उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - ईटीवी भारत उत्तराखंड न्यूज

नैना देवी के दर्शन कर बोले धामी- पुरानी पेंशन बहाली पर हो रहा मंथन, भू कानून-पुलिस ग्रेड पे पर भी बोले. छात्राओं संग जबरन डांस करना प्रधानाचार्य को पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर बैठी जांच. 10 मार्च को सबसे पहले हरीश रावत और CM धामी का आएगा चुनाव परिणाम. पौड़ी में कीवी और सेब की खेती पर जोर, इतने पौधे लगाने का है लक्ष्य. पिथौरागढ़ में छत से गिरा पूर्व सैनिक तो 5 किमी पैदल चलकर स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा अस्पताल. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Feb 24, 2022, 12:59 PM IST

1-नैना देवी के दर्शन कर बोले धामी- पुरानी पेंशन बहाली पर हो रहा मंथन, भू कानून-पुलिस ग्रेड पे पर ये कहा

उत्तराखंड चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आएगा. उससे पहले सीएम धामी सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे हैं. धामी ने मां नैना देवी के दर्शन किए हैं. मां नैना देवी से उन्होंने भाजपा की जीत की प्रार्थना की है. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली पर गंभीरता से मंथन हो रहा है. धामी ने कहा कि सरकार बनने के 1 माह के भीतर पुलिस ग्रेड पे की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. धामी ने भू-कानून पर भी बात की.

2-छात्राओं संग जबरन डांस करना प्रधानाचार्य को पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर बैठी जांच

हरिद्वार में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक प्रधानाचार्य छात्राओं को डांस करने के लिए जबरन खींचते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मुख्य शिक्षाधिकारी ने मामले में जांच बैठा दी है.

3-क्या कहते हैं हरीश रावत और पुष्कर सिंह धामी के सितारे, जानिए किसका है राजयोग !

ज्योतिष के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरीश रावत के राजयोग में राहु बाधा बनकर खड़े हुए हैं. ऐसे में इन दोनों नेताओं को सत्ता हासिल करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा.

4-तराई पूर्वी वन प्रभाग की पिछले 10 माह में बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन में 98 लाख से ज्यादा की वसूली

तराई पूर्वी वन प्रभाग ने पिछले 10 महीनों में वन अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग ने अवैध खनन में लगे 145 छोटे-बड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के तहत ₹98 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला है.

5-Uttarakhand Election 2022: 10 मार्च को सबसे पहले हरीश रावत और CM धामी का आएगा चुनाव परिणाम

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को मतगणना होनी है. उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नैनीताल जनपद में सबसे पहले लालकुआं सीट का रिजल्ट आएगा. वहीं, उधम सिंह नगर जनपद में सबसे पहले खटीमा विधानसभा सीट का रिजल्ट आएगा.

6-काश्तकारों के लिए खुशखबरी: पौड़ी में कीवी और सेब की खेती पर जोर, इतने पौधे लगाने का है लक्ष्य

पौड़ी जिले में किसानों के लिए कीवी और सेब की खेती काफी फायदेमंद साबित होगी. महकमा इन दिनों दोनों ही फलदार पौधों के रकबे को बढ़ाने में लगा हुआ है. करीब 57 हजार पौध लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया.

7-पौड़ी: DM ने किया 10 विभागों के अफसरों को जवाब तलब, धीमी प्रगति पर लगाई फटकार

पौड़ी जिले में विकास कार्यों को लेकर बनाई गई जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित योजना तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में डीएम ने विकास कार्यों में हीलाहवाली करने तथा धनराशि कम खर्च करने वाले विभागों को जमकर फटकार लगाई. यही नहीं डीएम ने इस मामले में 10 विभागों के अधिकारियों से जवाब तलब किया है.

8-पिथौरागढ़ में छत से गिरा पूर्व सैनिक तो 5 किमी पैदल चलकर स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा अस्पताल

पिथौरागढ़ जिले का हिपा गांव आजादी के दशकों बाद भी विकास से दूर है. यहां आजतक सड़क नहीं पहुंच पाई है. सड़क न होने के कारण यहां बुधवार को छत से गिरकर घायल हुए पूर्व सैनिक राम सिंह को लकड़ी का स्ट्रेचर बनाकर 5 किलोमीटर दूर सड़क तक पहुंचाया गया. जहां से उसे इलाज के लिए पिथौरागढ़ जिला अस्पताल लाया गया.

9-हल्द्वानी के फतेहपुर में 3 महीने में 5 लोगों पर हमला कर चुका गुलदार, अफसर बोले- धैर्य रखिए

हल्द्वानी के फतेहपुर क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग परेशान हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी शिकायत की, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

10-चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर फंस गयी थी गाय, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

चमोली में बीते 3 दिनों से अलकनंदा नदी के तट पर फंसी गाय को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस के इस कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details