उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

उत्तराखंड पहुंचे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, आनंदा होटल में बिताएंगे सुकून के पल. वन्यजीवों को आसरा दे रहे चंद्रसेन कश्यप, जानिए पूरी कहानी. कोरोना ने नौकरी छीनी तो कड़कनाथ ने चमकाई दुम्का ब्रदर्स की जिंदगी, आज घर पर ही कमा रहे लाखों रुपए. गर्मी में बच्चों को अस्थमा से ऐसे करें बचाव, परामर्श के लिए परिजन पहुंच रहे दून हॉस्पिटल. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Mar 25, 2022, 1:14 PM IST

1-उत्तराखंड पहुंचे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, आनंदा होटल में बिताएंगे सुकून के पल

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार को चार्टर विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अमिताभ बच्चन सीधे कार के जरिए नरेंद्रनगर के आनंदा होटल चल गए.

2-वन्यजीवों को आसरा दे रहे चंद्रसेन कश्यप, जानिए पूरी कहानी

रामनगर के वन्यजीव प्रेमी चंद्रसेन कश्यप इन दिनों बंदर के बच्चे को अपने बच्चे की तरह पाल रहे हैं. दरअसल, मादा बंदर की सड़क हादसे में मौत हो गई है. ऐसे में वन विभाग ने बंदर के बच्चे को चंद्रसेन कश्यप की देखरेख में रखा है. जब यह बच्चा बड़ा हो जाएगा, तो उसको जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

3-कोरोना ने नौकरी छीनी तो कड़कनाथ ने चमकाई दुम्का ब्रदर्स की जिंदगी, आज घर पर ही कमा रहे लाखों रुपए

कड़कनाथ मुर्गा अपनी विशिष्ठ पहचान के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. इस मुर्गे की खासियत है कि यह पूरी तरह से काला होता है.अपने औषधीय गुणों के चलते कड़कनाथ मुर्गे की खासी मांग रहती है और इसी वजह से कड़कनाथ मुर्गा पालन कमाई का बेहतरीन जरिया बन जाता है. उत्तराखंड में भी कई युवाओं ने इसे रोजगार का बेहतर जरिया बनाया है.

4-गर्मी में बच्चों को अस्थमा से ऐसे करें बचाव, परामर्श के लिए परिजन पहुंच रहे दून हॉस्पिटल

गर्मी के मौसम में बच्चों के परिजनों को कई तरह की सावधानियां बरतने की जरूरत होती है. आजकल इस मौसम में बच्चों को सांस लेने में हो रही दिक्कतों को लेकर परिजन दून अस्पताल के डॉक्टर से परामर्श लेने पहुंच रहे हैं. साथ ही दून अस्पताल के आईपीडी में अस्थमा से पीड़ित बच्चे भर्ती हो रहे हैं.

5-धामी के मंत्रिमंडल को सपा ने बताया इंबैलेंस, कहा- तराई की जनता को किया मायूस

उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान ने धामी सरकार के मंत्रिमंडल पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि इस मंत्रिमंडल में खास वर्ग की अनदेखी की गई है.

6-बॉलीवुड एक्टर राहुल सिंह को भाया रामनगर का नैसर्गिक सौन्दर्य, लोगों से की ये अपील

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता राहुल सिंह को उत्तराखंड की हसीन वादियां भा गई हैं. अभिनेता राहुल सिंह ने कहा कि कॉर्बेट पार्क बहुत सुंदर है. उन्होंने कहा कि कॉर्बेट पार्क में केवल बाघों के दीदार के लिए नहीं बल्कि प्रकृति का लुत्फ उठाने के लिए भी लोगों को आना चाहिए.

7-हल्द्वानी में दो स्पा सेंटरों में छापेमारी, अनियमितता मिलने पर किया चालान

हल्द्वानी में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की शिकायत पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने शहर के दो स्पा सेंटर में छापेमारी की. जहां अनियमितताएं पाए जाने पर पुलिस ने दोनों स्पा सेंटरों को पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की. साथ ही पुलिस ने स्पा सेंटर संचालकों को हिदायत दी है कि स्पा सेंटर को मानक के अनुरूप ही संचालित किया जाए.

8-रेलवे यात्रियों का सफर होगा आसान, काठगोदाम से ठाकुर नगर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

काठगोदाम-कोलकाता-ठाकुरनगर तक विशेष ट्रेन का संचालन 27 मार्च से होने जा रहा है.यात्री सामान्य श्रेणी में अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे. वहीं अभी ट्रेन एक ही फेरा चलाया जाएगा. यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो फिर ट्रेन का संचालन बढ़ सकता है.

9-नैनीताल में घर में लगी भीषण आग, परिजनों ने भाग कर बचाई जान

नैनीताल में बीते देर रात एक घर में आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.वहीं आग लगने के कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.

10-श्रीनगर में दो सालों से नहीं बने पीवीसी राशन कार्ड, लोगों को हो रही परेशानी

पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र में करीब 6,680 राशन कार्ड धारकों के पीवीसी कार्ड नहीं बने हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details