उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

आचार संहिता लगने के पांचवें दिन भी नहीं हटे पोस्टर बैनर, प्रशासन को चिढ़ा रहे मुंह. Hate Speech Case: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस, 10 दिनों में मांगा जवाब. किच्छा पवन फार्म से लकड़ी तस्करों ने काट डाले पापुलर के 500 पेड़, राजस्व विभाग बेखबर. जयंती विशेष: देवभूमि को 'पूर्वजों का स्वप्न प्रदेश' कहते थे विवेकानंद, ये थी तपस्थली. पौड़ी में बारिश से किसान का घर टूटा, सरकार से मदद की गुहार. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Jan 12, 2022, 1:00 PM IST

1-आचार संहिता लगने के पांचवें दिन भी नहीं हटे पोस्टर बैनर, प्रशासन को चिढ़ा रहे मुंह

उत्तराखंड में चुनाव की घोषणा होने के बाद आदर्श आचार संहिता लगे पांचवां दिन है. इसके बावजूद राजनीतिक दल और उनसे जुड़े नेता आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. सरकारी संपत्तियों और निजी भवनों पर लगे नेताओं के होर्डिंग, पेस्टर बैनर अभी भी जिला प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहे हैं.

2-Hate Speech Case: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस, 10 दिनों में मांगा जवाब

हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले (Haridwar Dharm Sansad hate speech case) में भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा की अध्यक्षता वाली पीठ ने उत्तराखंड और दिल्ली सरकार को इस मामले में 10 दिनों में जवाब पेश करने को कहा है.

3-किच्छा पवन फार्म से लकड़ी तस्करों ने काट डाले पापुलर के 500 पेड़, राजस्व विभाग बेखबर

किच्छा पवन फार्म में पापुलर के पेड़ इन दिनों लकड़ी तस्करों के निशाने पर हैं. उधम सिंह नगर के लकड़ी तस्कर कुछ ही दिनों में पापुलर के 500 से ज्यादा पेड़ काट चुके हैं. राजस्व विभाग की जमीन पर से पापुलर के पेड़ काटने से विभाग के कर्मचारी भी शक के दायरे में हैं.

4-जयंती विशेष: देवभूमि को 'पूर्वजों का स्वप्न प्रदेश' कहते थे विवेकानंद, ये थी तपस्थली

स्वामी विवेकानंद देवभूमि को स्वप्न प्रदेश कहते थे. स्वामीजी ने कहा था- 'यह हमारे पूर्वजों के स्वप्न का प्रदेश है. भारत जननी श्री पार्वती की जन्म भूमि है. यह वह पवित्र स्थान है, जहां भारत का प्रत्येक सच्चा धर्म पिपासु व्यक्ति अपने जीवन का अंतिम काल बिताने का इच्छुक रहता है. यह वही भूमि है, जहां निवास करने की कल्पना मैं अपने बाल्यकाल से ही कर रहा हूं.' स्वामी विवेकानंद अनेक बार उत्तराखंड आए थे. विवेकानंद की जयंती पर पेश हैं देवभूमि से जुड़ी उनकी कुछ यादें.

5-विधानसभा WAR: कालाढूंगी विधानसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट, आइये जानते हैं जनता का मूड?

विधानसभा 'WAR' में आज हम कालाढूंगी विधानसभा सीट (Kaladhungi Assembly Seat ground report) की बात करेंगे. कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है. कालाढूंगी विधानसभा सीट भाजपा के लिए सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है. तो आइये जानते हैं क्या है यहां की जनता का मूड ?

6-पौड़ी में बारिश से किसान का घर टूटा, सरकार से मदद की गुहार

पौड़ी जिले में बारिश ने एक गरीब का आशियाना उजाड़ दिया है. चामी गांव के हरि प्रसाद किसान हैं. मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं. बारिश के चलते घर टूटने से परिवार बेघर हो गया है. हरि प्रसाद ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

7-Uttarakhand Assembly Election: वर्चुअल प्रचार-प्रसार में विरोधियों से एक कदम आगे बीजेपी

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर अपने दो बड़े वर्चुअल संवाद के लिए प्लेटफार्म तैयार कर रही है. जिसके माध्यम से प्रदेश कार्यालय से पार्टी के बड़े नेता अपने जिले और मंडल की इकाइयों में संवाद स्थापित करेंगे और वहां पर बूथ स्तर और फिर पन्ना प्रमुख तक बीजेपी अपने चुनावी प्रचार-प्रसार को अंजाम देगी.

8-रुड़की: भाजपा के 14 पार्षदों ने अपना सामूहिक इस्तीफा लिया वापस

मंगलवार की देर रात घंटों तक चली वार्ता के बीच डॉ.निशंक ने रुड़की निगम के घटनाक्रम पर वार्ता की. उनके द्वारा समस्या के हल को लेकर किए गए प्रयास से सभी नाराज पार्षद संतुष्ट दिखाई दिए.

9-92 साल बाद शुरू हुई चंडिका की दिवारा यात्रा, बीना में दिया भक्तों को आशीष

गत 15 अक्टूबर से दशज्यूला क्षेत्र के महड़ गांव स्थित चंडिका मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ मां चंडिका की दिवारा यात्रा शुरू हुई थी. दिवारा यात्रा दशज्यूला कांडई एवं चमोली जिले के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर बीना (लदोली) पहुंची.

10-देहव्यापार में तीन महिलाओं समेत 6 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने होटल किया सील

सुल्तानपुर के मोहम्मदपुर कुन्हारी स्थित होटल प्रिंस में देह व्यापार की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को काफी दिनों से मिल रही थी. ऐसे में पुलिस सूचना पर छापेमारी कर होटल प्रिंस से तीन महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details