उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - ईटीवी भारत उत्तराखंड न्यूज

Election 2022: BJP ने कीं 695 रैलियां तो कांग्रेस की हुईं 200 जनसभाएं, रैली से दौड़ेगी किसकी रेल ?. फ्री बिजली के शोर में गायब हुए उत्तराखंड के असली मुद्दे, मूलभूत सुविधाओं का आज भी है इंतजार. मोबाइल टावर सुविधा न होने से केदार यात्रा पड़ाव शेरसी के ग्रामीण परेशान. उत्तराखंड की राजनीति का अहम दुर्ग है कुमाऊं, जानिए वोटों का समीकरण. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Mar 9, 2022, 12:59 PM IST

1-Election 2022: BJP ने कीं 695 रैलियां तो कांग्रेस की हुईं 200 जनसभाएं, रैली से दौड़ेगी किसकी रेल ?

उत्तराखंड में बेसब्री से 10 मार्च को आने वाले चुनाव परिणामों का इंतजार हो रहा है. इन चुनावों के लिए 8 जनवरी को अधिसूचना जारी हुई थी. 12 फरवरी को चुनाव का प्रचार थम गया था. इस दौरान 35 दिनों के इस सियासी दंगल में सभी सियासी दलों ने वोटरों को रिझाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया. आइए जानते हैं कि 35 दिनों के इस चुनावी समर में कौन से दल ने कितनी उत्तराखंड में चुनावी रैलियां की.

2-फ्री बिजली के शोर में गायब हुए उत्तराखंड के असली मुद्दे, मूलभूत सुविधाओं का आज भी है इंतजार

राज्य गठन से प्रदेश का चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जाता रहा है. लेकिन जिन मुद्दों पर तमाम दल सियासत करते हैं, वो कभी परवान नहीं चढ़ सके. वहीं चुनावी साल से ठीक पहले प्रदेश की सियासी फिजाओं में फ्री बिजली के वादों की गूंज सुनाई दी, जिसके कारण आने वाले समय में भी असल मुद्दों को 'झटका' लग सकता है.

3-मोबाइल टावर सुविधा न होने से केदार यात्रा पड़ाव शेरसी के ग्रामीण परेशान

रुद्रप्रयाग के शेरसी के ग्रामीण आज भी मोबाइल टावर की सुविधा से वंचित हैं. क्षेत्र में मोबाइल टावर की सुविधा न होने से ग्रामीण जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि समस्या से अवगत कराने के बाद भी उनकी मांगों पर गौर नहीं होता है.

4-उत्तराखंड की राजनीति का अहम दुर्ग है कुमाऊं, जानिए वोटों का समीकरण

कुमाऊं का इतिहास जितना समृद्ध है, उत्तराखंड का ये मंडल राजनीतिक दृष्टि से भी उतना ही महत्वपूर्ण है. 29 विधानसभा सीटों वाले कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में इस बार कई महत्वपूर्ण समीकरण बनेंगे. आज हम आपको बताते हैं कुमाऊं का वोट समीकरण.

5-श्रीनगर के लोग कूड़े की बदबू से परेशान, अलकनंदा भी हो रही प्रदूषित, विस्थापित करने की मांग

श्रीनगर में ट्रंचिंग ग्राउंड न होने से लोग परेशान हैं. वहीं, नगर पालिका की ओर से शहर भर का कूड़ा पुराने बस अड्डे पर फेंका जा रहा है. साथ ही इसी जगह पर आए दिन कचरे में आग लगाई जा रही है. इससे स्थानीय लोगों को कचरे के जहरीले धुएं से काफी परेशानी हो रही है. साथ ही उन्हें कई बीमारियों का खतरा बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को इसकी शिकायत की है. लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसका स्थाई समाधान अभी तक नहीं निकल पाया है.

6-Election 2022: ये हैं उत्तराखंड के टॉप 5 करोड़पति उम्मीदवार, अमीर प्रत्याशियों की सूची में कांग्रेस नंबर वन

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार भी हर दल ने कई धनकुबरों पर अपना दांव खेला है. 2022 विधानसभा चुनाव में करीब 40 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं. ये करोड़पति नेता बीजेपी, कांग्रेस, आप और यूकेडी दल में भी शामिल है. ऐसे में हम आपको इस बार के चुनाव में शामिल हुए टॉप 5 करोड़पति प्रत्याशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर राष्ट्रीय पार्टी से लेकर क्षेत्रीय दलों तक ने दांव खेला है.

7-उत्तराखंड की राजनीति में सबसे ऊपर हिंदुत्ववाद, चुनावी मैदान में दिलचस्प भिड़ंत

उत्तराखंड में चुनावों के दौरान धार्मिक ध्रुवीकरण और हिंदुत्व एक बड़ा फैक्टर रहा है. देवभूमि होने के नाते यहां के चुनावों में इन धार्मिक स्थानों का काफी महत्व है. उत्तराखंड में साल 2017 चुनाव में 57 सीट पाकर बीजेपी की अगर प्रचंड जीत हुई तो उसमें इन धार्मिक स्थलों और हिंदुत्व का एजेंडा सबसे बड़ा फैक्टर रहा. ऐसे में 2022 के चुनावी परिणाम पर सबकी नजरें टिकी हैं कि इस बार जनता किस मुद्दे पर और किसे अपना नेता चुनती है.

8-एग्जिट पोल से भाजपा और कांग्रेस दोनों खुश, आप बोली- 10 मार्च को आएंगे इग्जेक्ट पोल

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम कल यानी 10 मार्च को आने वाले हैं. फिलहाल तो भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. क्योंकि राज्य में परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों ने भाजपा और कांग्रेस दोनों के चेहरे पर खुशी बिखेर दी है. लेकिन प्रदेश में तीसरा विकल्प देने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी का कहना है कि नतीजे चौंकाने वाले होंगे.

9-लालकुआं-भोजीपुरा ट्रैक पर विद्युत ट्रेन का ट्रायल, 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी

भोजीपुरा-लालकुआं रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है.पूर्वोत्तर रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान एवं मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने विद्युत ट्रैक पर ट्रेन का ट्रायल किया.लालकुआं से भोजीपुरा 65 किलोमीटर की दूरी 110 की स्पीड से 45 मिनट में ट्रेन ने तय की.

10-श्याम मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग री कैसो चटक रंग डारो...

नैनीताल में नौ दिवसीय फागोत्सव (होली महोत्सव) का रंगारंग आगाज हो गया है. फागोत्सव (होली महोत्सव) 8 से 19 मार्च तक होने जा रहा है. नैनीताल में राम सेवक सभा के द्वारा आयोजित होली महोत्सव में नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों से 20 से अधिक दल प्रतिभाग कर रहे हैं और होली के रंगों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details