1-कारपेंटर से विधायक बने गंगोलीहाट के फकीर राम टम्टा, ये है राजनीतिक सफर
गंगोलीहाट विधानसभा सीट भी बीजेपी के खाते में गई है. बीजेपी प्रत्याशी फकीर राम टम्टा ने 9,538 वोट से जीत दर्ज की है. फकीर राम टम्टा कारपेंटर से विधायक बनकर सदन तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी जीत बेरीनाग क्षेत्र के लोगों की जीत है.
2-हरीश रावत समेत जिन 7 नेताओं को लगानी थी कांग्रेस की नैया पार, उन्हीं के गले पड़ी 'हार'
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस मुंह के बल गिरी है. पार्टी की इतनी बुरी गत हुई है कि उसके नेताओं के बोल नहीं फूट रहे. ऐसा हो भी क्यों ना. हरीश रावत और गणेश गोदियाल समेत कांग्रेस के सात बड़े पदाधिकारी चुनाव जो हारे हैं. 70 में से कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें मिली हैं. बीजेपी 47 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है.
3-हरिद्वार में स्कॉर्पियो ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, राजस्थान के तीर्थयात्री पिता-पुत्र की मौत
हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. इस सड़क दुर्घटना में एक पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. ये लोग राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद पिता-पुत्र के शवों को गाड़ी काटकर बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय स्कॉर्पियो में सात लोग मौजूद थे.
4-भाजपा के भरत सिंह चौधरी ने बरकरार रखी रुद्रप्रयाग सीट, जनता का जताया आभार
रुद्रप्रयाग सीट से दूसरी बार विधायक बने भरत सिंह चौधरी ने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जाकर जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जो विश्वास जनता ने उन पर जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा. भरत सिंह चौधरी ने दस हजार के करीब वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल को शिकस्त दी.
5-होली पर रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, ट्रेनों में लगे अतिरिक्त कोच
होली का त्योहार आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है. जिसे देखते हुए रेलवे ने होली पर यात्रियों को तोहफा दिया है. होली पर्व पर यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से अपने घर जाने वाले यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी. उत्तर रेलवे मंडल मुख्यालय की ओर से ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं. जिससे यात्रियों को ट्रेनों में सीटों को लेकर परेशानी न उठानी पड़े.