उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - CM Pushkar Singh Dhami meeting with PM Modi

चारधाम प्रोजेक्ट की दो लेन की सड़क को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी, चीन बॉर्डर तक आसानी से पहुंचेगी सेना. काशी में CM धामी ने की PM मोदी के विजन की तारीफ. हरिद्वार में ऑस्ट्रेलियन बीबीएल मैच पर सट्टा लगाते हरियाणा के चार लोग गिरफ्तार. 5वीं बार उत्तराखंड पहुंचे अरविंद केजरीवाल. पढ़े उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

UTTARAKHAND TOP TEN NEWS
UTTARAKHAND TOP TEN NEWS

By

Published : Dec 14, 2021, 1:05 PM IST

1- चारधाम प्रोजेक्ट की दो लेन की सड़क को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी, चीन बॉर्डर तक आसानी से पहुंचेगी सेना

केंद्र की मोदी और उत्तराखंड की धामी सरकार के लिए सुप्रीम कोर्ट से अच्छी खबर आई है. चारधाम परियोजना (Char Dham project) के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की हरी झंडी मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ऑल वेदर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना (all weather road) में सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की इजाजत दे दी है. इसके साथ ही डबल लेन हाइवे बनाने का रास्ता साफ हो गया है.

2- CM धामी ने की PM मोदी के विजन की तारीफ, बोले- धार्मिक स्थलों में बह रही विकास की बयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं. यहां प्रधानमंत्री ने सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया. दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के प्रशासनिक भवन में बैठक की. बैठक में शामिल होने से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे. दर्शन-पूजन के बाद पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की जमकर तारीफ की.

3- हरिद्वार में ऑस्ट्रेलियन बीबीएल मैच पर सट्टा लगाते हरियाणा के चार लोग गिरफ्तार

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग (बीबीएल) मैच को लेकर सट्टा लगाने का मामला सामने आया है. हरिद्वार शहर कोतवाली पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर बीबीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगवा रहे पानीपत के 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है.

4- 5वीं बार उत्तराखंड पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, बड़े ऐलान की उम्मीद

आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संरक्षक अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) अपने काशीपुर दौरे पर हैं. पंतनगर एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर कोई नया बड़ा ऐलान कर सकते हैं. जिस पर सबकी नजर बनी हुई है.

5- लालकुआं विधानसभा सीट से बीना जोशी ने ठोकी दावेदारी, हरीश चंद्र दुर्गापाल का क्या होगा?

आगामी विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election) नजदीक हैं. ऐसे में संभावित दावेदार अपने अपने विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी कर पार्टी हाईकमान को अपना बायोडाटा उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं कांग्रेस में संभावित दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है. वरिष्ठ नेता और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी (Congress state spokesperson Bina Joshi) ने 56 लालकुआं विधानसभा सीट (Lalkuan assembly seat) से दावेदारी पेश कर दी है. इससे लालकुआं विधानसभा सीट पर सियासत गर्मा गई है.

6- इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत, स्कूल की दीवार गिरने से घायल हुए थे दो कामगार

थाना वसंत विहार (Dehradun Police Station Vasant Vihar) क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिन एक स्कूल की दीवार (school wall collapse) गिरने से मलबे में 2 मजदूर दब गए थे. आनन-फानन में अन्य मजदूरों द्वारा दोनों घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. जिसमें से देर रात एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

7- कप्तानी पर तकरार ! विराट कोहली नहीं खेलेंगे साउथ अफ्रीका में वन-डे सीरीज, चोटिल रोहित शर्मा टेस्ट से बाहर

विराट कोहली साउथ अफ्रीका में होने वाले वन-डे सीरीज में नहीं खेलेंगे. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उन्होंने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. इससे पहले वन-डे कैप्टन रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से टेस्ट मैच सीरीज से बाहर हो गए थे. रोहित की जगह प्रियंक पांचाल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था.

8- चुनाव से ठीक पहले द्वाराहाट में चर्चा का विषय बना 'मम्मी मेरे पापा कौन' पोस्टर, जांच में जुटा प्रशासन

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र (Almora Dwarahat Assembly) इन दिनों फिर चर्चाओं में है. चर्चाओं में होने का कारण पोस्टर हैं, जिन्हें रातों-रात पूरे क्षेत्र में चिपकाया गया है. इन पोस्टरों में लिखा है, मम्मी मेरे पापा कौन? यह पोस्टर किसने लगाए और क्यों लगाए इसका पता नहीं चल पा रहा है. प्रशासन के अनुसार इसकी जांच की जा रही है.

9- 50 से नीचे आने को तैयार नहीं टमाटर, भिंडी ने भी लगाया शतक, जानें सब्जियों और फलों के ताजा रेट

बीते कुछ दिनों से सब्जियों के दाम में गिरावट देखी जा रही है, जिससे आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन कुछ सब्जियों ऐसी भी है, जिनके दाम आम आदमी की पहुंच से दूर हो गए है. भिंडी आम आदमी के बजट से बाहर हो गई है. फुटकर में भिंडी 100 रुपए किलो तक पहुंच गई है. टिंडा और लोबिया भी 70 से 80 रुपए किलो की बीच बिक रहा है. वहीं टमाटर की बात करें तो टमाटर 40 से 50 रुपए किलो मिल रहा है.

10- राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने में जुटे कांग्रेसी, बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के चेयरमैन सुमित हृदयेश(Congress Publicity Committee chairman Sumit Hridayesh) ने 16 दिसंबर को देहरादून में आयोजित रैली (Congress rally in Dehradun) को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया. साथ ही सुमित हृदयेश ने इस दौरान बीजेपी पर जोरदार हमला बोला, उन्होंने कहा कि बीजेपी से जनता का मोहभंग हो गया है. देहरादून में आयोजित रैली में बड़ी संख्या में नैनीताल उधम सिंह नगर जनपद से कार्यकर्ता पहुंचेंगे.

Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details