उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह खुली, बनबसा बॉर्डर से 18 महीने बाद होगी वाहनों की आवाजाही. प्रह्लाद जोशी आज से करेंगे चुनाव प्रबंधन समितियों की समीक्षा, घोषणा पत्र समिति की हुई बैठक. सोना-चांदी खरीदने का शानदार मौका, जानिए क्या है गोल्ड का रेट. देहरादून रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म एंट्री टिकट के रेट हुए कम, देना होगा पूर्व निर्धारित शुल्क. 67 साल बाद समाल्टा के नवनिर्मित मंदिर में विराजमान हुए चालदा महासू देवता. दुनिया का अनोखा कुत्ता, जिराफ जैसी है जिसकी गर्दन. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Nov 24, 2021, 1:02 PM IST

1-भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह खुली, बनबसा बॉर्डर से 18 महीने बाद होगी वाहनों की आवाजाही

बनबसा व्यापार मंडल (banbasa vyapar mandal) के आग्रह नेपाल प्रशासन 18 महीने बाद भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह खोल दी है. वहीं, बनबसा बॉर्डर से वाहनों की आवाजाही हो सकती है.

2-प्रह्लाद जोशी आज से करेंगे चुनाव प्रबंधन समितियों की समीक्षा, घोषणा पत्र समिति की हुई बैठक

बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे चुनाव प्रबंधन समितियों की समीक्षा करेंगे. उधर, देहरादून में बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई.

3-सोना-चांदी खरीदने का शानदार मौका, जानिए क्या है गोल्ड का रेट

आज यानी 24 नवंबर को सोना-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट आई है. ऐसे में यह सोना-चांदी (Gold Silver Price) खरीदने का सबसे मुफीद समय है.

4-देहरादून रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म एंट्री टिकट के रेट हुए कम, देना होगा पूर्व निर्धारित शुल्क

कोरोनाकाल में देहरादून रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एंट्री टिकट (platform entry ticket) के दाम में इजाफा हो गया था. वहीं, कोरोना के मामले कम होने के बाद अब पूर्व निर्धारित शुल्क कर दिया गया है. जिससे लोगों को अब अतिरिक्त धनराशि नहीं देनी होगी.

5-67 साल बाद समाल्टा के नवनिर्मित मंदिर में विराजमान हुए चालदा महासू देवता

जौनसार बावर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक के निवासियों के आराध्य देव चालदा महासू देवता 67 साल समाल्टा के नवनिर्मित मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ विराजमान हो गए.

6-महिला ने ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

रामनगर में पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट (harassment case registered) मामले में पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता ने पति पर जान से मारने की धमकी देकर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है.

7-वन विभाग के कर्मचारियों का द्विवर्षीय प्रांतीय अधिवेशन, हर्षवर्धन बने वन बीट अधिकारी संघ के अध्यक्ष

उत्तराखंड वन विभाग अधिकारी, वन आरक्षी संघ का द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन मंगलवार को रामनगर में हुआ. अधिवेशन में संघ पदाधिकारियों ने चार सूत्रीय मांग पत्र वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त को सौंपा. इस दौरान हर्षवर्धन गड़िया वन बीट अधिकारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष बनाएं गए.

8-दुनिया का अनोखा कुत्ता, जिराफ जैसी है जिसकी गर्दन

दुनिया में कई अजीबोगरीब जानवर हैं, जिनके बारे में लोग कम जानते हैं. सभी अपनी बनावट और विशेषता के कारण विचित्र होते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसे कुत्ते की चर्चा हो रही है जो दूसरे कुत्तों ने बिल्कुल ही अलग है. क्या है खासियत पढ़िए पूरी ख़बर.

9-मांगों पर गौर न होने से खफा नर्सिंग एसोसिएशन, स्वास्थ्य मंत्री को दिखाएंगी 'ताकत'

उत्तराखंड नर्सिंग संघ लंबे समय से मांगों पर गौर न किए जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के आवास का घेराव कर नाराजगी जाहिर करेगा. नर्सिंग संघ के वेतन विसंगति और प्रमोशन के मामले प्रमुख हैं, जो लंबे समय से लंबित चल रहे हैं.

10-चंडिका घाट में बीते डेढ़ दशक से नहीं बना मोटरपुल, हजारों की आबादी प्रभावित

चंडिका घाट (Chandika ghat) में बीते डेढ़ दशकों से पुल का निर्माण नहीं हो पाया है. इस कारण चार विकासखंडों की हजारों की आबादी प्रभावित हो रही है. स्थानीय लोग लंबे समय से रामगंगा नदी पर मोटरपुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details