उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड की बड़ी खबरें

दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे जेपी नड्डा, CM धामी और केंद्रीय मंत्री भट्ट ने किया स्वागत. अस्तित्‍व में आया देश का पहला घास संरक्षण क्षेत्र, भू-कटाव रोकने के साथ ये होगा फायदा. हाईवे जाम करने और एंबुलेंस में तोड़फोड़ का मामला, पुलिस ने 75 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. बूथों से गायब BLO, डीएम ने नवंबर माह का मानदेय रोकने के दिए आदेश. मंत्री धन सिंह रावत ने किया स्टेडियम का निरीक्षण, महिलाओं को घस्यारी किट भी बांटी. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Nov 15, 2021, 1:04 PM IST

1-दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे जेपी नड्डा, CM धामी और केंद्रीय मंत्री भट्ट ने किया स्वागत

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 और 16 नवंबर के दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने उनका स्वागत किया.

2-अस्तित्‍व में आया देश का पहला घास संरक्षण क्षेत्र, भू-कटाव रोकने के साथ ये होगा फायदा

वनस्पतियों के संरक्षण में एक और कदम बढ़ाते हुए अनुसंधान केंद्र ने अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में एक घास संरक्षण केंद्र स्थापित किया है, जो देश का पहला घास संरक्षण केंद्र है, जहां घास की 90 प्रजातियां को संरक्षि‍त किया गया है.

3-हाईवे जाम करने और एंबुलेंस में तोड़फोड़ का मामला, पुलिस ने 75 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

रुड़की में हाईवे जाम करने और एंबुलेंस में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने 75 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें से 24 नामजद है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

4-बूथों से गायब BLO, डीएम ने नवंबर माह का मानदेय रोकने के दिए आदेश

डीएम की ओर से बूथों के निरीक्षण के दौरान जिन चार बूथों पर आंगनबाड़ी वर्कर्स और बीएलओ के अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की गई है. चारों कर्मचारियों का नवंबर महीने का मानदेय रोकने का आदेश जारी कर दिया गया.

5-मंत्री धन सिंह रावत ने किया स्टेडियम का निरीक्षण, महिलाओं को घस्यारी किट भी बांटी

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर के श्रीकोट में बन रहे स्टेडियम का निरीक्षण किया. यही पर उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना राशन कीट और घस्यारी कीट भी लाभार्थियों को दी.

6-नैनीताल: सड़क किनारे खड़े वाहनों में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

नैनीताल के फांसी गधेरा क्षेत्र में सोमवार तड़के सड़क किनारे खड़ी बाइकों में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

7-पुल निर्माण की मांग को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली, 'पुल नहीं तो वोट नहीं' के लगाए नारे

कोटद्वार के दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत जुवा, भैड़गांव, बोरगांव, बंगला आदि गांवों के ग्रामीणों का लंगूरगाड नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर धरना जारी है. ग्रामीणों के समर्थन में स्कूली बच्चे भी उतर आए है. ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

8-हरीश रावत में चुनाव लड़ने का नैतिक साहस नहीं हैं, मैदान में उतरने डर रहे है हरदा, अजय भट्ट का तंज

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के पास आते ही राजनेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है. कोई भी नेता एक दूसरे पर तंज कसने से नहीं रुक रहा है. हल्द्वानी में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने हरीश रावत के दावों पर चुटकी ली है और उन्हें नसीहत भी दी है.

9-कांग्रेस ने दी अवैध खनन बंद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी, मंत्री यतीश्वरानंद को बताया खनन वाला बाबा

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में विपक्षी पार्टियां सरकार की कमियों को तलाश कर मुद्दे बना रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने हरिद्वार गंगा की सहायक नदियों में हो रहे अवैध खनन को लेकर हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद और सीएम पुष्कर सिंह धामी पर अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

10-MLA के गनर पर व्यापारी ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस को दी तहरीर

हरिद्वार के व्यापारी ने लक्सर विधायक संजय गुप्ता के गनर पर अभद्रता का आरोप लगाया है. व्यापारी ने पुलिस को गनर के खिलाफ तहरीर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details