उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - ईटीवी भारत उत्तराखंड न्यूज

हरीश रावत बोले- कैसे सोनिया जी की चेहरे की तरफ देखूंगा! कितना विश्वास था उनका मुझ पर. मसूरी झील के आसपास लगा गंदगी का अंबार, ठेकेदार को नोटिस देगा पालिका प्रशासन. कुमाऊं के होल्यारों में चढ़ा होली का खुमार, जमकर थिरके नवनिर्वाचित विधायक. नवनिर्वाचित कांग्रेस MLA हरीश धामी को मिली जान से मारने की धमकी, उच्च स्तरीय जांच की मांग. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Mar 13, 2022, 1:03 PM IST

1-हरीश रावत बोले- कैसे सोनिया जी की चेहरे की तरफ देखूंगा! कितना विश्वास था उनका मुझ पर

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हार के साथ ही उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है. जिसे बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं हरीश रावत ने एक बार फिर भावुक ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है कि आज दिल्ली में 4 बजे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक है, मैं उसमें भाग लेने जा रहा हूं. दिल्ली की ओर जाने की कल्पना मात्र से मेरे पांव मन भर भारी हो जाए, कैसे सोनिया जी की चेहरे की तरफ देखूंगा! कितना विश्वास था उनका मुझ पर. देश के शीर्षस्थ सभी कांग्रेसजनों का मुझ पर बहुत बड़ा विश्वास था.

2-मसूरी झील के आसपास लगा गंदगी का अंबार, ठेकेदार को नोटिस देगा पालिका प्रशासन

मसूरी झील में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मसूरी झील और आसपास की साफ-सफाई के लिए न तो नगर पालिका प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही ठेकेदार. ऐसे में स्थानीय लोगों और पर्यटकों में रोष देखने को मिल रहा है.

3-कुमाऊं के होल्यारों में चढ़ा होली का खुमार, जमकर थिरके नवनिर्वाचित विधायक

कुमाऊं की बैठकी होली काफी प्रसिद्ध है. रुद्रपुर में होली गायन की महफिल जम रही है. शास्त्रीय रागों पर आधारित होली के गीतों का गायन किया जा रहा है. रुद्रपुर के नवनिर्वाचित विधायक भी होली के गीतों पर थिरकते नजर आए.

4-नवनिर्वाचित कांग्रेस MLA हरीश धामी को मिली जान से मारने की धमकी, उच्च स्तरीय जांच की मांग

धारचूला के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक हरीश धामी को एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. मामले में हरीश धामी ने बलुवाकोट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही एसपी पिथौरागढ़ और डीजीपी को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

5-हार के बावजूद कांग्रेस ने दो जिलों में किया कमबैक, हरिद्वार-यूएस नगर से BJP को लगा झटका

उत्तराखंड में बीजेपी 47 सीटों के साथ लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी को उधम सिंह नगर और हरिद्वार में उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिला है. हालांकि, कांग्रेस पार्टी की इस परफॉर्मेंस से संतुष्ट नहीं है.

6-प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की वजह से भगवामय हो रहा देश: साक्षी महाराज

ऋषिकेश पहुंचे उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने भारतीय जनता पार्टी की जीत पर जनता का आभार व्यक्त किया.उन्होंने कहा कि जनता ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में प्रतिद्वंदियों को दिखा दिया कि उन्हें भाजपा के अलावा किसी और पार्टी की जरूरत नहीं.

7-देहरादून में सुविधा डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ राख

पटेल नगर क्षेत्र में सुविधा डिपार्टमेंटल स्टोर में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है. सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल के कर्मचारी आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

8-भारतीय सेना को मिले 135 जांबाज, आन-बान-शान की ली शपथ

कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत में कुमाऊं, नागा रेजीमेंट के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. शपथ ग्रहण में 135 रिक्रूटों ने देश की आन, बान और शान की रक्षा करने का संकल्प लेकर भारतीय सेना में शामिल हो गए.

9-देहरादून में आज होगा अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता का आगाज, 64 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

देहरादून शांति टेनिस अकादमी में आज अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा. प्रतियोगिता में 64 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. अमेरिका सहित फ्रांस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड के खिलाड़ी शामिल हैं.

10-हल्द्वानी: किशोर ने दुकान में नगदी पर किया हाथ साफ, CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी

हल्द्वानी में एक 12 साल के किशोर ने दुकान में घुसकर गल्ले से ₹7 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किशोर की तलाश तेज कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details