उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - 1 बजे की न्यूज

विकास-वैक्सीनेशन के लिए PM ने थपथपाई CM धामी की पीठ, बोले- होम स्टे से बढ़ा आत्मविश्वास. PM का भाषण: 3 बार 'जय बाबा केदार' के जयघोष से शुरुआत, बोले- समय के दायरे से नहीं डरता भारत. कांग्रेस का शिवालयों में जलाभिषेक अभियान शुरू, हरदा महंगाई के विरोध में रखेंगे मौन व्रत. गंगोत्री धाम के कपाट बंद, अब 6 माह मुखबा में होंगे मां गंगा के दर्शन. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Nov 5, 2021, 1:04 PM IST

1-विकास-वैक्सीनेशन के लिए PM ने थपथपाई CM धामी की पीठ, बोले- होम स्टे से बढ़ा आत्मविश्वास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ से अपने भाषण में उत्तराखंड और यहां के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की. प्रधानमंत्री केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों और कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य से खुश दिखे. पीएम ने चारधाम के तीर्थ-पुरोहितों के मार्गदर्शन के लिए भी तारीफ की. प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि मैं पहाड़ को निराश करने वाली एक कहावत को भी बदल रहा हूं.

2-PM का भाषण: 3 बार 'जय बाबा केदार' के जयघोष से शुरुआत, बोले- समय के दायरे से नहीं डरता भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने आज केदारनाथ धाम में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया था. उनका भाषण भी शुरुआत से ही शंकराचार्य के इर्द-गिर्द रहा. शंकराचार्य के परिप्रेक्ष्य में पीएम ने सनातन धर्म के अनेक पड़ाव, अनेक विशेषताएं और खूबियां तमाम उदाहरणों से बताईं. पीएम ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की सराहना करते हुए युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई तो केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों के मार्गदर्शन का भी उल्लेख किया. पीएम ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण की याद भी दिलाई.

3-कांग्रेस का शिवालयों में जलाभिषेक अभियान शुरू, हरदा महंगाई के विरोध में रखेंगे मौन व्रत

आज कांग्रेस सभी जिलों में 12-12 शिवालयों में जलाभिषेक कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत अपने आवास पर महंगाई के खिलाफ उपवास पर बैठेंगे.

4-केदारनाथ में PM: आधा घंटा मंदिर में रहे, 15 मिनट की पूजा, विश्व कल्याण की कामना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ पहुंचे. पीएम के केदारनाथ पहुंचने के बाद पूरे देश की नजरें यहां लगी रहीं. प्रधानमंत्री ने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की तो आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी किया. पीएम ने भगवान केदार से विश्व कल्याण की कामना की. पीएम ने केदारनाथ धाम में विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. आइए आपको बताते हैं प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे की एक-एक मिनट की गतिविधियां.

5-गंगोत्री धाम के कपाट बंद, अब 6 माह मुखबा में होंगे मां गंगा के दर्शन

नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद 18 सितंबर से शुरू हुई चारधाम यात्रा संपन्न अब समापन की ओर है. आज गंगोत्री धाम के कपाट 11 बजकर 45 मिनट पर विधिविधान से 6 महीने के लिए बंद हो गए हैं.

6-चारधाम: दिवाली पर 6000 से ज्यादा यात्रियों ने किए दर्शन, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 4.5 लाख पार

4 नवंबर को यानी दीपावली के दिन 6 हजार 289 तीर्थ यात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए हैं. चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो चुके हैं. चारों धामों में साढ़े चार लाख से ज्यादा तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं.

7-PM मोदी बोले- भविष्य में कार से होगी केदारनाथ यात्रा, रोपवे से पहुंचेंगे हेमकुंड साहिब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ से अपने भाषण में कहा कि आने वाले दिनों में श्रद्धालु कार से केदारनाथ आएंगे. इस पर काम चल रहा है. पीएम ने कहा कि हेमकुंड साहिब की यात्रा रोपवे के सहारे आसान बनाई जाएगी. उत्तराखंड में ये दोनों यात्राएं सबसे दुर्गम हैं. केदारनाथ जाने के लिए करीब 17 किलोमीटर पैदल चढ़ाई चढ़नी पड़ती है तो हेमकुंड साहिब के लिए 15 से 19 किलोमीटर पैदल यात्रा करनी पड़ती है.

8-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की वॉल पेंटिंग, बनाया चुनाव चिन्ह

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल पार्टी का प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं. भाजपा भी पार्टी प्रचार के लिए 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान को पूरे प्रदेश में चला रही है. इस अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता वॉल पेंटिंग कर पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में इस अभियान के तहत सीएम धामी ने भी वॉल पेंटिंग की.

9-यशपाल आर्य के सहारे कांग्रेस करेगी विजय शंखनाद का आगाज

कांग्रेस स्वागत कार्यक्रम के तहत एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश में है. पूर्व मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य की स्वागत कार्यक्रम के जरिए प्रदेश कांग्रेस 10 नवंबर को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है.

10-हल्द्वानी में दुकान और गन्ने के खेत में लगी आग, लाखों के नुकसान का अनुमान

दीपावली की रात हल्द्वानी में एक दुकान में आग लग गई. वहीं आग लगने के कारण तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी के लामाचौड़ क्षेत्र में भी एक काश्तकार के गन्ने के खेत में आग लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details