उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

नैनीताल में अपने से दोगुनी उम्र की महिला के प्यार में पागल राजस्थानी युवक ने की आत्महत्या. पौड़ी में मासूम को हवस का शिकार बनाने वाले को कोर्ट ने सुनाई 6 साल की सजा. देहरादून में कॉलेज हॉस्टल के बाहर छात्रा को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, एकतरफा प्यार में की थी वारदात. कछुआ गति से चल रहा पपड़ासू-खांखरा बाईपास का निर्माण, आखिर कब पूरा होगा कार्य. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Mar 4, 2022, 1:16 PM IST

1-नैनीताल में अपने से दोगुनी उम्र की महिला के प्यार में पागल राजस्थानी युवक ने की आत्महत्या

नैनीताल में आज सुबह-सुबह एक शख्स की आत्महत्या की घटना से सनसनी फैल गई. युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की है. बताया जा रहा है कि ये युवक राजस्थान का रहने वाला था. पुलिस मौके पर जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार सौरभ पांडे नाम का युवक अपने से दोगुनी उम्र की महिला के एकतरफा प्यार में पागल था.

2-पौड़ी में मासूम को हवस का शिकार बनाने वाले को कोर्ट ने सुनाई 6 साल की सजा

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिकंद कुमार त्यागी की अदालत ने लैंसडाउन थाने के अंतर्गत दुराचार के दो साल पुराने प्रकरण में आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी पाए जाने पर 6 साल की सजा सुनाई है. यही नहीं दोषी पर 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है.

3-देहरादून में कॉलेज हॉस्टल के बाहर छात्रा को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, एकतरफा प्यार में की थी वारदात

सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी से डी-फार्मा कर रही वंशिका बंसल की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं छात्रा की हत्या से राजधानी में सनसनी फैल गई थी. पुलिस के अनुसार ये हत्या एकतरफा प्यार में की गई थी.

4-कछुआ गति से चल रहा पपड़ासू-खांखरा बाईपास का निर्माण, आखिर कब पूरा होगा कार्य

बदरीनाथ हाईवे पर सिरोहबगड़ भूस्खलन जोन लगभग चार दशक से परेशानी का सबब बना है. बीआरओ की ओर से यहां पहाड़ी से भूस्खलन रोकने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए. मगर स्थायी ट्रीटमेंट नहीं हो पाया है. साथ ही पपड़ासू-खांखरा बाईपास का निर्माण कार्य तीन वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो पाया है.

5-घूसखोर को घूंसा: सिंचाई विभाग के रिटायर्ड जेई से रिश्वत मांगने का आरोपी समीक्षा अधिकारी निलंबित

सिंचाई विभाग के रिटायर्ड जेई से रिश्वत लेने के मामले में अब शासन ने समीक्षा अधिकारी को निलंबित करने की कार्रवाई की है. दरअसल गुरुवार को विजिलेंस ने सचिवालय प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी और इसी रिपोर्ट के आधार पर सचिवालय प्रशासन ने समीक्षा अधिकारी को निलंबित किया है. रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस ने एक अनुभाग अधिकारी को भी आरोपी बनाया है, लेकिन अभी विजिलेंस की तरफ से इस मामले में कोई रिपोर्ट ना आने के कारण अनुभाग अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गई है.

6-बच्चों के मनोबल को बढ़ाएगा रूम टू रीड कार्यक्रम, बढ़ेगी निर्णय लेने की क्षमता

आने वाले समय में सरकारी स्कूलों के बच्चों की झिझक कम होगी और बच्चे बढ़े मनोबल से लबरेज नजर आएंगे. बच्चों में निर्णय लेने की क्षमता का विकास तथा तार्किकता को बढ़ाये जाने को लेकर गैर लाभकारी संगठन रूम टू रीड (पढ़ाई के लिए कमरा) संस्था कार्य करने जा रही है.

7-देहरादून की मॉडल ने युवक पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक मॉडल ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की बहन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

8-हरीश रावत ने लिया गेठी के गुटकों का स्वाद, फायदों से लोगों को कराया रूबरू

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया पर लगातार पहाड़ी उत्पादों की ब्रांडिंग करते दिखाई देते हैं. इसी कड़ी में हरीश रावत घर पर पहाड़ी गेठी के फायदे गिनाते दिखाई दिए. साथ ही उन्होंने गेठी के स्वाद का जमकर मजा लिया. पहाड़ी अंचलों में गेठी का काफी उत्पादन होता है. लेकिन बाजार न मिलने से किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाता है.

9-यूक्रेन से काशीपुर पहुंचे अहमद शम्स और उनकी बहन मरियम, परिजनों ने PM का जताया आभार

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. ऐसे में यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल निकालने के लिए भारत सरकार का प्रयास जारी है. इसी क्रम में यूक्रेन में फंसे काशीपुर निवासी अहमद शम्स और उनकी बहन मरियम गुरुवार को सकुशल घर पहुंचे. दोनों के घर पहुंचने के बाद परिजनों की चिंता कम हुई.

10-नैनीताल हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारियों का किया तबादला, ये रही लिस्ट

नैनीताल हाईकोर्ट ने जिला अदालतों के न्यायिक अधिकारियों की तबादला सूची जारी की. देहरादून में परिवार न्यायालय के प्रिंसिपल जज अनुज कुमार संगल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश टिहरी गढ़वाल, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल अनिरुद्ध भट्ट को एडीजे हरिद्वार, रितेश श्रीवास्तव को 4 वें से 5 वें एडीजे हरिद्वार, अरविंद त्रिपाठी को पब्लिक सर्विस कमीशन के लीगल एडवाइजर से एडीजे अल्मोड़ा स्थानांतरित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details