उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Dec 9, 2021, 1:05 PM IST

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

Bipin Rawat Cremation:आज शाम दिल्ली लाया जाएगा बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, शुक्रवार को अंतिम संस्कार. राहुल गांधी की रैली में दावेदारों के बीच होगा शक्ति प्रदर्शन, भीड़ जुटाने का मिला लक्ष्य. OLX पर बेड बेचने के नाम पर महिला ने गंवाए लाखों रुपए, ऐसे हुई ठगी का शिकार. रामनगर के गन्ना किसान परेशान, सेंटर पर 10 से 15 दिन करना पड़ रहा इंतजार. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

1-Bipin Rawat Cremation:आज शाम दिल्ली लाया जाएगा बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, शुक्रवार को अंतिम संस्कार

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर (Coonoor helicopter Crash) हादसे में बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (bipin rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों का निधन हो गया.

2-राहुल गांधी की रैली में दावेदारों के बीच होगा शक्ति प्रदर्शन, भीड़ जुटाने का मिला लक्ष्य

16 दिसंबर यानी विजय दिवस के मौके पर राहुल गांधी देहरादून के परेड ग्राउंड से जनता को संबोधित करेंगे. ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस के सामने राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने की बड़ी चुनौती है. साथ ही पीएम मोदी की जनसभा से दोगुनी भीड़ जुटाने का दावा भी कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस पदाधिकारी टिकट के दावेदारों को आलाकमान की नजर में आने के लिए ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की लक्ष्य दिया गया है.

3-OLX पर बेड बेचने के नाम पर महिला ने गंवाए लाखों रुपए, ऐसे हुई ठगी का शिकार

देहरादून की ज्योति को अपना पुराना बेड बेचना था. उन्होंने ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला. एक शख्स ने मुंहमांगे दाम पर बेड खरीदने का झांसा दिया. उस शख्स ने बड़े शातिराना अंदाज में ज्योति का अकाउंट खाली कर दिया. ईटीवी भारत अपने पाठकों को ऐसे ठगों से सचेत करता है. आप जब भी कोई सामान खरीदते या बेचते हैं, तो सबसे पहले सामने वाले की पूरी डिटेल जांच कर लें. उसके बाद ही पेमेंट जैसा कदम उठाएं.

4-रामनगर के गन्ना किसान परेशान, सेंटर पर 10 से 15 दिन करना पड़ रहा इंतजार

रामनगर के बढ़ियावाला गन्ना सेंटर में किसानों को गन्ना तौलाने के लिए 10 से 15 दिनों को इंतजार करना पड़ रहा है. जसपुर की नादेही शुगर मिल के पास गाड़ी नहीं होने के कारण गन्ना तौलने में देरी हो रही है.

5-उत्तराखंड की मिट्टी से जुड़ी थी CDS बिपिन रावत की जड़ें, थाती-माटी से था खास लगाव

कुन्नूर में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश (Army helicopter crashes in Coonoor) में CDS बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) की मौत हो गई है. CDS बिपिन रावत की मौत के बाद से ही देशभर में शोक की लहर है. हर कोई CDS बिपिन रावत को अपनी-अपनी तरह से याद कर रहा है. बिपिन रावत की जड़ें अपने गांव की मिट्टी से जुड़ी थी. उन्हें अपनी थाती-माटी से विशेष लगाव था.

6-बिपिन रावत देहरादून में बना रहे थे सपनों का आशियाना, एक हफ्ते पहले हुआ था भूमि पूजन

हेलिकॉप्टर क्रैश होने से सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद से पूरे देश में शोक की लहर है. वहीं, उनके देहरादून में निर्माणाधीन आशियाने में कार्य करने वाले मजदूर और कॉलोनी वासी भी स्तब्ध हैं. एक हफ्ते पहले ही सीडीएस बिपिन रावत के आशियाने का भूमि पूजन हुआ था.

7-टिहरी के युवक की दुबई में मौत, परिवार में मचा कोहराम

टिहरी निवासी भगवान सिंह की दुबई में मौत हो गई. जिसके बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, दुबई में भगवान सिंह का कोई परिचित नहीं है. जिसके कारण परिवार को पता नहीं कि भगवान सिंह का शव कब और कैसे घर पहुंचेगा?

8-CDS बिपिन रावत ने युवाओं को दिया था गुरु मंत्र, 'असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो तुम'

गढ़वाल केंद्रीय विवि के नौवें दीक्षांत समारोह में सीडीएस बिपिन रावत ने युवाओं को एक खास संदेश दिया था.

9-रामनगर में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने की कोशिश, कराया कब्जा मुक्त

रामनगर पतरामपुर रेंज के गांव गणेशपुर में जंगल किनारे एक व्यक्ति ने वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जमीन को कब्जा मुक्त कराया.

10-CDS बिपिन रावत के ननिहाल में पसरा मातम, पहाड़ में बसने का किया था वादा

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत के निधन की खबर सुनते ही उत्तराखंड में शोक व्याप्त है. उनके ननिताल थाती गांव उत्तरकाशी में मातम पसरा हुआ है. बिपिन रावत दो साल पहले थाती गांव आए थे, तब उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया था कि रिटायरमेंट के बाद वे पहाड़ में आकर बसेंगे और अपनी सरकारों के साथ मिलकर पहाड़ की उच्च शिक्षा पर कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details