उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज 1 pm

सीएम धामी पहुंचे भोले बाबा की शरण, टपकेश्वर महादेव से मांगा जीत का आशीर्वाद. हरीश रावत की प्रेस कॉन्फ्रेंस: सरकार पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, जांच की मांग. Pauri Treasury Scam: पौड़ी की ट्रेजरी में भी घोटाला, 15 लाख से ज्यादा का गबन. ऋषिकेश में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन, पांच रेस्टोरेंट बंद कराए, 11 का चालान. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Jan 10, 2022, 12:58 PM IST

1-सीएम धामी पहुंचे भोले बाबा की शरण, टपकेश्वर महादेव से मांगा जीत का आशीर्वाद

14 फरवरी को उत्तराखंड में चुनाव है. आचार संहिता लगते ही लोक लुभावना घोषणाओं के दिन चले गए हैं. सरकारी कामकाज से थोड़ा फुर्सत मिली तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों धार्मिक स्थलों में हाजिरी लगा रहे हैं. आज सीएम धामी देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर गए.

2-हरीश रावत की प्रेस कॉन्फ्रेंस: सरकार पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, जांच की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इसको लेकर हरीश रावत की देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है. हरीश रावत ने सरकार पर आबकारी समेत अनेक विभागों में आचार संहित लागू होने के बाद तबादले करने और अनियमितता का आरोप लगाया. हरीश रावत ने कहा कि अकेले शिक्षा विभाग में 600 मामले उनकी जानकारी में आए हैं जो सीधे-सीधे आचार संहिता का उल्लंघन हैं.

3-उत्तराखंड में आप लड़ेगी सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली-पानी पर चुनाव- समित टिक्कू

उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. हल्द्वानी सीट से आप प्रत्याशी समित टिक्कू ने साफ कहा है कि उत्तराखंड में आप सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली-पानी के मुद्दों पर चुनाव लडे़गी.

4-Pauri Treasury Scam: पौड़ी की ट्रेजरी में भी घोटाला, 15 लाख से ज्यादा का गबन

टिहरी के बाद पौड़ी की ट्रेजरी में घोटाला सामने आया है. कोषागार पौड़ी में सेवारत एक लेखा लिपिक की ओर से पेंशनरों के खातों से 15 लाख से अधिक की धनराशि के गबन का मामला सामने आया है. पुलिस ने लेखा लिपिक के खिलाफ सरकारी धन के गबन और दस्तावेज गायब करने के आरोप में मुकदमा दर्ज (case against treasury account clerk in pauri) कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

5-ऋषिकेश में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन, पांच रेस्टोरेंट बंद कराए, 11 का चालान

ऋषिकेश के समीप टिहरी के तपोवन क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले रेस्टोरेंट संचालक व सर्विस देने वाले लोगों के खिलाफ टिहरी पुलिस ने कार्रवाई की है. पांच रेस्टोरेंट को बंद कराया गया है. 11 रेस्टोरेंट का चालान किया गया है.

6-देहरादून के उद्योगपति सुधीर विंडलास के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, ढूंढ रही है पुलिस

देहरादून के उद्योगपति सुधीर विंडलास के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ है. मामला 20 बीघा जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने से जुड़ा है. देहरादून एसएसपी के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस सुधीर विंडलास को ढूंढ रही है.

7-कांग्रेस अध्यक्ष ने ली धन सिंह रावत की चुटकी, कहा- गणेश गोदियाल के नाम से भी मांग सकते हैं वोट

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के वायरल वीडियो पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह न हो कि धन सिंह रावत गणेश गोदियाल के नाम से वोट मांगने का काम करें. दरअसल बीते दिनों एक जनसभा को संबोधित करते हुए धन सिंह रावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से वोट मांग रहे थे.

8-DRDO कोविड अस्पताल में 12 कोरोना मरीज भर्ती, बच्चों के लिए बना विशेष वार्ड

नैनीताल जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या (Corona increased in Nainital) के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के डीआरडीओ में वर्तमान समय में 12 कोरोना मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा तीसरी लहर के मद्देनजर डीआरडीओ अस्पताल को पूरी तरह से एक्टिव किया जा रहा है, जहां बच्चों के लिए अतिरिक्त वार्ड तैयार किए गए हैं.

9-उत्तराखंड में बूस्टर डोज आज से शुरू, रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, लेकिन ये सर्टिफिकेट है जरूरी

देश भर में आज से बूस्टर डोज वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बूस्टर डोज के लाभार्थियों के लिए नए पंजीकरण की कोई आवश्यकता नहीं है. जिन लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन की दो खुराक ली हैं, वे सीधे किसी भी टीकाकरण केंद्र में अपॉइंटमेंट ले सकते हैं.

10-खटीमाः वन विभाग की टीम ने पकड़ी बेशकीमती सागौन की लकड़ी, मुकदमा दर्ज

खटीमा वन विभाग की टीम ने बेशकीमती सागौन की लकड़ी बरामद की हैं. वन विभाग ने ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की है. वन विभाग ने एक शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details