उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - ईटीवी भारत उत्तराखंड की ताजा खबरें

काशीपुर में उपाध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष समेत 26 नेताओं ने छोड़ी AAP, थामा कांग्रेस का 'हाथ'. विधानसभा चुनाव 2022: मतदान से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा होगी सील, ये लोग दें ध्यान. उत्तराखंड चुनाव 2022: एक महीने में बरामद हुई 4 करोड़ की ड्रग्स, 2 करोड़ की अवैध शराब भी पकड़ी. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Feb 10, 2022, 12:59 PM IST

1-काशीपुर में उपाध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष समेत 26 नेताओं ने छोड़ी AAP, थामा कांग्रेस का 'हाथ'

14 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले काशीपुर में आम आदमी पार्टी के 26 नेताओं-कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद सभी ने कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र को भारी मतों से जिताने की हुंकार भरी है.

2-विधानसभा चुनाव 2022: मतदान से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा होगी सील, ये लोग दें ध्यान

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान है. चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान दिवस को दृष्टिगत रखते हुए 11 फरवरी से 14 फरवरी तक भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह सील रहेंगी. जिसे देखते हुए नेपाली नागरिकों ने अभी से भारतीय बाजारों से जरूरी वस्तुओं की खरीददारी तेज कर दी है.

3-उत्तराखंड चुनाव 2022: एक महीने में बरामद हुई 4 करोड़ की ड्रग्स, 2 करोड़ की अवैध शराब भी पकड़ी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद है. इसी क्रम में पुलिस लगातार कार्रवाई कर अवैध शराब और कैश पकड़ रही है. 9 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 यानी बीते 1 महीने के दौरान अभी तक प्रदेश में शराब तस्करी के 1,012 मुकदमे दर्ज हुए हैं और 45,343 लीटर अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है.

4-हरीश रावत बोले- बीजेपी का दृष्टि पत्र दृष्टिबाधित रोग से ग्रसित, नकल और अक्ल में होता है अंतर

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मेनिफेस्टो को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. हरीश रावत ने बीजेपी के दृष्टि पत्र को दृष्टिबाधित रोग से ग्रसित बताया है. बीजेपी ने बुधवार को देहरादून में अपना घोषणा पत्र जारी किया था.

5-हरिद्वार की ब्रह्मपुरी बस्ती में टूटा ओवरब्रिज, जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करते हैं लोग

हरिद्वार के ब्रह्मपुरी बस्ती के ग्रामीण लंबे समय से जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं. ग्रामीण ओवरब्रिज के निर्माण की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी संबंधित अधिकारी सुध नहीं ले रहा है.

6-AAP प्रभारी ने मेनिफेस्टो को लेकर भाजपा को घेरा, कहा- कुशासन का जनता देगी जवाब

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने भाजपा के मेनिफेस्टो को लेकर हमला बोला है. उन्होंने देवस्थानम बोर्ड के बहाने भाजपा को घेरने की कोशिश की.

7-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, श्रीनगर की जनता को करेंगे संबोधित

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली हैं.

8-चुनाव 2022: हनुमान चालीसा पढ़कर होती है हरीश रावत की दिनचर्या शुरू, ऐसे मिटती है प्रचार की थकान

इन दिनों उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार चरम पर है. नेताओं की दिनचर्या प्रचार के कारण बहुत व्यस्त है. ऐसे में वो अपने रोजमर्रा के कार्यों को कैसे मैनेज कर रहे हैं, ईटीवी भारत ने इसके लिए उत्तराखंड के सबसे वरिष्ठ नेता और लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत से बात की.

9-हरिद्वार में आश्रम की पार्किंग से अवैध शराब बरामद, कद्दावर नेता के PRO पर लगे आरोप

हरिद्वार में बीती रात उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर आश्रम की पार्किंग से 35 पेटी अवैध शराब की बरामद की. जिसके बाद भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों ने आश्रम के बाहर एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

10-आज होगा सियासी घमासान, पीएम मोदी और राहुल गांधी एक साथ भरेंगे चुनावी हुंकार

विधानसभा चुनाव के मतदान से ठीक पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी श्रीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ राहुल गांधी मंगलौर और जागेश्वर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details