कुमाऊं मंडल के सस्ता गल्ला विक्रेता, सरकार को दी चेतावनी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्ष का लाभांश न मिलने से सस्ता गल्ला विक्रेता नाराज हैं. सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सरकार से जल्द उनके लाभांश का भुगतान करने की बात कही है. ऐसा न करने पर उन्होंने आने वाले दिनों में राशन वितरण से हाथ खींचने की चेतावनी भी सरकार को दी है.सस्ता गल्ला विक्रेताओं का कहना है कि उनके सामने आर्थिक तंगी है. सरकार को चाहिए कि उनके लाभांश का जल्द से जल्द भुगतान करें.

3-उत्तराखंड की अफसरशाही में बड़ा फेरबदल, राधा रतूड़ी बनीं अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री

उत्तराखंड शासन ने शासनस्तर के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किए गए हैं. उत्तराखंड शासन द्वारा किए इस फेरबदल में 22 आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किए गए हैं. उत्तराखंड में इतिहास बदल कर सरकार दोहराने वाली भाजपा सरकार ने जब से कामकाज संभाला है, उसी दिन से शासन स्तर पर भी बड़े फेरबदल को लेकर कयास लगाए जा रहे थे.

4-ऋषिकेश के कौस्तव का RIMC में हुआ चयन, परिजनों में खुशी की लहर

देश के एकमात्र राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज के लिए कौस्तव बौंठियाल का चयन हुआ है. कौस्तव के चयन के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर है. कौस्तव डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आठवीं के छात्र हैं. कौस्तव ने कहा कि वे भारतीय सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता हैं.

5-हरिद्वार में मां मनसा देवी के नाम पर बनाया फर्जी ट्रस्ट, मुकदमा दर्ज

कुछ लोग मां मनसा देवी ट्रस्ट (Maa Mansa Devi Trust Haridwar) के नाम पर फर्जी ट्रस्ट बनाकर चंदे की अवैध उगाही में लगे हुए हैं. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने मनसा देवी ट्रस्ट की शिकायत पर ऐसे ही एक फर्जी ट्रस्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

6-परिवहन निगम में चालक और परिचालकों की नई विज्ञप्ति पर संगठन की तनी भौंहें, कर्मचारी मुखर

परिवहन निगम द्वारा चालक और परिचालकों की नियुक्त की विज्ञप्ति जारी करने के बाद उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन में आक्रोश बना हुआ है. यूनियन ने परिवहन निगम में रिक्त पदों से पहले कार्यरत 2968 कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की.उसके बाद ही आवश्यकता के अनुसार एजेंसी के द्वारा संविदा कर्मियों की नियुक्ति परिवहन निगम द्वारा की जाएं.

7-मसूरी में लॉयंस क्लब की कॉन्फ्रेंस, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की शिरकत

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लायंस क्लब मसूरी के वार्षिक कॉन्फ्रेंस में शिरकत की. इस मौके पर लायंस क्लब के समस्त अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का भव्य स्वागत किया. कैबिनेट मंत्री ने कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब जैसी संस्थाएं कई पहलुओं पर सरकार की मदद करती हैं. उन्होंने कहा लायंस क्लब गरीब लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में अहम योगदान निभाती है. वह समाज और सरकार के बीच सेतु का काम करती है.

8-नैनीताल डेमोग्राफी चेंज मामले में एक्शन, SSP ने गठित की विशेष जांच टीम

सरोवर नगरी नैनीताल में हो रहा डेमोग्राफिक चेंज का मामला मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंच गया है. जिसके बाद अब प्रशासन एक्शन में आ गया है. डेमोग्राफी चेंज मामले में अब एसएसपी ने रोहिंग्या मुसलमानों व बाहरी क्षेत्रों से नैनीताल आकर बसे लोगों की पहचान के लिए सीओ स्तर एलआइयू व खुफिया विभाग की एक टीम गठित की.

9-उत्तराखंड: उच्च शिक्षा में इसी सत्र से लागू होगी नई शिक्षा नीति, 1 माह में भरे जाएंगे फैकल्टी के पद

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Higher Education Minister Dhan Singh Rawat) ने सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की (higher education review meeting). बैठक उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में इसी शैक्षिक सत्र से ही नई शिक्षा नीति (New education policy) लागू की जाएगी .

10-हेमकुंड आस्था पथ पर हिमनद का वीडियो आया सामने, पानी की तरह बही बर्फ

उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है और उच्च हिमालय क्षेत्र में भी लगातार तापमान बढ़ने से ग्लेशियर टूटने की तस्वीर सामने आ रही है. ग्लेशियर टूटने का वीडियो सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड क्षेत्र के आस्था पथ का बताया जा रहा है. जहां भारतीय सेना के जवान हेमकुंड साहिब मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य कर रहे हैं. इसी दौरान ग्लेशियर टूटने की घटना सामने आई है और कोई नुकसान सामने नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details