उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - ईटीवी भारत न्यूज

पुष्कर सिंह धामी बोले- जल्द बुलाएंगे विधानमंडल दल की बैठक. फूलदेई पर फूलों से महकी सीएम आवास की चौखट, धामी ने बच्चों को दिया शगुन. हरिद्वार में कार एंबुलेंस से टकराई, मरीज की मौके पर मौत, चार लोग घायल. गोदियाल को मिला धीरेंद्र प्रताप का साथ, इस्तीफे के बयान पर बोले- प्रदेश अध्यक्ष रहते कम मिला समय. काशीपुर में बैठकी होली की धूम, जमकर थिरकी महिलाओं ने जमाया रंग. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Mar 14, 2022, 1:02 PM IST

1-पुष्कर सिंह धामी बोले- जल्द बुलाएंगे विधानमंडल दल की बैठक

उत्तराखंड में नई सरकार के गठन की कवायद चल रही है. कार्यकारी मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही विधानमंडल दल की बैठक बुलाई जाएगी. उस बैठक में सरकार बनाने को लेकर चर्चा होगी. उसी बैठक में विधानमंडल दल का नेता चुना जाएगा.

2-फूलदेई पर फूलों से महकी सीएम आवास की चौखट, धामी ने बच्चों को दिया शगुन

आज सुबह कुछ बच्चे फूलदेई मनाने सीएम आवास पहुंचे और फूलों से सीएम आवास की देहरियां पूजीं. बच्चों ने देहली (घर की चौखट) पर फूल और चावल अर्पित कर फूलदेई छम्मा देई, दैणी द्वार भर भकार, तुमार देली में बार-बार नमस्कार’ गीत गाकर लोगों की सुख समृद्धि की कामना की. कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी गीता धामी ने बच्चों को शगुन दिया.

3-हरिद्वार में कार एंबुलेंस से टकराई, मरीज की मौके पर मौत, चार लोग घायल

हरिद्वार में आज एक एंबुलेंस और कार की टक्कर से एंबुलेस में सवार मरीज की मौके पर मौत हो गई. एंबुलेंस के चालक और परिचालक को भी गंभीर चोट आई है. कार सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

4-गोदियाल को मिला धीरेंद्र प्रताप का साथ, इस्तीफे के बयान पर बोले- प्रदेश अध्यक्ष रहते कम मिला समय

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि हाईकमान कहेगा तो वह अपना पद छोड़ने को भी तैयार हैं. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप उनके बचाव में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि गणेश गोदियाल को कम समय मिला और उन्होंने पार्टी की 11 सीटों को बढ़ाकर 19 सीटों तक ले जाने का कार्य किया है.

5-हल्द्वानी में गौला पुल के नीचे मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौला बाईपास पुल के नीचे एक युवक का शव मिला है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.

6-काशीपुर में बैठकी होली की धूम, जमकर थिरकी महिलाओं ने जमाया रंग

काशीपुर में बैठकी होली की धूम मची हुई है. कई जगहों पर होली मिलन तो कई जगहों पर जमकर अबीर-गुलाल लगाया जा रहा है. महिलाएं होली के गीतों पर थिरक रही हैं. होल्यार होली के उत्साह को दोगुना कर रहे हैं.

7-लालकुआं से हार के बाद प्रीतम के निशाने पर हरीश रावत, हरदा ने भी दिया करारा जवाब

उत्तराखंड में कांग्रेस की करारी हार हुई है. हरीश रावत समेत पार्टी के 7 मुख्य पदाधिकारी चुनाव हारे हैं. मगर विपक्ष से ज्यादा हरीश रावत उनकी पार्टी के ही नेताओं के निशाने पर हैं. प्रीतम सिंह ने हरीश रावत का नाम लिए बिना कह दिया कि जिस नेता ने 5 साल क्षेत्र में काम नहीं किया हो उसे उस सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. इस पर हरीश रावत का कहना है कि उन्हें लालकुआं से चुनाव लड़ाने का फैसला पार्टी का था.

8-देश के पहले सस्पेंशन पुल डोबरा-चांठी की मास्टिक पर छठवीं बार पड़ी दरार, जांच के आदेश

एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील पर बने डोबरा-चांठी पुल पर छठवीं बार दरारें पड़ने लगीं हैं. इससे लोक निर्माण विभाग पर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं. 'डोबरा चांठी सस्पेंशन ब्रिज' के ऊपर बिछे मास्टिक के जोड़ों में दरार पड़ने से जनता में आक्रोश है. ग्रामीणों ने मास्टिक बिछाने वाली गुप्ता कंपनी के खिलाफ जांच करवाने की मांग की है.

9-देवभूमि के घरों में गूंजे 'फूलदेई छम्मा देई' के स्वर, लोक पर्व पर फूलों से महकी चौखटें

लंबी सर्दियों के समाप्त होने और गर्मी के आगमन का अहसास दिलाने वाले चैत्र मास का देवभूमि में विशेष महत्व है. देवभूमि में चैत्र माह के इस पूरे महीने घरों की देहलियों पर रंग बिरंगे फूल बच्चे डालते रहेंगे. सोमवार को उत्तराखंड में बच्चों ने आस-पड़ोस के घरों की देहरियों में फूल डालकर फूलदेई या फूल संक्रांति लोक पर्व का शुभारंभ किया.

10-कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने जनता का जताया आभार, गणेश जोशी को दी शुभकामनाएं

मसूरी में कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने कार्यकर्ताओं के साथ ही जनता का आभार जताया है. वहीं बीजेपी की जीत को लेकर सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने मसूरी से नवनिर्वाचित भाजपा के विधायक गणेश जोशी को भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणेश जोशी मात्र भाजपा के विधायक नहीं बने हैं. वह मसूरी विधानसभा सीट के विधायक हैं. ऐसे में उनको सभी लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करना होगा. वह भेदभाव की राजनीति न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details