उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष होंगी ऋतु खंडूड़ी, शाम 5 बजे दाखिल करेंगी नामांकन. किस विभाग में कर सकते हैं बेहतर काम, सुबोध उनियाल ने ईटीवी भारत को बताया. शाम 4 बजे होगी धामी कैबिनेट की पहली बैठक, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर. धामी टीम के सबसे युवा मंत्री हैं सौरभ बहुगुणा, पिता के अधूरे कामों को करेंगे पूरा. CUET के लिए एनआईटी श्रीनगर को बनाया परीक्षा केंद्र, परीक्षा के लिए विवि की तैयारियां तेज. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Mar 24, 2022, 1:00 PM IST

1-उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष होंगी ऋतु खंडूड़ी, शाम 5 बजे दाखिल करेंगी नामांकन

ऋतु खंडूड़ी को उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा रहा है. आज शाम 5 बजे ऋतु खंडूड़ी अपना नामांकन दाखिल करेंगी. ऋतु खंडूड़ी दूसरी बार विधायक बनी हैं और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी भी हैं. इससे पहले पार्टी नेतृत्व महिलाओं को प्राथमिकता देने की बात भी कह चुका है.

2-किस विभाग में कर सकते हैं बेहतर काम, सुबोध उनियाल ने ईटीवी भारत को बताया

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 मंत्रियों से भी शपथ ली है. धामी कैबिनेट में जहां कुछ पुराने चेहरों को जगह मिली है, वहीं नए युवा नेताओं को शामिल किया गया है. पुराने में सुबोध उनियाल को कैबिनेट में जगह मिली है. कैबिनेत्र मत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद सुबोध उनियाल ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की है और अपनी प्राथमिताएं गिनाईं.

3-शाम 4 बजे होगी धामी कैबिनेट की पहली बैठक, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 में से 47 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल करने के बाद कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके 8 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की थीं. वहीं आज शाम 4 बजे धामी कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई गई है.

4-धामी टीम के सबसे युवा मंत्री हैं सौरभ बहुगुणा, पिता के अधूरे कामों को करेंगे पूरा

उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार बीजेपी ने सरकार बनाई है. सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. धामी कैबिनेट में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा को भी शामिल किया गया है.

5-बिप्लब देब ने धामी को CM बनने पर दी बधाई, बोले- PM द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को करेंगे पूरा

उत्तराखंड में लगातार बीजेपी का दूसरी बार बीजेपी सरकार का गठन को गया है. कल 23 मार्च को सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत 9 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. सीएम धामी के शपथ ग्रहण समारोह में त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब भी शामिल हुए.

6-धामी की कैबिनेट में 7 जिलों से एक भी मंत्री नहीं, जातीय समीकरण पर ज्यादा फोकस

उत्तराखंड की नई धामी सरकार में जातिय और क्षेत्रिय समीकरणों को साधने की पूरी कोशिश की गई हैं, लेकिन क्षेत्रीय लिहाज से इन समीकरणों में कुछ कमी नजर आई है.

7-ETV भारत की खबर के बाद नींद से जागा स्वास्थ्य विभाग, कालसी ब्लॉक में हेल्थ अफसरों की हुई तैनाती

ईटीवी भारत की खबर के बाद आखिरकार स्वास्थ्य विभाग नींद से जागा और कालसी ब्लॉक में 18 कम्युनिटी हेल्थ अफसरों की तैनाती की. कम्युनिटी हेल्थ अफसरों की तैनाती के बाद गर्भवति महिलाओं और नवजात शिशुओं के टीकाकरण आसानी से हो पाएंगे और उन्हें ज्यादा दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.

8-पौड़ी: बजट के अभाव में अधर में लटकी ल्वाली झील, चार महीने से काम ठप

पौड़ी मंडल मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर पर बन रही ल्वाली झील का निर्माण बजट के अभाव में पिछले 4 महीने से ठप है. 938 मीटर लंबी इस झील के डिजाइन में बदलाव के बाद अब इसे पूरा करने के लिए 12 करोड़ से अधिक के बजट की जरूरत है. सिंचाई विभाग में बजट का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है.

9-CUET के लिए एनआईटी श्रीनगर को बनाया परीक्षा केंद्र, परीक्षा के लिए विवि की तैयारियां तेज

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होने जा रहे सीयूईटी (विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा) के लिए एनआईटी उत्तराखंड को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के लिए विवि में तैयारियां चल रही है.

10-गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सिलेंडर लेकर मंदिर के बाहर बैठे

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में सिलेंडर लेकर मंदिर के बाहर बैठ महात्मा गांधी को याद किया. महंगाई को लकेर कांग्रेस सरकार और विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेर रहा है. बता दें कि, देशभर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी हो गई है. जिससे लेकर लोगों में रोष हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details