उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले सीएम धामी, बैठक में 21 साल पुराने मसले हल होने की उम्मीद. श्रीयंत्र टापू के पास अलकनंदा नदी में गिरा वाहन, एक गंभीर घायल, दूसरा लापता. खेत में लावारिश मिले नवजात का प्रियांश रखा गया नाम, परवरिश के लिए आगे आए लोग. लापता ढाई साल के बच्चे को पुलिस ने नजीबाबाद से किया बरामद, नाबालिग सहित दो को लिया हिरासत में. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Nov 18, 2021, 1:01 PM IST

1-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले सीएम धामी, बैठक में 21 साल पुराने मसले हल होने की उम्मीद

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच पिछले 21 सालों से परिसंपत्ति विवाद लटका हुआ है, तकरीबन 20 हजार करोड़ की संपत्ति उत्तर प्रदेश के अधीन हैं. इसको लेकर दोनों प्रदेशों के बीच मुख्यमंत्री स्तर की वार्ता आज हो रही है.

2-...तो क्या अवैध है CPU? आरटीआई के तहत मिली चौंकाने वाली जानकारी

आरटीआई एक्टिविस्ट अधिवक्ता विकेश नेगी ने दावा किया है कि उन्होंने सूचना के अधिकार से जो जानकारी पुलिस मुख्यालय से मांगी थी, उसमें यह बताया गया है कि सीपीयू गठन को लेकर अब तक कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ है. जिसको लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है.

3-श्रीयंत्र टापू के पास अलकनंदा नदी में गिरा वाहन, एक गंभीर घायल, दूसरा लापता

श्रीनगर श्रीयंत्र टापू के पास एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी. हादसे में एक युवक घायल हो गया, जबकि दूसरा अभी तक लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है.

4-कमलेश्वर मंदिर में 147 नि:संतान दंपत्तियों ने किया खड़ा दीया पूजन, ये है मान्यता

कमलेश्वर महादेव मंदिर (Kamleshwar Mahadev Temple) में 185 दंपतियों ने खड़ा दीया अनुष्ठान (Khada Diya Ritual) के लिए पंजीकरण करवाया था, लेकिन 147 दंपतियों ने खड़ा दीया अनुष्ठान में हिस्सा लिया.

5-खेत में लावारिश मिले नवजात का प्रियांश रखा गया नाम, परवरिश के लिए आगे आए लोग

बीते दिन काशीपुर के ढकिया गुलाबो में एक नवजात खेत में पड़ा मिला था, जिसका नाम जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य द्वारा प्रियांश रखा है. वहीं नवजात की परवरिश के लिए 50 से अधिक परिवार अब तक सरकारी अस्पताल पहुंचे हैं.

6-तलाकशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसाकर किया शारीरिक शोषण, बच्चा होने के बाद शादी से किया इनकार

हल्द्वानी के मुखानी थाने में तलाकशुदा महिला ने एक युवक पर शरीरिक शोषण का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

7-पुरानी खामियों से पेयजल विभाग ने लिया सबक, अब 'हर घर नल, हर घर जल' योजना की होगी मॉनिटरिंग

राज्य में 'हर घर नल, हर घर जल' योजना के तहत पेयजल व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि इस योजना के पूरा होने से पहले ही इसमें तमाम गड़बड़ियां सामने आ चुकी हैं.

8-लापता ढाई साल के बच्चे को पुलिस ने नजीबाबाद से किया बरामद, नाबालिग सहित दो को लिया हिरासत में

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत केमू बस अड्डे के पास घर के पास से लापता मासूम को पुलिस ने तलाश कर लिया है. पुलिस ने पूरे मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

9-लखनऊ विवि पहुंचे CM धामी, यहीं से सीखा राजनीति का ककहरा, सुनाए चाची के पकौड़े और पप्पू ढाबे के किस्से

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने छात्र दिनों में बिताये गए अपने जीवन के पलों को याद किया. सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने राजनीति का क, ख, ग लखनऊ विवि से ही सीखा है. 1994 में सीएम धामी ने यहां से बीए की पढ़ाई की.

10-180 साल की हुई सरोवर नगरी, अठखेलियां करती लहरें मिटा देती हैं थकान

हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी नैनीताल पहुंचते हैं. नैनीताल से पर्यटक हिमालय और नैनीताल झील का दीदार कर सकते हैं. सैलानी लौटते वक्त यहां की खूबसूरत यादों को अपने जहन में कैद कर ले जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details