उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड की टॉप न्यूज

कांग्रेस ने गंगोत्री विधानसभा सीट से वर्चुअल चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया. आज दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. भाजपा की सदस्यता लेने के बाद सरिता आर्य ने गोलू देवता के दर्शन किए. उत्तराखंड में कोरोना के मामले रॉकेट की तरह बढ़ रहे. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN
टॉप टेन

By

Published : Jan 19, 2022, 12:59 PM IST

1- कांग्रेस का वर्चुअल प्रचार शुरू, हरीश रावत ने गंगोत्री विधानसभा सीट पर सजवाण के लिए मांगा समर्थन

कांग्रेस ने गंगोत्री विधानसभा सीट से वर्चुअल चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया है. बुधवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने वर्चुअल चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया. हरीश रावत ने गंगोत्री की जनता को संबोधित करते हुए विजयपाल सजवाण के समर्थन में आशीर्वाद मांगा है.

2- BJP केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक आज, जल्द जारी हो सकती है प्रत्याशियों की सूची

आज 19 जनवरी को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है. इस बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज की बैठक के बाद बीजेपी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है.

3- सरिता आर्य ने किए गोलू देवता ​के दर्शन, मांगी BJP की जीत की दुआ, कांग्रेस को बताया महिला विरोधी

भाजपा की सदस्यता लेने के बाद सरिता आर्य ने गोलू देवता के दर्शन किए हैं. उन्होंने गोलू देवता से विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की दुआ मांगी है. सरिता ने कांग्रेस को महिला विरोधी बताया.

4- प्रत्याशियों को 10 हजार से ऊपर के लेनदेन ऑनलाइन या चेक से करने होंगे, पढ़िए जरूरी निर्देश

इस बार चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों की चुनाव खर्च राशि बढ़ाकर 40 लाख रुपए कर दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने देहरादून में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें इससे जुड़े जरूरी दिशा निर्देश दिए. प्रत्याशियों को 10 हजार से ऊपर के लेनदेन ऑनलाइन या चेक से करने होंगे. इसके अलावा भी कई निर्देश जारी किए गए हैं.

5- उत्तराखंड के पर्यटन पर पड़ी कोरोना की मार, यात्री नहीं मिलने से टैक्सी संचालक बेहाल

उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर में फिर से सब कुछ अस्तव्यस्त होता नजर आ रहा है. कोरोना की सबसे ज्यादा मार पर्यटन क्षेत्र को पड़ी है. लोग उत्तराखंड में होटलों की बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं. इस कारण टैक्सी संचालकों को यात्री नहीं मिल रहे हैं. उत्तराखंड के टैक्सी संचालक सरकार से मदद मांग रहे हैं.

6- उत्तराखंड में कोरोना: लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को भूले, दून में एक दिन में 1,687 केस

उत्तराखंड में कोरोना के मामले रॉकेट की तरह बढ़ रहे हैं. अकेले मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना के 4,482 मामले सामने आए. देहरादून की बात करें तो यहां 1,687 लोग 24 घंटे में कोरोना संक्रमित पाए गए. कोरोना के बढ़ते मामलों का सबसे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही बताई जा रही है.

7- पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा ने तेज किए विरोध के स्वर, राजनीतिक दलों को दिया ऑफर

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों को अपनी एजेंडे में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा शामिल करने पर प्रदेश भर के 80 हजार कर्मयों का समर्थन देने का ऑफर दिया है.

8- गढ़वाल केंद्रीय विवि की परीक्षा: BHM की परीक्षा निरस्त होने से छात्र परेशान, विवि से की ये मांग

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीएचएम (बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट) के छात्र परीक्षा निरस्त होने से परेशान हैं. विश्वविद्यालय ने पहले परीक्षा की तिथि 21 जनवरी घोषित की थी. छात्रों ने तिथि के हिसाब से तैयारी की. अचानक परीक्षा निरस्त कर दी गई. बीएचएम के छात्रों की गढ़वाल केंद्रीय विवि से मांग है कि परीक्षा को लेकर सकारात्मक निर्णय लिया जाये.

9- देहरादून में नाम बदलकर यूनुस से अनु बना फरेबी, नौकरी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म

देहरादून में यूनुस खान नाम के एक फरेबी ने नाम बदलकर नाबालिग लड़की को नौकरी का झांसा दिया. यूनुस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद वो अपहरण करके लड़की को देह व्यापार के दलदल में फंसाने जा रहा था कि उससे पहले पकड़ लिया गया.

10- ऋषिकेश में NH विभाग के गड्ढे बन सकते हैं हादसे का कारण, पेड़ शिफ्ट करने को खोदे गए

ऋषिकेश में एनएच विभाग ने सड़क किनारे खड़े पेड़ों को हटाने के लिए उनके आस-पास बड़े-बड़े गड्ढे किए लेकिन 10 दिन बाद भी पेड़ों को शिफ्ट नहीं किया. अब गड्ढों में पानी भर गया है जिससे पेड़ गिरने की आशंका बढ़ गई है. ऋषिकेश के लोगों को बड़े हादसे का डर सता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details